भारत सरकार की स्कीम नई-रौशनी अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालयों के तहत हैंडहोल्डिंग मीटिंग पुरहीरां

HOSHIARPUR ( Sukhwinder, Satwinder ): श्रीमती सरस्वती देवी मेमोरियल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से भारत सरकार की स्कीम नईरौशनी (अल्पसंख्यक महिलायों में नेतृत्व विकास प्रशिक्षणअल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालयों के तहत हैंडहोल्डिंग मीटिंग पुरहीरां होशियारपुर में की गयी| जिसमे  प्रोजेक्ट आर्गेनाइजर पूजा शर्मा ने स्वास्थ्य और स्वछता के बारे में बताते हुए कहा कि स्वच्छता मनुष्य के जीवन के लिए उतना ही महत्वपूर्ण है जितना जिन्दा रहने के लिए पानी. जैसे भोजनपानी ऑक्सीजन और अन्य चीजें हमारे अस्तित्व के लिए महत्वपूर्ण है वैसे ही हमारे सस्वस्थ शारीरिक और मानसिक सेहत के लिए स्वच्छता भी महत्वपूर्ण है । हमारे भारतीय संस्कारों में सदियों से एक मान्यता है कि जहाँ साफ सफाई होती है वही पर लक्ष्मी का वास होता है लेकिन यह बात भी सच है कि साफ सफाई का हमारे स्वास्थ्य से भी घनिष्ठ नाता है तभी तो जब हम गंदगी के संपर्क में आते है तो उसका सीधा कुप्रभाव हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता हैगंदगी के कारण कई तरह की बीमारियां फैल रही हैं। बच्चों में बड़ी एनीमिया की बीमारी का बड़ा कारण भी गंदगी है। इसकी वजह से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास प्रभावित होती है।

डॉक्टरों का कहना है कि यदि गंदगी पर काबू पा लिया जाए तो कई तरह की बीमारियों को दूर किया जा सकता है। मौजूदा समय में मच्छरों से होने वाली बीमारी डेंगू व मलेरिया ज्यादा घातक साबित हो रहे हैं। इसके अलावा गंदगी से हैजाकालरानिमोनियापीलियाहेपेटाइटिस आदि बीमारियां होती हैं। इसलिए अपनी और अपने घर की साफ सफाई  के साथसाथ हमें अपने आसपास की साफ सफाई पर भी खास ध्यान देना चाहिए |इस मोके पर मीटिंग में रेणु बालासरबजीत कौरलखवीर कौरमीणा कुमारीगुरविंदर कौरजसवीर कौर,गुरमीत कौर आदि उपस्थित थे |  

Related posts

Leave a Reply