LATEST NEWS: चोरों का आतंक : सिविल अस्पताल रोड पर एक साथ 3 दुकानों को चोरों ने बनाया निशाना

सिविल अस्पताल रोड नजदीक कच्चे क्वाटर रोड पर एक साथ 3 दुकानों को चोरों ने बनाया निशाना
 
होशियारपुर ( वर्मा ):– चोरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। आये दिन चोर अपनी वारदात की अंजाम देकर निकल जाते है। देर रात होशियारपुर सिविल अस्पताल रोड कच्चे क्वाटर पर चोरों द्वारा 3 बैटरी इनवर्टर की दुकानों को निशाना बनाया गया। धीमान ऑटो वर्क से चोर 8 बैटरी नई 6 इन्वर्टर, व बाकी स्क्रैप ले गए। इसी तरह तरसेम ऑटो इलेक्ट्रॉनिक को निशाना बनाते हुए वहाँ से चोर इन्वर्टर बैटरी सहित स्क्रैप साथ ले गए। इसी तरह मोहन इलेक्ट्रॉनिक जालन्धर रोड पर स्थित बैटरी इनवर्टर की दुकान से नई बैटरी व ग्राहकों की चार्ज करने आई बैटरी ले फरार हो गए। धीमान ऑटो वर्क के ऑनर दलजीत सिंह ने बताया कि उन्हें सुबह 5 बजे चौंकि दार का फोन आने पर पता चला।
तरसेम ऑटो इलेक्ट्रॉनिक के ऑनर जजु ने बताया कि उन्हें जब धीमान ऑटो इलेक्ट्रॉनिक पर चोरी की सूचना मिली तभी वह दौड़े चले आये। जब वापिस जाते वक्त अपनी दुकान की तरफ ध्यान दिया तो देखा कि चोरों ने उनकी दुकान का शटर खोल अंदर से भी नए पुराने बैटरी, इन्वर्टर साथ ले गए। 
 
मोहन ऑटो इलेक्ट्रॉनिक से भी चोर नए पुराने बैटरी सहित अन्य सामान चोरी कर साथ ले गए
 
इसी तरह मोहन लाल एन्ड संस् की दुकान के ऑनर ब्रिज मोहन ने बताया कि आज सुबह मुझे 6 बजे फोन आया था व चोर अंदर से बैटरी इन्वर्टर चोरी कर ले गए। इससे पहले भी सन 2017 में भी उनकी दुकान को निशाना बनाया गया था। मौके पर सूचना मिलते ही थाना मॉडल टाउन से एस एच ओ करनैल सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ पहुंचे व मौके का जायजा लिया।
होशियारपुर सोशल मीडिया ने जब मौके पर जा कर देखा तो देखने पर एसा प्रतीत हो रहा था जैसे धीमान ऑटो वर्क के शटर को चोरों ने पहले गाड़ी की मदद से टोह कर खींचने की कोशिश की व बाद में जैक की मदद से ऊपर उठाया हो।

Related posts

Leave a Reply