643वें प्रकाश उत्सव के अवसर पर नगर कीर्तन निकाला

DASUYA (JAGTAR GILL, PARDEEP) गांव “नगर दातारपुर”मे मंदिर श्री गुरु रविदास जी महाराज की तरफ से सतगुरु रविदास जी के 643वें प्रकाश उत्सव के अवसर पर नगर कीर्तन निकाला गया ।

इस अवसर पर हल्का विधायक दसूहा अरूण डोगरा गांव “नगर दातारपुर” म सतगुरु महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंचे। डोगरा ने अपने वक्तव्य मे कहा कि वैसे तो हमारे देश भारत में सदियों से अनेक महान संतो ने जन्म लेकर इस भारतभूमि को धन्य किया है जिसके कारण भारत को विश्वगुरु कहा जाता है इन्ही महान संतो में संत गुरु रविदास जी का भी नाम आता है जो की एक 15वी सदी के एक महान समाज सुधारक, दार्शनिक कवि और धर्म की भेदभावना से ऊपर उठकर भक्ति भावना दिखाते है । ऐसे महान संत गुरु रविदास जी के जीवन जीवन से हमे धर्म और जाति से उठकर समाज कल्याण की भावना की सीख मिलती है।

उपस्थिति :-आशा जी सरपंच गांव नगर ,कंवर रतन जी, विजय माल्या ,हैपी सरपंच, जोगिन्दर पाल,सुमेश मेहता,डडवाल जी, लवली दातारपुर, लम्बरदार करतारा राम,महंगा राम, नरेश कुमार, राकेश कुमार, बालकृष्ण जी देपर, मास्टर विजय रेपर

Related posts

Leave a Reply