— सुन्दर कांड महिला मंडल की तरफ से एम एल ए अंगद सिंह के नेतृत्व में डिप्टी कमिशनर विनय बबलानी को 51 हजार रैड्ड क्रास किए भेंट

— सुन्दरकांड महिला मंडल की तरफ से एम एल ए अंगद सिंह केनेतृत्व में डिप्टी कमिशनर विनय बबलानी को 51 हजार रैड्ड क्रास किए भेंट
नवांशहर, 31 मार्च (जोशी)
कोरोना वायरस के कारण बने हालातों में जिला प्रशासन शहीद भगत सिंह नगर को सहयोग करते हुए सुन्दरकांड महिला मंडल नवांशहर की तरफ से एम एल ए अंगद सिंह और पूर्व काऊंसलर सचिन दीवान के द्वारा डिप्टी कमिशनर विनय बबलानी को 51 हजार रुपए का चैक जिला रेड क्रास सोसायटी को योगदान के लिए भेंट कि या।
मंडल के सदस्यों श्रीमती कांता शर्मा और सुमन छिब्बा ने बताया कि सुन्दरकांड महिला मंडल अपने हरेक मैंबर के घर किये जाते सुन्दरकांड के पाठ से जो राशि एकत्रित करतें हैं, उस का प्रयोग हमेशा सार्वजनिक कामों के लिए किया जाता है। इस मौके एडवोकेट कलाधर दीवान भी मौजूद थे। डिप्टी कमिशनर ने इस महान कार्य के लिए महिला मंडल का धन्यवाद किया और उन को विश्वास दिलाया कि उन की तरफ से भेंट की राशि गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए इस्तेमाल की जायेगी।

Related posts

Leave a Reply