होशियारपुर में 100 फीसदी टीकाकरण मुहिम में प्रशासन का सहयोग करे जनता: परमजीत सचदेवा

होशियारपुर में 100 फीसदी टीकाकरण मुहिम में प्रशासन का सहयोग करे जनता: परमजीत सचदेवा
 
होशियारपुर (आदेश ) सचदेवा स्टॉक की तरफ से कार्यालय में कोविड टीकाकरण कैंप लगाया गया। जिलाधीश अपनीत रियात के निर्देशों एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डा. सीमा गर्ग की अगुवाई में स्वास्थ्य टीम द्वारा कैंप में 220 लोगों को वैकसीन लगाई गई। इस मौके पर सचदेवा स्टॉक के एमडी एवं प्रमुख समाज चिंतक परमजीत सिंह सचदेवा ने बताया कि अभी तक कोरोना का कहर थोड़ा कम जरुर हुआ है लेकिन थमा नहीं है। इसलिए हम सभी को एहतियात के साथ रहना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन करवाना बहुत जरुरी है तथा अभी भी कई लोग वैक्सीनेशन करवाने में पीछे हैं। परमजीत सचदेवा ने कहा कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला होशियारपुर में 100 फीसदी टीकाकरण लक्ष्य को पूरा करने के लिए पूरी मेहनत की जा रही है और विशेष कैंप लगाकर लोगों को कोविड से बचाव हेतु टीके लगाए जा रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को सहयोग करें। इस दौरान उन्होंने कैंप में टीकाकरण पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम का धन्यवाद किया।

Related posts

Leave a Reply