65वां वार्षिक विराट सम्मेलन आयोजित

होशियारपुर,(अजय, सुखविंदर): शक्ति स्वागत कमेटी की ओर से समूह शहर निवासियों के सहयोग से 65वां वार्षिक विराट सम्मेलन जागरण बड़ी धूमधाम व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। सबसे पहले विराट सम्मेलन की शुरूआत में आरती की गई। इसके बाद उत्तरी भारत की प्रसिद्ध भजन मंडलीयों ने भाग लिया, जिसमें नीटू चंचल कैंथल, होशियार राणा मुकेरियां, सतविंदर बडाली के नाम शामिल है ने विराट सम्मेलन में पहुंच कर महिमा का गुणगान किया।

 

इस दौरान जब नीटू चंचल ने जब सावन का मेला भजन गाया तो श्रद्धालु झूमने को मजबूर हो गए। इस दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री विजय सांपला, संदीप सैनी, भारत भूषण वर्मा सहित अन्य गणमान्यों ने इस सम्मेलन में पहुंच कर अपनी हाजरी लगवाई। इस दौरान मंच संचालन की भूमिका विश्वनाथ बंटी ने किया।

इस मौके पर राकेश अग्रवाल, अंकूर सूद विनोद कुमार, बाऊ राम, सोनू विग, अश्विनी छोटा, पवन शर्मा, चेतन सूद, कृष्ण कुमार काका आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply