सुजानपुर: ब्लड बॉक्स डोनर ग्रुप द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित

ब्लड बॉक्स डोनर ग्रुप द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित

सुजानपुर 31 मई (Rajinder Singh Rajan,Avinash) ब्लड बॉक्स डोनर ग्रुप की तरफ से संत गौरे महाराज जी के मंदिर  सुजानपुर में प्रजापत बिरादरी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें यूनिट रक्त दान हुआ इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पार्षद राजकुमार गुप्ता विशेष रूप में उपस्थित हुए.

इस मौके पर राजकुमार गुप्ता ने कहा कि इस कोरोना महामारी के दौर में रक्त की बहुत ज्यादा आवश्यकता है इसलिए हर व्यक्ति का कर्तव्य बनता है कि वह इस महामारी में अपना योगदान रक्तदान करके करें क्योंकि रक्तदान भी एक बहुत बड़ा दान है जिससे कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है इसलिए हमें साल में दो तीन बार रक्तदान जरूर करना चाहिए.

इस अवसर पर ग्रुप प्रधान रवि मेहरा, सुधीर महाजन, रोशन मिश्रा, पवन कुमार ,सनी काशी, शालू, मुन्ना, किशन मोहन, रिकी, रिहान ,एरिक, प्रतीक, कमल किशोर, मोहनलाल ,नाथूराम, शिवराम ,रोमा ,कमलजीत ,कुलदीप ,जोगराज आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply