समाज को अगर बदलना है तो शुरुआत खुद से करनी होगी – श्री विजय सांपला

 

होशियारपुर (SATWINDER SINGH) : समाज को अगर बदलना है तो शुरुआत खुद से करनी होगी और अपने बच्चों को हमें इस कद्र तैयार करना चाहिए कि वो अपने बेहतर भविष्य के लिए किसी को भी प्रश्न कर सकें। उपरोक्त शब्द केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री विजय सांपला ने गांव बाडिय़ा कलां के सरकारी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में आयोजित समारोह में विधार्थियों को संबोधित करते हुए कहे।

सांपला ने कहा कि जब इस स्कूल से हम ऐसे नागरिक बनाकर समाज में भेजेंगे, जो हर बात पर पहरा देगें तो कोई नेता या राजनीतिक पार्टी झूठे वायदे कर इन्हे गुमराह नही कर सकेंगे। सांपला ने कहा कि समाज में हमेशा उन लोगों की कद्र हुई है, जिन्होने पैसे को नहीं बल्कि समाजहित को ध्यान में रखते हुए कार्य किया है। उन्होने यूनाईटिड पाईपस एण्ड पेवरस, जिन्होने स्कूल में पांच बाथरुम बनाकर दिए, की प्रंशसा करते हुए कहा कि इन जैसे लोगों की बजह से आज भी इंसानियत जिंदा है। उन्होने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल मिले, इसके लिए हम सभी को प्रयास करने होगें।

इस मौके पर पंजाब यूथ डेवेल्पमैंट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड, संजीव पंचनंगला, यूनाईटिड पाईपस एण्ड पेवरस के प्रेम सिंह सहोता, मनजीत सिंह , स्कूल के प्रिंसीपल रनजीत सिंह, वाईस प्रिसीपल हरविन्द्र कौर, निंरजन सिंह, सुखबीर सिंह, सरपंच अंजु हंस, अवतार सिंह, लखवीर कौर, जसवीर कौर, महिन्द्र सिंह, पंडित रविदत्त,दर्शन सिंह, सरपंच भूनो, गुरदीप सिंह सरपंच बुढबाडी, चैंचल वर्मा, तरसेम सिंह सहोता, दर्शन राम ढांडा, सुखविन्द्र कौर पंच, स्कूल का स्टाफ व अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply