45 छात्रों का बनता 112.50 किलोग्राम गेहूं व 101.50 किलोग्राम चावल दिया

गांव बढ़ोई उपरली के सरकारी प्राईमरी स्कूल में मिड डे मील का राशन स्कूली छात्रों के अभिभावकों को किया वितरित

जुगियाल /पठानकोट 3 अक्टूबर( केके हैप्पी) : पंजाब सरकार की ओर से स्कूली छात्रों के लिये चलाई गई मिड डे मील स्कीम के तहत निकटवर्ती गांव बढ़ोई उपरली के  सरकारी प्राईमरी स्कूल में स्कूल की हैडटीचर श्रीमति माधुरी महाजन व जीओजी टीम भब्बर के टीम लीडर कैप्टन कर्ण सिंह गुलेरियां की अध्यक्षता में स्कूली छात्रों के अभिभावको को छात्रों को दिया जाने वाला मिड डे मील का राशन वितरित
किया। जिस के तहत सरकारी प्राईमरी स्कूल बढोई उपरली में स्कूल में शिक्षा ले रहे 45 छात्रों को कुल 112.50 किलोग्राम  गेंहू तथा 101.50 किलोग्राम चावल दिए गए है। इस मौके पर माधूरी महाजन ने बताया कि उक्त  राशन अगस्त व सितंबर माह का छात्रों को दिया गया है। उन्होने बताया कि प्रति छात्र को अढ़ाई किलोग्राम गेंहू तथा दो किलो 200 ग्राम चावल दिए गए है। जीओजी टीम ने आए हुए बच्चों के अभिभावकों को सामाजिक दूरी बनाने, मास्क पहनने, स्वच्छता रखने तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हिदायतों का पालन करने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर स्कूल हैडटीचर श्रीमति माधुरी महाजन,  अजंना देवी , जीओजी भब्बर टीम के टीम लीडर कैप्टन कर्ण सिंह गुलेरियां, कै प्टन खजान सिंह, सूबेदार देव राज, हवलदार अशोक सिंह,हवलदार सुधीर सिंह, सोनिया, पूजा, मीनू, किरण, ज्योति, ममता व अन्य उपस्थित थे। 

Related posts

Leave a Reply