70 साल की बुजुर्ग सिमर कौर खुद मास्क बनाकर घर घर में मुफ्त बांट रही है April 10, 2020April 10, 2020 Adesh Parminder Singh बंगा, १० अप्रैल (BUREAU CHIEF SAURAV JOSHI) कोरोना वायरस से पूरा विश्व जूझ रहा है। पर कुछ लोग कर्फ्यू के चलते अवहेलना कर रहे हैं। मुंह ना ढकना वह इधर-उधर बे-मतलब घूमना लोग अपना शौक समझ रहे हैं। लेकिन इसके विपरीत समझदार लोगों ने कोरोना को हराने का बीड़ा उठा लिया है। ऐसी ही गांव भरोमजारा निवासी सिमर कौर है जो खुद कपड़े के मास्क बनाकर सुबह से ही लोगों के घर-घर जाकर मुफ्त बांट रही है। वह सभी लोगों को हाथों को बार-बार साबुन से धोने और मुंह ढकने का मशवरा देकर कोरोना के खिलाफ सचेत कर रहीं हंै। 70 वर्षीय सिमर कौर पत्नी प्यारा सिंह ने बातचीत में बताया कि लॉक डॉन के दूसरे दिन से ही उसने क्रोना के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया था। पहले पहले घर-घर जाकर उन लोगों को इसकी सावधानियां बतानी शुरू की। फिर मास्कों की हो रही काला बाजारी के खिलाफ भी उसने लडऩे का फैसला लिया। उस ने घर में पड़े कपड़े को उठाकर मास्क बनाना शुरू कर दिए। पहले उसने अपने पूरे परिवार को मास्क बना कर दिए। फिर पूरे गांव में मास्क लेकर घूमना शुरू कर दिया। उसके इस फैसले को देखकर गांव की एन आर आई जोगिंदर कौर ने भी उस का हौसला बढ़ाया और उस को और कपड़ा लाकर दिया। जिससे उसके अंदर और जोश भर गया। सिमर कौर ने बताया कि मैं अब तक 25०० से अधिक मास्क तैयार कर चुकी है। सुबह उठकर जरूरतमंद लोगों तक मुफत बना कर बांट रही हैं। उन्होंने कहाकि इस से मुझे मन की शांति मिलती है। उसने कहा जिसको भी जरूरत हो वह उससे मुफ्त कपड़े के बने मास्क लेकर जा सकता है। सिमर कौर ने बताया कि अब तो कैप्टन सरकार ने भी कपड़े के मास्क को मान्यता दे दी है। उसके मुताबिक कपड़े के मास्क को अच्छी तरह साबुन के साथ धोकर सैनिटाइज किया जा सकता है। कपड़े के मास्क पर अपनी मर्जी से खुशबू के लिए सेंट जा खुशबूदार सपरे का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। Adesh Parminder SinghEDITOR CANADIAN DOABA TIMES Email: editor@doabatimes.com Mob:. 98146-40032 whtsapp www.doabatimes.comShare this:FacebookTelegramWhatsAppPrintTwitterLike this:Like Loading...