Latest News :- छोटे हाथी और ट्राले बीच हुई आमने -सामने टक्कर में दो सगे भाइयों समेत 6 लोगों की मौत

मक्खू : मक्खू नजदीक गिद्दड़पिंडी पुल पर छोटे हाथी और ट्राले बीच हुई आमने -सामने टक्कर में दो सगे भाइयों समेत 6 लोगों की मौत हो गई।मल्लांवाला के गांव कामलवाला खुर्द बस्ती चन्देवाली के मजदूर जो कि छोटे हाथी पर सवार होकर जालंधर नजदीक पड़ते करतारपुर  जा रहे थे, जिनकी आज सुबह मक्खू नजदीक गिद्दड़पिंडी पुल पर ट्राले के साथ आमने-सामने भयानक टक्कर हो गई।

इस हादसे में 2 सगे भाई रेशम सिंह (35) और सुखचैन सिंह (28) साल के अलावा अमरजीत सिंह, सूबा सिंह, सूरज और सुच्चा सिंह समेत 6 मजदूरों की मौत हो गई।

Related posts

Leave a Reply