सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबाला के चार कैडिट नेशनल कैंप के लिए हुए रवाना

>
> गढदीवाला : (योगेश गुप्ता ) कमांडिंग ऑफिसर 12 पंजाब बटालियन एनसीसी  होशियारपुर कर्नल संदीप कुमार के कुशल मार्गदर्शन में, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबाला जट्टां के चार एनसीसी कैडिट गुरमिंदर सिंह, मनप्रीत सिंह, संदीप सिंह और विनोद कुमार का चुनाव ऑल इंडिया ट्रैकिंग कैंप में हुआ है। जो कि 4 दिसंबर से 13 दिसंबर तक नर्मदा, गुजरात  में लगाया जा रहा है।

 

12 पंजाब बटालियन एन सी सी होशियारपुर के सूबेदार मेजर बलविंदर सिंह द्वारा इन कैडिटों को कल कैंप के लिए रवाना किया। इस सबंधी जानकारी देते हुए एन सी सी अफसर डाॅ कुलदीप सिंह मन्हास ने बताया कि ऐसे एनसीसी के राष्ट्रीय स्तरीय शिविरों में भाग लेने से कैडेटों के आत्मविश्वास बढौतरी होती है।इस मौके स्कूल प्रिंसिपल जतिंदर सिंह द्वारा स्कूल की इस प्राप्ति पर विद्यार्थियों की सख्त मेहनत तथा डाॅ कुलदीप मन्हास को योग अध्यक्षता का नतीजा है।
>

Related posts

Leave a Reply