खेतों में छिपाई 19500 मिलीलीटर अवैध शराब बरामद

(जानकारी देते एक्साइज इंचार्ज गोपी उप्पल)

बटाला,31 अगस्त (संजीव नैयर, अविनाश ) : सहायक आबकारी कमिशनर मैडम राजविंदर कौर बाजवा और एसएसपी बटाला रछपाल सिंह के हुक्मों पर कार्रवई करते हुए एक्साइज विभाग की टीम ने गांव खतीब से धान के खेतों में छिपाई 19500 मिलीलीटर अवैध शराब बरामद की है। यह शराब एल्कोहल से तैयार की हुई थी। जानकारी के अनुसार डीएसपी सिटी मैडम परविंदर कौर की निरगरानी में एक्साइज व पुलिस टीम ने गांव खतीब में गुप्त सूचना पर छापेमारी की।

गांव के बाहरवार एक धान के खेतों में से 10 बोतलें बरामद हुई। चेक करने पर इनमें से 19500 मिलीलीटर अवैध शराब बरामद हुई, जिसे कब्जे में ले लिया गया। इस संबंधी थाना सिविल लाइन में कार्रवाई की जा रही है। इस मौके पर एक्साइज सेल के इंचार्ज एएसआई गुरदीप सिंह, एक्साइज इंचार्ज गोपी उप्पल  ,एएसआई हरजीत सिंह, बलविंदर सिंह, एएसआई संतोख सिंह, मैडम हरजीत कौर आदि मौजूद थे। 
   –

Related posts

Leave a Reply