370 व 35ए पर फैसला करके मोदी सरकार ने दिया मजबूत सरकार का सबूत : अश्विनी छोटा

होशियारपुर,(अजय, सुखविंदर) : 370 व 35ए पर फैसला करके मोदी सरकार ने मजबूत सरकार होने का सबूत दे दिया है। उक्त बात प्रसिद्ध समाज सेवक व भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्विनी छोटा ने कही। उन्होंने कहा कि बड़े फैसले लेने की क्षमता केवल देश का लाल व भारत की शान नरेन्द्र मोदी तथा देश के गृह मंत्री अमित शाह में ही है।

 

उन्होंने कहा कि धारा 370 व 35 ए धारा से जम्मू कश्मीर देश का हिस्सा होते हुए भी गुलामी की जंजीरों में बंधा हुआ है, 370 व 35 ए धारा तोड़ कर केवल देश के प्रधानमंत्री व गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर को आजाद माहौल दिया है। उन्होंने कहा कि यह फैसला लेकर उन्होंने देश के हित में काम किया है। इससे देश की एकता को मजबूती मिलेगी।

Related posts

Leave a Reply