स्वर्गीय नंबरदार प्रीतम सिंह सिद्धू की याद में वाटर कूलर किया भेंट
नवांशहर, 07 जून ( जोशी ) : स्वर्गीय नंबरदार प्रीतम सिंह सिद्धू की याद में गांव पल्ली ऊँची में उन के बेटे कुलवीर सिंह और कूक्कू कनाडा की तरफ से गांव निवासियों को गर्मियों के मद्देनज़र ठंडा पानी पीने के लिए वाटर कूलर भेंट किया गया। जिस को एक सांझी जगह पर लगाया गया।
इस मौके बलवंत सिंह नंबरदार गांव और ग्राम पंचायत पल्ली ऊँची की तरफ से दानी सज्जनों का धन्यवाद किया गया। उन्होंने कहा कि एनआरआई भाइयों ने पहले भी कोरोना वायरस के चलते गांव को काफी मदद की है। इस मौके अवतार सिंह, मलकीत राम, बलवीर राम, राणा, जसपाल आदि उपस्थित रहे।

EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp