सुजानपुर: गांव भरोली कला में मेन सड़क  का निर्माण कार्य शुरू होने पर लोगों ने जताया सरकार का आभार 

गांव भरोली कला में मेन सड़क  का निर्माण कार्य शुरू होने पर लोगों ने जताया सरकार का आभार 
 
सुजानपुर 18 मई ( Rajinder Singh Rajan, Avinash) गांव भरोली  कला में मेन सड़क से लेकर स्टेशन तक, तथा स्कूल तक सड़क का निर्माण  सड़क का लुक डालने का कार्य शुरू होने पर लोगों ने  पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, पंजाब प्रधान सुनील जाखड़़, पठानकोट के विधायक अमित विज, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव विनय महाजन का आभार प्रकट किया.
 
  इस संबंधी जानकारी देते हुए   जसविंदर कौर, विक्रम सिंह ,अजय शर्माा ,राजू शर्मा ,राम सिंह, कुलदीप सिंह, कुलवंत कौर, गुरमीत कौर ने बताया कि पिछले काफी लंबे समय से लोगों की यह मांग थी कि गांव कीी मुख्य सड़क तथा स्कूल कीीी ओर जाने वाली सड़क का निर्माण करवाया जाए सड़क के खराब होने सेेे लोग  परेशान थे
 
उन्होंने बताया कि अब सड़क निर्माण का कार्य शुरूूू हो जानेे से लोगों की समस्याााा हल हो गई है जिसके लिए वह पंजाब सरकार के आभारी हैं ।

Related posts

Leave a Reply