कोरोना वायरस के चलते 9 मोहल्ले किए सील


गुरदासपुर, 21 अगस्त ( अश्वनी ) :- गुरदासपुर शहर में कोरोना वायरस के बढ़ रहे केसों के चलते शहर के 9 एरिया को सील किया गया है।सील किए गए एरिया में रुलिया राम कालौनी, जवाहर इंक्लेव जेल रोड़, लक्षमी नारायण मंदिर घुमियारा मोहल्ला, वार्ड नंबर 5 न्यू आजाद नगर जट्टां दी बंबी, बहरामपुर रोड़ ( सत करियाने वाली गली),प्रेम नगर गुरदासपुर, गीता भवन इस्लामाबाद मोहल्ला, सुखदा इंक्लेव बटाला रोड़ तथा कालेज रोड़ गुरदासपुर को सील किया गया है। उक्त पुष्टी गुरदासपुर सिटी थाना प्रभारी जबरजीत सिंह की ओर से करते हुए बताया गया कि उच्च अधिकारियों की ओर से आदेश के बाद उक्त जगह सील किए गए है। वहीं एसएसपी राजिंदर सिंह सोहल ने बताया कि माईक्रो कंटोनमेंट जोन के चलते उक्त इलाके सील किए गए है।

Related posts

Leave a Reply