बड़ी खबर: कपूरथला में  दर्दनाक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत

कपूरथला : कपूरथला में  एक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है । यहां सुल्तानपुर रोड पर हुसैनपुर में रेल कोच फैक्ट्री (आरसीएफ) नजदीक ट्रक ने एक वाहन को टक्कर मार दी। इसमें वाहन सवार छह लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन जख्मी हो गए। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। मरने वालों में तीन लोग एक ही परिवार के हैं, जबकि मां-बेटी की भी जान चली गई।

देर रात वे एक वाहन, जिसमें रेहड़ी के आगे मोटरसाइकिल जोड़ी थी, से गांव भुलाणा के पास बनी अपनी झुग्गियों में वापस आ रहे थे. रास्ते में ट्रक ने उनके वाहन को टक्कर मार दी. (Photo: News18)

जानकारी के अनुसार, कुछ मजदूर अपने बच्चों के साथ गांव सिधवां दोनां में मजदूरी का काम करने गए थे। देर रात वे एक वाहन, जिसमें रेहड़ी के आगे मोटरसाइकिल जोड़ी थी, से गांव भुलाणा के पास बनी अपनी झुग्गियों में वापस आ रहे थे। रास्ते में ट्रक ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। 

इसमें उपिंदर मंडल (35), उसकी पत्नी बिल्लो देवी (30), बेटी साजन कुमारी (7), संजीव कुमार (18) पुत्र सुरिंदर मंडल, रीना देवी (24) पत्नी दानवीर और उसकी बेटी करिश्मा (ढाई साल) की मौत हो गई। वहीं, उपिंदर मंडल की बेटी शांति (6), बेटा सुभन (8) और सलिंदर (10) पुत्र दानवीर घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Related posts

Leave a Reply