– कहा, मिड डे मील की पौष्टिकता व राशन वितरण प्रणाली को लेकर न की जाए कोई अनियमितता
– मिशन तंदुरु स्त पंजाब के अंतर्गत समय-समय चैकिंग कर लिया जाता है मिड डे मील का जायाजा: ए.डी.सी
HOSHIARPUR (ADESH PARMINDER SINGH)
सदस्य पंजाब फूड कमिशन श्रीमती जस्सी कुमार ने आज होशियारपुर का दौरा किया। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों से उन्होंने अलग-अलग योजनाओं का जायजा लिया। इस मौके उनके साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) श्रीमती अनुपम कलेर भी विशेष तौर पर मौजूद थे।
श्रीमती जस्सी कुमार ने बैठक के दौरान सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि मिड डे मील व राशन वितरण प्रणाली को लेकर किसी तरह की कोई लापरवाही न की जाए। उन्होंने बताया कि पंजाब फूड कमिशन मिड डे मील की पौष्टिकता व राशन वितरण प्रणाली की पारदर्शिता को लेकर काफी गंभीर है। इस दौरान अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) श्रीमती अनुपम कलेर ने उन्हें भरोसा दिलाया कि मिशन तंदुरु स्त पंजाब के अंतर्गत जिले में मिलावट को रोकने के लिए विशेष मुहिम चलाई गई है। उन्होंने बताया कि समय-समय पर स्कूलों की चैकिंग कर मिड डे मील का जायजा लिया जाता है वहीं खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से राशन वितरण प्रणाली को लेकर भी राशन डिपो चैक किए जाते हैं।

बैठक के बाद श्रीमती जस्सी कुमार ने सरकारी एलीमेंट्री स्कूल अस्लामाबाद व किला बरु न व यहां के आंगनवाड़ी सैंटरों का दौरा किया, जिसमें उन्होंने मिड डे मील व आंगनवाड़ी से संबंधित योजनाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मिड डे मील की क्वालिटी, वितरण, प्रबंध व तैयारी आदि को चैक किया। उन्होंने कहा कि अध्यापक यह सुनिश्चित बनाए कि बच्चों को दिया जाने वाला मिड डे मील उत्तम क्वालिटी का और पौष्टिक हो। उन्होंने कहा कि अध्यापक यही भी सुनिश्चित करें कि स्कूलों में बच्चों को पीने के लिए साफी पानी मुहैया हो।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों व आंगनवाड़ी सैंटरों में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। स्कूलों के दौरे के बाद उन्होंने राशन वितरण प्रणाली का जायजा लेने के लिए अस्लामाबाद व शेरगढ़ के डिपो का जायजा लिया व लोगों की समस्याओं को भी सुना। उन्होंने बताया कि राशन वितरण प्रणाली को काफी हद तक पारदर्शी बना दिया गया है ताकि लाभार्थी को उसका पूरा लाभ मिल सके।
इस दौरान जिला खाद्य आपूर्ति कंट्रोलर श्रीमती रजनीश कौर, जिला शिक्षा अधिकारी(ए) श्री संजीव गौतम, जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी श्री मुकेश गौतम के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp