बड़ी ख़बर : पठानकोट में 25 लोगों की मेडिकल रिपोर्ट करोना पॉजिटिव आई

शुक्रवार को 25 लोगों की मेडिकल रिपोर्ट पॉजिटिव आई

पठानकोट, जुलाई  31 (राजिंदर सिंह राजन ब्यूरो चीफ): जिला पठानकोट में शुक्रवार को 25 व्यक्तियों की मेडिकल रिपोर्ट  पॉजिटिव  आई है और डिस्चार्ज पॉलिसी के तहत 10 व्यक्तियों का समय पूरा होने पर डिस्चार्ज  किया गया और किसी भी तरह का कोरोना लक्षण नहीं पाया गया। आज कुल 274 लोगों को मेडिकल रिपोर्ट मिली, जिनमें से 24 को पॉजिटिव पाया गया।

यह बात श्री संयम अग्रवाल उपायुक्त पठानकोट ने कही। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पिछले कुछ दिनों में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़ रही है उससे पता चलता है कि हम गंभीर लोग नहीं हैं और हम निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार पिछले कुछ दिनों से मिशन फतेह के तहत डोर टू डोर जागरूकता अभियान चला रही है, जिसमें कहा गया है कि यदि कोरोना सकारात्मक मामलों का ग्राफ नीचे लाया जाना है तो सभी को जागरूक होना होगा। दिए गए निर्देशों का पालन करना चाहिए।

 उन्होंने कहा कि वर्तमान में पठानकोट जिले में कोरोना पॉजिटिव के 104 मामले सक्रिय थे और कोरोना पॉजिटिव के कारण अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि आज सकारात्मक परीक्षण करने वाले 25 लोगों में से एक रंधावा कॉलोनी खानपुर चौक, तीन बैंक कर्मचारी, 3 फ्रेंड्स कॉलोनी, 1 इंदिरा कॉलोनी, 1 गांव खोबा, 1 शिव नगर, 1 आर्मी अस्पताल और 14 प्रेम नगर  के मामले थे। 

Related posts

Leave a Reply