सुजानपुर : इंजीनियर विनय कुमार बने लायंस क्लब सुजानपुर हरमन के अध्यक्ष, सुरेंद्र शर्मा बने उपाध्यक्ष

इंजीनियर विनय कुमार बने लायंस क्लब सुजानपुर हरमन के अध्यक्ष, सुरेंद्र शर्मा बने उपाध्यक्ष
सुजानपुर 7 जून( Rajinder Singh Rajan, Avinash)
लायंस क्लब सुजानपुर हरमन की बैठक प्रधान भारत भूषण महाजन की अध्यक्षता में हुई इस मौके पर वर्ष 2021- 22 के लिए नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया जिसमें सर्वसम्मति से इंजीनियर विनय कुमार को प्रधान तथा सुरेंद्र शर्मा को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष  इंजीनियर विनय कुमार तथा उपाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा को फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया गया इस अवसर पर नवनियक्त अध्यक्ष इंजीनियर विनय कुमार ने कहा कि
क्लब की ओर से उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है वे उसे पूरी कर्तव्य निष्ठा से निर्वहन करेंगे  तथा क्लब कीीी ओर से समाज सेवा के जो भी प्रोजेक्ट चलाए जा रहे हैं उन्हें आगेे बढ़ाया जाएगा इस अवसर पर भारत भूषण महाजन, चार्टर्ड प्रेसिडट सुरेश महाजन राजू ,इंजीनियर अजय महाजन, 
   सतीश शर्मा, राजेश कण्डा,  डॉ रघबीर सिंह, डॉ राकेश शर्मा, विनोद महाजन, राज कुमार, तरलोक महाजन, अवतार कोहॉल, सुभाष अबरोल, सतीश महाजन,  जतिंदर पठानिआ, उन्मेश डोगरा, रणदीप जसरोटिआ, सुनील महाजन, सुरेश महाजन, अवनिंदर महाजन, रंजीत सिंह, कपिल गुप्ता, सुखदेव राज, हरमनजीत,   नवल किशोर, अमित भूरी आदि उपस्थित थे .


फोटो नवनियुक्त अध्यक्ष इंजीनियर विनय कुमार तथा उपाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा लायंस क्लब हरमन टीम के साथ

Related posts

Leave a Reply