1 मई को भूखे रहकर अनशन करेंगे भाजपा कार्यकर्ता-तीक्षण सूद April 30, 2020April 30, 2020 Adesh Parminder Singh 1 मई को भूखे रहकर अनशन करेंगे भाजपा कार्यकर्ता-तीक्षण सूदकहा-केंद्र सरकार द्वारा भेजा गया राशन गरीबों तक पंजाब सरकार ने नहीं भिजवायारोषस्वरूप सभी अपने घरों से करेंगे सत्याग्रहहोशियारपुर 30 अप्रैल (ADESH)जिला भाजपा होशियारपुर कल 1 मई को “श्रमिक दिवस” के अवसर पर अपने घरों से एक दिन भूखे रह कर पंजाब सरकार के पक्षपाती रवैये के खिलाफ सत्याग्रह करेगी।उक्त विचार जारी प्रेस विज्ञप्ति में पूर्व कैबिनेट मंत्री व् प्रदेश भाजपा नेता श्री तीक्षण सूद ने कहे।श्री सूद ने कहा कि कोरोना संक्रमण के संकटकाल में लगाए गए लोकडाउन व् कर्फ्यू में सभी तरह के कामकाज़ ठप्प हो गए।इसमे सबसे अधिक कठिनाई मजदूर वर्ग छोटे दुकानदार प्राइवेट नौकरीपेशा व् मध्यमवर्गीय परिवारों को आ रही है और दो वक़्त की रोटी खाने के भी लाले पड़े हुए है।इन कठिनाईओं से उभरने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने गरीब कल्याण योजना के तहत बीपीएल ऐपीएल नीले कार्डधारकों को बांटे जाने वाली गेहूं के अतिरिक्त एक करोड़ 42 लाख लोगों के लिए तीन महीने तक पांच किलों गेहूं तथा एक किलों दाल 30 मार्च तक पंजाब में भेजी जा चुकी है।लेकिन पंजाब सरकार के पक्षपाती रवैये के कारण यह राहत सामग्री लोगों में अभी तक वितरित नहीं ी गयी।जिससे कई परिवारों के भूखे मरने की नौबत आ गयी है।श्री सूद ने कहा कि अगर समाजसेवी संस्थाए अपना हाथ आगे न बढाती तो कोरोना से ज्यादा लोग भुखमरी के शिकार हो जाते।इसी परिपेक्ष्य में प्रदेश भाजपा नेतृत्त्व द्वारा सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील की गयी है कि पंजाब सरकार द्वारा केंद्र से भेजा गया राशन पारदर्शी तरीके से बिना भेदभाव के तुरंत बांटने के लिए दबाव बनाने के लिए एक मई दिन शुक्रवार को अपने घरों में भूखे रह कर सत्याग्रह करें।जिला भाजपा अध्यक्ष श्री विजय पठानिया समेत पूर्व मेयर शिव सूद महामंत्री विनोद परमार निपुण शर्मा सतीश बावा अश्वनी गैंद हरमेश लाल आदि भाजपा नेताओं ने परिवार समेत भूखे रह कर प्रदर्शन करने का संकल्प लिया है।भाजपा नेताओं ने सभी से इस सत्याग्रह में शामिल होकर एकजुटता का प्रर्दशन करने का आह्वान किया है। Adesh Parminder SinghEDITOR CANADIAN DOABA TIMES Email: editor@doabatimes.com Mob:. 98146-40032 whtsapp www.doabatimes.comShare this:FacebookTelegramWhatsAppPrintTwitterLike this:Like Loading...