होशियारपुर पुलिस को मिली भारी सफलता, औरत से 1 किलो अफीम बरामद

होशियारपुर, (अजय, सुखविंदर) : जिले के नए आए एसएसपी गौरव गर्ग ने नशे के खिलाफ बड़ी मुहिम छेड़ दी है और पुलिस अधिकारियों को नशा बेचने वाले व हर शकी पर पैनी नजर रखने के हुक्म दिए हुए हैं। इसी कड़ी तहत एसएसपी के हुक्मों के तहत व डीएसपी सिटी जगदीश राज की हदायतों और माडल टाऊन प्रभारी भरत मसीह की अगुवाई में दशमेश नगर की एक औरत से पुलिस ने एक किलो अफीम पकड़ी है जिसकी कीमत लगभग ढाई वाख रूपये बताई जा रही है।

 

उस संबंध में दैनिक सवेरा से एक विशेष बातचीत के दौरान डीएसपी सिटी जगदीश राज ने बताया कि एएसआई चैंचल सिंह पुलिस पाटी समेत चेकिंग गशत पर था कि इस दौरान पुलिस को किसी ने सूचना दी कि जोशील कुमार निवासी गली नंबर 11अपनी प}ी ज्योति के साथ अपनी कार नंबर पीबी 46 पी 8517 में अफीम बेचने का धंधा करता है और अगर पुलिस उनकी गाड़ी चेक करे तो अफीम पकड़ी जा सकती है।

इस दौरान जब मौके पर पुलिस पहुंची तो जोती प}ी जोशील कुमार से एक किलो अफीम बरामद की गई। इस दौरान पुलिस ने ज्योति को ग्रिफातार कर लिया है और उसे कल अदालत में पेश किया जाएगा।

Related posts

Leave a Reply