साहिल कल्याण ने जिला स्तरीय बाकसिंग मुकाबले में जीता गोल्ड मैडल

होशियारपुर (शाम शर्मा): आज जिला स्तरीय बाकसिंग अंडर 17 व अंडर 19 इंडोर स्टेडियम में करवाया गया। एस.बी.ऐ.सी. स्कूल बजवाडा के खिलाडी साहिल कल्याण का मुकाबला डी.ऐ.वी. स्कूल होशियारपुर के खिलाडी इन्द्रजीत के साथ खेला गया । यह मुकाबला बड़ा ही रोमांचक था।
इस मुकाबले में साहिल कल्याण ने इन्द्रजीत को हराकर अपना गोल्ड हासिल किया। जिला स्तरीय बाकसिंग मुकाबले में साहिल कल्याण ने गोल्ड मैडल हासिल करके एस.बी.ऐ.सी. स्कूल का ही बल्कि पूरे होशियारपुर का भी नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगता में अलग अलग  खिलाडियों ने हिस्सा लिया जिसमें 100 लगभग  से ज्यादा खिलाडिय़ों ने अपनी कला के जौहर दिखाए।
इस मौके पर इंचार्च अनुज वासुदेवा ने कहा कि गर्व की बात है कि आने वाले इंटरनैशनल बाकसिंग मुकाबले में ही हिस्सा ले और आपनी मेहनत से दिन दुगनी रात चौगनी करके अपनी सफलता हासिल करे । इस मौके पर सुरजीत ,सिंह, कोच हरजंग सिंह,कोच अनुज वासुदेवा, कोच कन्हैया लाल,जसविन्दर सिंह भी उपस्थित थे।  सभी उपस्थितगण ने इस रोचक मुकाबले के  विजेता  कोच हरजंग सिंह तथा इंचार्ज अनुज वासुदेवा को बधाई दी।

Related posts

Leave a Reply