13 को बंद की कॉल में सफाई मजदूर फेडरेशन के सभी कर्मचारी हड़ताल पर रहेगे : शुभम सहोता 

गढ़दीवाला, (योगेश गुप्ता ) : पंजाब सफाई मज़दूर फेडरेशन के जिला प्रधान शुभम सहोता ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि जो पिछले दिनों जिसमें दिल्ली की केजरीवाल सरकार , भारतीय जूडिशरी की मिली भुक्त द्वारा दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित श्री गुरू रविदास मंदिर के किए नुकसान की कंडी शब्दों में निंदा की गई।उन्होंने कहा कि सफाई मजदूर फेडरेशन पुरोजर इसका विरोध करती है ।
उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर  13 अगस्त को पंजाब बन्द की कॉल में सफाई माजदूर फेडरेशन के विशेष योगदान रहेगा  व कोई भी सफाई कर्मचारी काम नही करेगा  सब हडताल पर डटकर इस फैसले का विरोध करेंगे ।

Related posts

Leave a Reply