24 घंटे में 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है Yo Yo Honey Singh का नया सॉन्ग ‘रंगतारी (Rangtaari)’

NEW DEHI  

 इंडिया से सबसे पॉपुलर रैपर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) का नया सॉन्ग ‘रंगतारी (Rangtaari)’ रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है.

रिलीज के बाद से ही दर्शकों के बीच यह गाया छाया हुआ है. फिल्म से सबसे पसंदीदा गीत ‘रंगतारी’ ने हॉलीवुड सिंगर कान्या वेस्ट और मारून 5 को मात देकर यूट्यूब पर 24 घंटे के भीतर सबसे अधिक देखे जाने वाले सॉन्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है.

संगीत निर्माता, गायक, संगीतकार और रैपर ने सोशल मीडिया पर इस खबर की घोषणा करते हुए कहा,”No.1 in the world. #Rangtaari #loveratri.” फिलहाल हनी सिंह कैमरे के पीछे से वीडियो रिलीज कर रहे हैं. बता दें, इस गाने को अब तक 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

Related posts

Leave a Reply