सुरेंद्र जैन को जैन सभा नवांशहर का सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया

 सुरेंद्र जैन को  एस एस जैन सभा नवांशहर का सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया

नवांशहर,20 सितंबर (जोशी)
एस एस जैन सभा नवांशहर की जनरल बॉडी की एक मीटिंग श्रमण जैन हाल रेलवे रोड में हुई! जिसकी अध्यक्षता श्री जवाहर लाल जैन ने की! निर्वाचन अधिकारी रजनीश जैन द्वारा नए प्रधान के चुनाव की घोषणा करने पर श्री वर्धमान जैन सेवा संघ के सेक्रेटरी रतन कुमार जैन ने श्री सुरेंद्र जैन का नाम प्रधान पद के लिए पेश किया।
 
जिसकी अनुमोदना जैन सेवा संघ के कोषाध्यक्ष श्री अचल जैन ने की !इसके बाद सर्वसम्मति से श्री सुरेंद्र जैन जी को एस एस जैन सभा नवा शहर का प्रधान चुन लिया गया !सभी सदस्यों ने श्री सुरेंद्र जैन जी को फूल माला पहनाकर बधाइयां दी !इस मौके पर नवनियुक्त प्रधान श्री सुरेंद्र जैन ने उन्हें सेवा का मौका देने पर सभी सदस्यों का धन्यवाद प्रकट किया! एवं आश्वासन दिया कि वे सभी के साथ मिलजुल कर जैन समाज के उत्थान के कार्य करेंगे! सुरेंद्र जैन इससे पूर्व भी दो बार जैन सभा नवांशहर के प्रधान बन चुके हैं! इसके पूर्व मीटिंग शुरू होने पर एस एस जैन सभा नवां शहर के प्रधान जवाहर लाल जैन, सेक्रेटरी चंद्र मोहन जैन ,कोषाध्यक्ष सुरेंद्र जैन एवं डिस्पेंसरी के चेयरमैन ललित जैन ने अपने कार्यकाल में सभी सदस्यों द्वारा सहयोग देने पर उनका धन्यवाद प्रकट किया एवं पुरानी पूरी कैबिनेट ने इस्तीफा दिया ! मीटिंग के अंत में जलपान की व्यवस्था की गई !इस मौके पर केके जैन, नेम कुमार जैन,संजीव जैन, रतन कुमार जैन, मनीष जैन, अचल जैन ,वीरेंद्र जैन ,अशोक जैन ,सुदर्शन जैन ,सुनीश जैन, जवाहर लाल जैन ,चंद्र मोहन जैन , नीटी जैन, गगन जैन, दर्शन जैन, दिनेश जैन, मनोज जैन ,वरुण जैन, चंदन जैन, चाहत जैन आदि जैन समाज के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे

Related posts

Leave a Reply