सरकारी हाई स्कूल दारापुर धर्मकोट में ऐंटी ड्रग्स पर भाषण मुकाबले करवाए 

गढ़दीवाला 1 सितंबर (ईशु गुप्ता) :सरकारी हाई स्कूल दारापुर धर्मकोट में ऐंटी ड्रग्स पर भाषण मुकाबले करवाए गए। इस मौके स्कूल के विभिन्न विद्यार्थियों ने नशों के विरूद्ध विभिन्न विचार पेश करते हुए कहा कि हमें विभिन्न प्रकार के नशों से दूर रहकर एक अच्छे समाज की नींव रखनी चाहिए ताकि भविष्य में एक बढीया मुकाम हासिल कर सकें।

इस मौके करवाए गए मुकाबलों में दसवीं कक्षा की मनदीप कौर ने पहला, दसवीं कक्षा के गुरप्रीत सिंह ने दूसरा तथा नौंवी कक्षा की प्रिति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इस मौके स्कूल के मुख्यध्यापक अशोक कुमार ने विजेता विद्यार्थियों को इनाम वितरित किए। इस मौके बी एम संदीप कुमार, पी टी आई सुखपाल सिंह, इंद्रजीत सिंह, मैडम रिंपल, मनदीप कौर, अनु बाला सहित समूह स्कूल स्टाफ व स्कूल विद्यार्थी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply