ब्लाक भूंगा में 5 लोग आए कोरोना की चपेट में,एक की हुई मौत


गढदीवाला 12 सितंबर (चौधरी / प्रदीप शर्मा) : ब्लाक भूंगा करोना का प्रकोप लगातार बढता नजर आ रहा है।आज ब्लाक भूंगा में पांच कोरोना पाजिटिव केस आए हैं।जिससे क्षेत्र निवासियों में सहम का माहौल बन गया है। इस सबंधी जानकारी देते हुए एस एम ओ डाॅ मनोहर लाल पी एच सी भूंगा ने बताया कि गढ़दीवाला क्षेत्र में 3 तथा भूंगा क्षेत्र में 2 लोग कोरोना संक्रमित आए हैं तथा गढ़दीवाला क्षेत्र में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हुई है। इस मौके एस एम ओ डा मनोहर लाल ने बताया कि अब भूंगा के साथ साथ गढदीवाला तथा हरियाना सरकारी अस्पताल में भी कोरोना के टैस्ट किए जाते हैं।उन्होंने लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग अपने कोरोना टैस्ट करवाएं ताकि हम लोग कोरोना महामारी से उभर सकें।

Related posts

Leave a Reply