35 दिन के लाकडाउन के बाद शाहपुर कंडी बैराज बांध का निर्माण कार्य शुरू April 30, 2020April 30, 2020 Adesh Parminder Singh KK HAPPYCANADIAN DOABA TIMESJUGIAL (PATHANKOT) कोविड-19 की महामारी के चलते 600 मैगावाट क्षमता की आरएसडी प्रोजेक्ट की दूसरी 206 मैगावाट इकाई शाहपुर कंडी बैराज बांध का निर्माण कार्य पूरे देश में लाकडाउन व कफ्र्यू लगने से बंद कर दिया गया, जिसके लिए वहां पर कार्यरत सभी कर्मचारियों, मजदूरों व इंजीनियरों को अपने घरों में ही रहने के लिए कह दिया गया था, परंतु आज बाद दोपहर पंजाब सरकार व केंद्र सरकार के आदेशों अनुसार, 35 दिन के लाकडाउन के बाद निर्माण कार्य को शुरू करने के लिए पंजाब सरकार के जल स्त्रोत प्रधान सचिव ए बेणु प्रसाद व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में बैराज बांध का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। निर्माण कार्य शुरू करने से पहले पिं्रसीपल सचिव ऐ बेणु प्रसाद ने बैराज बांध के अधिकारियों से बैठक की तथा पूरी स्थिति की जानकारी हासिल की। इस सबंध में पिं्रसीपल सचिव ऐ बेणु प्रसाद , चीफ इंजीनियर संदीप कुमार सलुंजा, एसई हैडक्वाटर नरेश महाजन, कार्यकारी अभियंता लखविंद्र सिंह व अन्य अधिकारियों ने निर्माण स्थल का निरिक्षण किया तथा बताया कि पंजाब सरकार के निर्णय अनुसार, बैराज बांध का निर्माण कार्य समय पर पूरा करने के लिए तथा रावी नदी के पानी की एक बूंद भी पाकिस्तान की तरफ न जा सके,इसके लिए बैराज बांध का निर्माण कार्य शुरू करने पर बल दिया गया है। उन्होनें बताया कि बैराज बांध पर निर्माण कार्य शुरू करने के लिए पंजाब सरकार ने जिलाधीश पठानकोट को निर्माण कार्य शुरू करने के लिए आदेश भी जारी कर दिए है। चीफ इंजीनियर एसके सलुजा ने बताया कि सितंबर माह तक रावी नदी के पानी को एक तरफ डायवर्ट करने तथा जम्मू कश्मीर राच्य के हिस्से में निर्माण कार्य शुरू करने के लिए , यह कदम उठाए गए है । चीफ इंजीनियर एसके सलुंजा व एसई हैडक्वाटर नरेश महाजन व अन्य अधिकारियों ने बताया कि बैराज बांध पर कार्य करने वाले इंजीनियरों व कर्मचारियों की कोविड-19 से सुरक्षा के लिए मास्क, सेनेटाइजर , हाथ धोने की व्यवस्था , दस्ताने व अन्य सेफ्टी किटें दी जाएगी तथा सामाजिक दूरी बना कर ही निर्माण कार्य को शुरू किया गया है। इस अवसर पर चीफ इंजीनियर एसके सलुजा, एसई हैडक्वाटर नरेश महाजन, एसई व्यास देव, कार्यकारी अभियंता लखविंद्र सिंह, जनक राज डोगरा, विवेकशील चावला, जितेंद्र अरोडा, विवेक राज व अन्य उपस्थित थे। Adesh Parminder SinghEDITOR CANADIAN DOABA TIMES Email: editor@doabatimes.com Mob:. 98146-40032 whtsapp www.doabatimes.comShare this:FacebookTelegramWhatsAppPrintTwitterLike this:Like Loading...