2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों में मोदी सरकार फिर से केंद्र में देश वासियों का विश्वास जीत कर शानदार तरीक़े से केंद्र में वापिसी करेगी।यह उक्त विचार प्रदेश भाजपा महामंत्री श्री राकेश राठौड़ ने जिला कार्यकारिणी की बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कही।
जिला अध्य्क्ष श्री विजय पठानिया द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि जिला होशियारपुर भाजपा की नवगठित टीम की पहली जिला कार्यकारणी बैठक आयेजित की गई जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, जिला कार्यकारिणी सदस्यों के इलावा ब्लाक समिति चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार भी उपस्थित थे।
इस बैठक में प्रदेश महामंत्री श्री राकेश राठौड़ के इलावा,पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री तीक्ष्ण सूद,मेयर श्री शिव सूद,प्रदेश एस.सी.मोर्चा अध्य्क्ष डॉ दिलबाग राय विशेष तौर पर हाज़िर थे।
श्री राठौड़ ने अपने सम्बोधन में सबसे पहले नवगठित जिला टीम को बधाई दी और तन-मन-धन से पार्टी के लिए काम करने की अपील की।श्री राठौड़ ने मंच से कार्यकर्ताओं को कहा कि संगठन ने जिसे जो भी जिम्मेदारी दी है वह उसे पूरी लगन निभाए।श्री राठौड़ ने बताया कि भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जो कार्यक्रम तय हुए है उसको प्रदेश नेतृत्व ने जिला अनुसार करवाने के निर्देश दिए है।
कांग्रेस के पास इन् चुनावों में जनता की कचहरी में जाकर कुछ भी बताने को नही- श्री तीक्ष्ण सूद
केंद्र से आए कार्यक्रमो में 16सितम्बर को जिला स्तरीय काव्यजंलि(कवि सम्मेलन) पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में आयोजित करवाई जाएगी।17 सितम्बर को श्री नरिंदर मोदी के जन्मदिन से लेकर 25 सितम्बर प दिन दयाल उपाध्याय जन्मदिवस तक ‘सेवा सप्ताह’ मनाने का फैसला किया है।जिसमें सभी मण्डलों,मोर्चो की सहभागिता आवश्यक है।
बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री तीक्ष्ण सूद ने नई बनी जिला टीम को शुभकामनाएं दी और कहा कि पार्टी में काम करने वाले कार्यकर्तायों को पूरा मान सम्मान दिया जाता है।अब इस नई टीम का फर्ज बनता है कि पार्टी के लिए दिन रात काम करके नए आयाम स्थापित करें।श्री सूद ने अपने संबोधन में बैठक में उपस्थित ब्लाक समिति चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को भी बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस यहाँ एक और इन चुनावों में धक्केशाही कर उम्मीदवारों को डरा-धमका रही है,वही आप जैसे कार्यकर्ता उनसे चुनावी मैदान में टक्कर देने के लिए उतरे है।कांग्रेस के पास इन् चुनावों में जनता की कचहरी में जाकर कुछ भी बताने को नही है।लेकिन भाजपा के पास केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही ग्रामीण विकास योजनाएं बताने को है।घर घर जा कर भाजपा कार्यकर्ता इन योजनाओं को लोगो को बता कर जमीनी स्तर पर लागू करवाए।

EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp