6 बार सांसद रहे व पूर्व विदेश राज्य मंत्री आरएल भाटिया का आज सुबह निधन

अमृतसर: गुरु नगरी से 6 बार सांसद रहे व पूर्व विदेश राज्य मंत्री आरएल भाटिया का आज सुबह निधन हो गया। शुक्रवार को सांस लेने में तकलीफ होने की वजह से उन्हें फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था पर उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो पाया। उन्होंने आज सुबह अस्पताल में ही अंतिम सांस ली।

Former Minister of State for External Affairs RL Bhatia passed away this morning

कांग्रेस में वटवृक्ष का रुतबा रखने वाले आरएल भाटिया 100 साल के थे। केरल व बिहार के पूर्व राज्यपाल भाटिया अमृतसर से छह बार सांसद चुने गए। 23 जून 2004 से 10 जुलाई 2008 तक वह केरल और 10 जुलाई 2008 से लेकर 28 जून 2009 तक बिहार के राज्यपाल रहे। भाटिया 1992 में पीवी नरसिम्हा की सरकार में विदेश राज्यमंत्री रहे। सियासत में अपनी साफ सुथरी छवि के लिए भाटिया जाने जाते थे।

Related posts

Leave a Reply