सीमा सुरक्षा बल के सहायक प्रशिक्षण केन्द्र खड्का कैम्प में ”रक्षा बंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

होशियारपुर
 सीमा सुरक्षा बल के सहायक प्रशिक्षण केन्द्र खड्का कैम्प में ”रक्षा बंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमे श्री अभिनाश राय खन्ना, पूर्व राज्यसभा सासंद एवं उपाध्यक्ष भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, होशियारपुर द्वारा अपनी टीम और महिलाओं तथा बच्चियों के साथ भाग लिया गया।

 

इस अवसर पर श्री आजाद सिंह मलिक, महानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल, सहायक प्रशिक्षण केन्द्र खड्का और अधिकारियों की टीम ने श्री अभिनाश राय खन्ना एवं उनकी टीम का स्वागत किया।


कार्यक्रम के दौरान श्री अभिनाश राय खन्ना को महिला नव आरक्षकों के द्वारा रक्षा सूत्र बांधा गया एवं उनकी टीम में शामिल महिलाओं तथा बच्चियों ने सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों, अधिनस्थ अधिकारियों, जवानों व प्रशिक्षणार्थियों की कलाई पर राखियाँ बांधी और बदले में जवानों ने उन्हें उनकी रक्षा का आश्वासन दिया।


श्री आजाद सिंह मलिक, महानिरीक्षक ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि देश वासियों का यह प्यार हमें और अधिक निष्ठावान बनाता हैं । इस कार्यक्रम में सीमा सुरक्षा बल सहायक प्रशिक्षण केन्द्र खड्का कैम्प के अधिकारियों, अधिनस्थ अधिकारियों, जवानों एवं प्रशिक्षणार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

Related posts

Leave a Reply