15 जुलाई को मुख्यमंत्री की कोठी का घेराव करेगा भाजपा एससी मोर्चा-जसवीर सिंह शामचुरासी

15 जुलाई को मुख्यमंत्री की कोठी का घेराव करेगा भाजपा एससी मोर्चा-जसवीर सिंह शामचुरासी

निपुण शर्मा ने कार्यक्रम की तैयारी के लिए की समीक्षा

होशियारपुर (14जुलाई) भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष जसवीर सिंह शामचुरासी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष निपुण शर्मा विशेष तौर पर पहुँचे।
एससी मोर्चा अध्यक्ष जसवीर सिंह ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा और एससी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार के निर्देश पर 15जुलाई को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की कोठी का घेराव किया जाएगा।जिसमें जिला होशियारपुर से भारी संख्या में दलित समाज के कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे।
बैठक में कार्यक्रम सम्बंधित कार्यकर्ताओं की डियूटिया लगाने के बाद सम्बोधित करते हुए कहा कि पंजाब की कैप्टन सरकार ने सत्ता संभालते ही दलित समाज पर अत्याचार करने शुरू कर दिए।कांग्रेसी मंत्री साधू सिंह धर्मसोत द्वारा दलित बच्चों की पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप घोटाला  करना,दलित समाज के परिवारों का उत्पीड़न ऐसी अनेकों घटनाएं कैप्टन सरकार के माथे पर कलंक है।
दलितों की दुश्मन कैप्टन सरकार के खिलाफ 15 जुलाई को भाजपा एससी मोर्चा कैप्टन की चंडीगढ़ कोठी का घेराव करेगी।इस मौके पर मण्डल प्रधान अश्वनी गैंद,जिला एससी मोर्चा महामंत्री बलबीर विरदी,चिंटू हंस,पारस आदिया,अश्वनी कुमार,अजय संधू,गरीब दास आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply