DOABA TIMES : शराब के नशे में तेजधार हथियारों से हमला कर किया घायल

शराब के नशे में तेजधार हथियारों से हमला कर किया घायल

जालंधर – (Sandeep Singh Virdi/Sukhpal Singh/Gurpreet Singh) संतोखपुरा के पास बुधवार शाम को जगदीश उर्फ जिल्लू और उसके साथी मनीष और विपन शराब पीकर मोहल्ले में ऊंची आवाज में गाली-गलौच कर रहे थे। उनकी आवाज सुनकर अमरजीत सुपुत्र सुखदेव निवासी न्यू संतोखपुरा ने उन्हें समझाने का प्रयास किया।
इतने में विपन और मनीष ने अमरजीत को पकड़ लिया और जगदीश उर्फ जिलु ने उसपर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। अमरजीत की नाजुक हालतको देखते हुए मोहल्ला वासियों ने उसे सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना नंबर 8 में शिकायत दर्ज करवाई गई है।

Related posts

Leave a Reply