15 वर्ष के बच्चे की बिजली का करंट लगने से मौत

हरियाना (BARINDER SAINI): कस्बा हरियाना के वार्ड नंबर 11 में पैट्रोल पम्प से ढोलबाहा रोड के सम्पर्क मार्ग पर स्थित एक घर में एक 15 वर्ष के बच्चे की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई।

15 वर्षीय साहिल पुत्र सुरिन्द्र पाल, जिसने कबूतर पाल रखे थे, आज सुबह करीब 8 बजे जब वह कबूतर उड़ा रहा था कि कबूतर अचानक घर के पास से गुजरती 11 के.वी. बिजली की तार पर जा बैठा। उसे उड़ाने के लिए साहिल ने लोहे की पाइप उठाई जो 11 के.वी. तार के संपर्क में आ गई जिससे साहिल को जबरदस्त करंट लगा उससे वह छत से नीचे जा गिरा। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया जा रहा था परंतु उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

Related posts

Leave a Reply