सुबह से आसमान में हो रहे धमाकों की आवाज से शहर के लोगो में बना डर का माहौल

सुबह से आसमान में हो रहे धमाकों की आवाज से शहर के लोगो में बना डर का माहौल 

(STAFF REPORTER: YOGESH GUPTA )
गढ़दीवाला :आज सुबह करीब  साढ़े 9 बजे के करीब आसमान में एक जोरदार धमाके की आवाज सुनने को मिली जिससे शहर के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। इससे पहले बुधवार को भी ऐसे धमाके की आवाज सुनने को मिली थी। लोग सकते में हैं कि यह आवाज किस चीज की आ रही है।धमाके की आवाज है भी इतनी जोर से सुनने को मिलती है कि मानो लगता है कही बम धमाके हो रहे हो।अभी तक इस सबंधी किसी बात की पुष्टि नहीं हो सकी है।इस सबंधी जब एस एच ओ गगनदीप सिंह शेखों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि धमाके की आवाज तो सुनाई दी अभी तक इस सबंधी कोई पुष्टि नहीं हुई है। जिला कमिश्नर से इस सबंधी जानकारी प्राप्त की जाएगी। 

Related posts

Leave a Reply