सभी सेवा केंद्रों में 5 नई सेवाओं को किया गया शामिल: अपनीत रियात

जिले के सभी सेवा केंद्रों में स्थानीय निकाय से संबंधित 5 नई सेवाओं को किया गया शामिल: अपनीत रियात
– डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि सेवा केंद्रों से स्थानीय निकाय से संबंधित सेवाओं के लिए किया जा सकता है आवेदन
होशियारपुर, 11 नवंबर:
डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि जिले के सभी सेवा केंद्रों मेें स्थानीय निकाय विभाग से संबंधित 5 नई सेवाओं को शामिल किया गया है और अब आवेदक अपने नजदीकी सेवा केंद्र में इन सेवाओं के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
डायरेक्टर गर्वनेंस रिफार्मस गिरीश दयालन की मंजूरी के बाद स्थानीय निकाय विभाग से संबंधित 5 नई सेवाओं को ई-सेवा से जोड़ गया है। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि नई सेवाओं में शहरों व कस्बों की नगर कौंसिलों में जल सप्लाई या सीवरेज कनेक्शन की मंजूरी, कार्पोरेशन शहरों में जल सप्लाई या सीवरेज कनेक्शन की मंजूरी, आनलाइन फायर एन.ओ.सी अप्लाई करना, पानी के बिल का टाइटल बदलना, सीवरेज बिल का टाइटल बदलना शामिल है। उन्होंने बताया कि इन सेवाओं के लिए आवेदक नजदीकी सेवा केंद्रों में अप्लाई कर सकते हैं।

Related posts

Leave a Reply