BIG NEWS..जिला पुलिस की ओर से 31,68,950 लाख बरामद : एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल


आयकर विभाग की ओर से जांच पड़ताल जारी

होशियारपुर,13 अगस्त : एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि दसूहा पुलिस ने एक बस की चैकिंग के दौरान 31,68,950 रुपए बरामद किए हैं। एस.एस.पी.नवजोत सिंह माहल ने जानकारी देते हुए बताया कि डी.एस.पी. दसूहा अनिल कुमार भनोट व थाना दसूहा के एस.एच.ओ. गुरदेव की ओर से कस्बा उच्ची बसी में वाहनों की चैकिंग के दौरान यह भारतीय करंसी बरामद की गई।

उन्होंने बताया कि चैकिंग के दौरान पठानकोट से जालंधर जा रही पनबस में सवार सुखविंदर पुत्र नंद लाल निवासी कबीर चौक पठानकोट के बैग की तलाशी पर उक्त रकम पर भारतीय करंसी नोट बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि प्राथमिक पूछताछ के दौरान सुखविंदर ने बताया कि वे पठानकोट में ज्यूलरी की दुकान पर काम करता है और जालंधर जा रहा था। सुखविंदर बरामद कि गई रकम के बारे में कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका। उन्होंने बताया कि आयकर विभाग की ओर से आगे की पड़ताल की जा रही है।
   Edited by :Choudhary                                

Related posts

Leave a Reply