9 जून से जिले के सभी सेवा केंद्र सोमवार से शनिवार सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक खुलेंगे: अपनीत रियात
– डिप्टी कमिश्नर ने लोगों को अपॉइंटमेंट लेकर सेवा केंद्रों में काम करवाने के लिए किया प्रोत्साहित
– कहा, मोबाइल एप एम-सेवा, कोवा एप, वैबसाइट स्रद्दह्म्श्चद्द.श्चह्वठ्ठद्
होशियारपुर, 08 जून:
डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने कहा कि कोविड-19 के फैलाव में आई कमी को देखते हुए सेेवा केंद्रों में समय में बदलाव किया गया है और 9 जून से जिले के सभी सेवा केंद्र सोमवार से शनिवार सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक खुलेंगे। उन्होंने कहा कि सेवा केंद्रों में सेवा लेने के लिए अग्रिम मंजूरी(अपॉइंटमेंट) लेना अनिवार्य नहीं होगा लेकिन अगर लोग अपॉइंटमेंट लेकर सेवा केंद्रों में आएंगे तो उनके समय की काफी बचत होगी। उन्होंने कहा कि अपॉइंटमेंट मोबाइल एप एम-सेवा, कोवा एप, वैबसाइट स्रद्दह्म्श्चद्द.श्चह्वठ्ठद्
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए लोग अग्रिम मंजूरी(अपॉइंटमेंट) की प्रणाली को अपनाएं। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से वे सेवा केंद्र की ओर से दिए समय पर सेवा केंद्र पहुंचे और बिना लाइन में लगे अपना काम कम समय में करवा कर घर जा सकते हैं। उन्होंने सेवा केंद्रों में कोविड संबंधी स्वास्थ्य प्रोटोकाल का सख्ती से पालन किया जा रहा है, इस लिए सभी नियमों के पालन में सहयोग करें। उन्होंने सेवा केंद्रों में आए लोगों को मास्क पहनने व सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील करते हुए सेवा केंद्रों के स्टाफ को भी कोविड-19 संबंधी स्वास्थ्य हिदायतों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।
- ਡੇਅਰੀ ਵਿਕਾਸ ਵਿਭਾਗ ਵਲੋਂ 2 ਹਫਤੇ ਡੇਅਰੀ ਸਿਖਲਾਈ ਕੋਰਸ 10 ਮਾਰਚ ਤੋਂ
- ਵਿਧਾਇਕ ਜਿੰਪਾ ਨੇ ਸ਼੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਰਵਿਦਾਸ ਨਗਰ ਦੁੱਧ ਉਤਪਾਦਕ ਸਭਾ ਦੇ 61 ਮੈਂਬਰਾਂ ਨੂੰ ਵੰਡੇ 9.64 ਲੱਖ ਰੁਪਏ ਦੇ ਬੋਨਸ ਚੈੱਕ
- ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ’ਚ ਪ੍ਰਧਾਨ ਮੰਤਰੀ ਇੰਟਰਨਸ਼ਿਪ ਸਕੀਮ ਲਾਗੂ, ਦੇਸ਼ ਦੀਆਂ ਟਾਪ 500 ਕੰਪਨੀਆਂ ਵਿੱਚ ਆਫ਼ਰ
- #BALAM_BALWINDER : पंडित मोहन लाल एसडी काॅलेज फाॅर विमेन, गुरदासपुर ने 3- स्टार रेटिंग प्राप्त कर राज्यभर में प्राप्त किया दूसरा स्थान
- ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਮਧੂ ਮੱਖੀ ਪਾਲਣ ਦੇ ਧੰਦੇ ਨੂੰ ਹੁਲਾਰਾ ਦੇਣ ਲਈ ਵਚਨਬੱਧ: ਜਸਵੀਰ ਸਿੰਘ ਰਾਜਾ ਗਿੱਲ

EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp