सुजानपुर 26 अगस्त(राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : यूथ वेलफेयर क्लब गांव फिरोजपुर कला द्वारा गणेश विसर्जन उत्सव सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर मनाया गया इस अवसर पर भगवान गणेश की मूर्ति की विधिवत रूप से पूजा कर उसे लोगों द्वारा अपने सर पर उठाकर नहर में विसर्जित किया गया
Read MoreCategory: HINDI
UPDATED : गुलजार को सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स से मिले प्रोत्साहन ने बना दिया सुपरस्टार,आज नाम है और शोहरत भी
गढशकर (अशवनी सहिजपाल) : हर किसी में एक प्रतिभा छुपी होती है। अगर उस प्रतिभा को प्रोत्साहित किया जाए तो एक दिन वही प्रतिभा इंसान को बड़े मुकाम पर ले ही आती है। इस प्रतिभा को निखारने तथा प्रोत्साहन में स्कूल-कालेज का मुख्य रोल अदा करते हैं।
Read Moreगोपाल ऐरी भाजपा शहरी प्रधान नियुक्त
गढ़दीवाला 25 अगस्त : (चौधरी / प्रदीप शर्मा ) : आज भाजपा मंडल गढ़दीवाला की एक बैठक मंडल प्रधान कैप्टन गुरविंदर सिंह की अद्यक्षता में हुई। जिसमें भाजपा कार्यकर्ता गोपाल ऐरी को सर्वसम्मति से भाजपा शहरी प्रधान बनाया गया है। इस मौके गोपाल ऐरी ने पार्टी द्वारा यह जिम्मेदारी सौंपने पर पार्टी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह पार्टी को पहले की तरह और बुलंंदियों पर ले जाने के लिए बचनबद्ध रहेंगे।
Read Moreरविवार देर रात एसपी (डी) ने की नाकों पर क्रास चेकिंग,बिना वजह धूमने वाले 57 लोगों के कटे चालान
गुरदासपुर 24 अगस्त ( अशवनी ) : रविवार देर रात नौ बजे कफ्र्यू के दौरान शहर के विभिन्न चौकों में नाकाबंदी करके नियमों की उल्लंघना कर रात के समय अवारा घूमने वाले लोगों के चालान काटे गए। वहीं इस दौरान एसपी हेडक्वार्टर नवजोत सिंह द्वारा रात के समय सभी नाकों की क्रास चेकिंग की गई और नाके में तैनात पुलिस मुलाजिमों को सख्त हिदायत की कि यदि कोई बिना वजह घूमता दिखाई देता है तो उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाए।
Read MoreBREAKING.. कोविड़-19 संक्रमित एक डाक्टर की अमृतसर में मौत, 97 नए लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव
गुरदासपुर, 24 अगस्त ( अशवनी ) : सोमवार को गुरदासपुर में स्थित एक आरएमपी डाक्टर की मौत हो गई। जबकि 97 नए लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। वहीं कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 43 हो गई है।
Read Moreपटवारखाने में पटवारियों की कमी के चलते लोग कर रहे भारी मुश्किलों का सामना
सुजानपुर 24 अगस्त(राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : सुजानपुर पटवार खाने में पटवारियों की कमी के कारण लोगों को अपने कार्य करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस संबंधी जानकारी देते हुए उजागर सिंह गोपाल सिंह रंजीत सिंह सुखदेव सिंह ने बताया कि पहले सुजानपुर पटवार खाने में 10 पटवारी कार्य करते थे तथा एक पटवारी के पास है कम गांव थे लेकिन अब सुजानपुर के पटवार खाने में मात्र 3 पटवारी कार्य कर रहे हैं।
Read Moreपूर्व केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
गढदीवाला 24 अगस्त (चौधरी / योगेश गुप्ता) : आज भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष गढ़दीवाला कैप्टन गुरविंदर सिंह की अध्यक्षता में भारत के प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ, कुशल रणनीतिकार, प्रखर वक्ता व प्रख्यात अधिवक्ता एवं देश के पूर्व केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की प्रथम पुण्यतिथि पर कोटि कोटि नमन किया गया।
Read Moreस्वास्थ्य विभाग की टीम ने चौहान गांव में लिए 27 लोगों के सैंपल
घरोटा 24 अगस्त (शम्मी महाजन) : सेहत विभाग के ब्लॉक घरोटा के गांव चौहान में कोरोना सैंपल कैम्प का अजोजित हुआ। जिस में 27 लोगों के सैंपल लिए। डॉक्टर हिमानी और डॉक्टर संजय ने कोरोना, सावधानियां, वचाब पर चर्चा की।लोगो को सैंपल के लिए प्रेरित करते कोई समस्या पेश आने पर घरोटा हॉस्पिटल में संपर्क करने को प्रेरित किया।भठ्ठे मालिक अशोक सहोवलिया ने विभाग का आभार प्रगट करते , भविष्य में भी सहयोग की मांग की। मोके पर हिमांशु महाजन, अशोक महाजन, मनविंदर कुमार, गुरविंदर सिंह, अरुण कुमार, अजित राज, सीता देवी हाजिर थे।
Read Moreपूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
सुजानपुर 24 अगस्त(राजिंदर सिंह राजन, अविनाश) : भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व वित्त मंत्री स्वर्गीय अरुण जेटली की पुंयतिथि पर आज भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से विधायक दिनेश सिंह बब्बू की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Read Moreलॉकडाउन के दौरान गुरदासपुर शहर में पसरा सन्नाटा
गुरदासपुर 23 अगस्त ( अशवनी ) :- सप्ताहिक बंदी को लेकर रविवार को भी गुरदासपुर शहर बंद रहा।हालांकि इस दौरान जरूरी वस्तुओं को छोड़कर शेष सभी कार्य और दुकानें बंद रही। वही लॉकडाउन के दौरान बिना वजह सड़क पर घूमने वाले लोगों पर शिकंजा कसते हुए सिटी पुलिस द्वारा उनके चालान काटे गए।
Read MoreBREAKING..चार संक्रमितों मरीजों की हुई मौत,57 नए पाए गए पॉजिटिव मरीज, एक्टिव केसों की संख्या हुई 412
गुरदासपुर, 23 अगस्त ( अशवनी ) :- जिला गुरदासपुर के कुल चार संक्रमित मरीजों की मौत रविवार को दर्ज की गई। इसी के साथ 57 नए संक्रमित मरीज पॉजिटिव पाए गए। जिला गुरदासपुर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1650 हो गया। जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 412 है।
Read MoreUPDATED:बड़ी ख़बर: चिट्टा हो गया लहू:: बडे भाई ने अपने ही छोटे भाई का बेदर्दी से किया कत्ल READ MORE: CLICK HERE::
दसूहा 23 अगस्त (चौधरी) : आज दसूहा के नजदीक पडते गांव बाला कुल्लियां में घर की पानी की टैंकी के झगड़े को लेकर दो सगे भाईयों में हुए झगडे में बडे भाई कुलदीप सिंह उर्फ बिट्टू ने अपने 42 वर्षीय सुखदीप सिंह उर्फ सुक्खा पुत्र सेवानिवृत्त पोसट मास्टर राम सिंह की छाती में खुखरी से पांच वार कर उसे गंभीर जख्मी कर दिया। खून में लथपथ सुखदीप सिंह को गंभीर जख्मी रूप में सिविल अस्पताल दसूहा लाया गया। यहां डाक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया।
Read Moreपंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा भेजी दस करोड़ से अधिक की ग्रांट से किए जा रहे विकास कार्य : गोल्डी
गढ़शंकर 21अगस्त ( अशवनी सहिजपाल) : गढ़शंकर शहर के बार्ड नंबर बारह में फतहपुर रोड़ पर तीस लाख के निर्माण से वनाए जाने वाली दो गलियों के निर्माण कार्य का शुभांरंभ काग्रेस के प्रदेशिक महासचिव व पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने किया और पूर्व पाषर्द परमजीत पम्मा की मांग पर बार्ड बारह के शमशान घाट व कबिरस्तान पर शैड बनाने और वहां तक रास्ते बनाने तथा बार्ड तेरह में पार्क के सुंदरीकरण करने का लोगो को अशवासन दिलाया।
Read Moreपोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के फंड तुरंत रिलीज़ करे सरकार : शुभम सहोता
गढदीवाला 21 अगस्त (चौधरी / योगेश गुप्ता) : दलित समाज के हितों की खातिर संघर्षरत पंजाब सफाई मज़दूर फैडरेशन के जिला प्रधान शुभम सहोता ने केंद्र मांग की है कि पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के अंर्तगत फंड तुरंत रिलीज़ किए जाएं,ताकि दलित बच्चे अपनी पढ़ाई बिना किसी अड़चन के पूरी कर सकें। शुभम सहोता ने दलित समाज के हितैषी होने वाले पंजाब के बड़े राजनेताओं को भी आज आढ़े हाथों लिया।
Read Moreकोरोना वायरस के चलते 9 मोहल्ले किए सील
गुरदासपुर, 20 अगस्त ( अश्वनी ) :- गुरदासपुर शहर में कोरोना वायरस के बढ़ रहे केसों के चलते शहर के 9 एरिया को सील किया गया है।सील किए गए एरिया में रुलिया राम कालौनी, जवाहर इंक्लेव जेल रोड़, लक्षमी नारायण मंदिर घुमियारा मोहल्ला, वार्ड नंबर 5 न्यू आजाद नगर जट्टां दी बंबी, बहरामपुर रोड़ ( सत करियाने वाली गली), प्रेम नगर गुरदासपुर, गीता भवन इस्लामाबाद मोहल्ला, सुखदा इंक्लेव बटाला रोड़ तथा कालेज रोड़ गुरदासपुर को सील किया गया है।
Read Moreस्वास्थ्य विभाग ने करोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों के लिए सैंपल
सुजानपुर 20 अगस्त (राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : सिविल सर्जन पठानकोट डॉक्टर भूपेंद्र सिंह तथा वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी घरोटा डॉक्टर बिंदु गुप्ता के निर्देशानुसार डॉक्टर अवनीत कौर के नेतृत्व में गांव नक्की भट्टा में करोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए गए। जानकारी देते हुए स्वास्थ्य निरीक्षक अविनाश शर्मा ने बताया कि परमानंद इलाके के इस गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 31 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर अवनीत कौर द्वारा उपस्थित लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।
Read Moreकांग्रेसियों ने मनाया पूर्व प्रधान स्व.राजीव गांधी का जन्म दिवस
गुरदासपुर 20 अगस्त ( अशवनी ) : देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के 76वें जन्म दिवस के मौके पर कांग्रेस भवन में यूथ कांग्रेस व सिटी कांग्रेस ने कार्यक्रम करवाया। इस दौरान यूथ कांग्रेस के जिला प्रधान व मिल्क प्लांट के चेयरमैन एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा व सिटी कांग्रेस के प्रधान दर्शन महाजन के नेतृत्व में एकत्र हुए कांग्रेसी नेताओं ने राजीव गांधी की तस्वीर पर फुलों के हार पहनाकर उनका जन्मदिवस मनाया। इस दौरान पंजाब यूथ कांग्रेस के महासचिव केपी सिंह पाहड़ा विशेष तौर पर शाामिल हुए।
Read Moreशहीद लेफ्टिनेंट नवदीप सिंह जैसे सीमा प्रहरियों के अमिट बलिदानों से है आजादी की गरिमा बरकरार : डी.सी.इश्फाक
गुरदासपुर, 20 अगस्त ( अशवनी ) : जम्मू-कश्मीर के बांदीपुर जिले के गुरेज सैक्टर में 12 आतंकियों को मारकर शहादत का जाम पीने वाले भारतीय सेना की 15 मराठा लाइट इन्फैंट्री के अशोक चक्र विजेता शहीद लेफ्टिनेंट नवदीप सिंह का 9वां श्रद्घांजलि समारोह 15 डी.ओ.यू यूनिट के कमांडिंग अफसर कर्नल जगमोहन शर्मा की अध्यक्षता में मोहल्ला संत नगर स्थित शहीद के निवास स्थान पर आयोजित किया गया
Read Moreकैंसर से पीड़ित महिला ने डिप्रेशन के चलते पंखे से फंदा लगाकर की आत्महत्या
दसूहा 20 अगस्त (चौधरी) : कृष्णा कालोनी दसूहा में एक औरत ने बीमारी के चलते डिप्रेशन में आकर पंखे से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। पुलिस को दिए बयानों में दिलवाग सिंह पुत्र जगत सिंह निवासी कृष्णा कालोनी दसूहा ने बताया कि मैं एक सरकारी अध्यापक हां। मेरा एक बेटा और एक बेटी है। बेटी की शादी हो चुकी है व वह सुसराल घर रह रही हैं तथा बेटा कनाडा गया हुआ है। मेरी पत्नी नरिंदर कौर (50)जो घरेलू काम काज करती थी। मेरी पत्नी पिछले डेढ़ वर्ष से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थी।
Read Moreसरदार मनजीत सिंह दसूहा ने बलदेव सिंह कंडालियां के इलाज के लिए 10 हजार रुपए वित्तीय सहायता दी
गढ़दीवाला 19 अगस्त (चौधरी / योगेश गुप्ता ) : वरिष्ठ समाज सेवक सरदार मंजीत सिंह दसूहा ने अपनी समाा सेवाओं को आगे बढाते हुए बलवेद सिंह निवासी मिर्जापुर कंडालिया जो कि पिछले एक वर्ष से पैरालाइज की बीमारी से पीड़ित है,के इलाज के लिए 10 हजार की आर्थिक सहायता प्रधान की है। इस मौके पर मंजीत सिंह दसूहा ने बताया कि बलदेव सिंह का एक पुत्र था जिसकी भी मृत्यु हो चुकी है।
Read Moreजे सी डी ए वी कालेज दसूहा की सुकृति ने पंजाब यूनिवर्सिटी की काव्य उच्चारण प्रतियोगिता में तृतीय स्थान किया प्राप्त
दसूहा 19 अगस्त (चौधरी) : पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के यूथ वेलफेयर विभाग द्वारा श्री गुरू तेग बहादुर जी के 400 वर्षीय प्रकाश उत्सव को समर्पित काव्य उच्चारण प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें जे सी डी ए वी कालेज दसूहा के वेलफेयर क्लब की मैंबर सुकृति (छात्रा स्नातकोत्तर गणित विभाग तृतीय समेस्टर) ने तीसरा स्थान प्राप्त करके काॅलेज का नाम रोशन किया है।
Read Moreराजकुमार शर्मा बने जिला कन्वीनर
सुजानपुर 18 अगस्त (राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : काउंसिल ऑफ डिप्लोमा इंजीनियर पठानकोट गुरदासपुर के चुनाव अधिकारी नरेश कुमार, निर्मल सिंह की अध्यक्षता में करवाया गया।जिसमें सर्वसम्मति से राजकुमार शर्मा को पठानकोट जिला गुरदासपुर का कन्वीनर नियुक्त किया गया इसके अलावा लखविंदर सिंह, हरविंदर सिंह , अशोक कुमार ,जोगा सिंह, दिलबाग सिंह गुरु अमृतपाल सिंह, भानु महाजन ,गुरदीप सिंह को कोकन्वीनर नियुक्त किया गया इस मौके पर कन्वीनर राजकुमार शर्मा,इंजीनियर हरजीत सिंह ने कहा कर्मचारी संयुक्त मंच,पंजाबी यूटी एक्शन कमेटी की तरफ से 18 अगस्त को जिला प्रबंधकीय कांपलेक्स के बाहर जोर को सुधारने के लिए जा रहे हैं।
Read Moreसीनियर मेडिकल अफसर डॉ बिंदु गुप्ता के निर्देश पर रेलवे स्टेशन घियाला में कैंप लगाया
पठानकोट (राजिंदर सिंह राजन /अविनाश ) : सिविल सर्जन पठानकोट भूपेंद्र सिंह तथा एसएमओ बिंदु गुप्ता सीएचसी घरोटा के दिशा निर्देश अनुसार डॉक्टर रमनदीप कौर पीएचसी घियाला की अध्यक्षता में घियाला स्टेशन पर कोरोना से संबंधित सैंपलिंग हेतु कैंप लगाया गया। जानकारी देते हुए स्वास्थ्य निरीक्षक अविनाश शर्मा ने बताया कि इस कैंप में 70 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए। उन्होंने कहा कि इस रमनदीप कौर द्वारा लोगों को करोना बीमारी के संबंध में जानकारी देते हुए घर से बाहर निकलते समय सावधानियां रखने हेतु जागरूक किया गया।
Read Moreसोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने,मास्क ना पहनने विभिन्न नियमों की उल्लघंना करने के खिलाफ मामला दर्ज
बटाला,18 अगस्त (अविनाश शर्मा /संजीव नैयर): भाजपा के जिला प्रधान राकेश भाटिया की अध्यक्षता में सैकडों भाजपा वर्करों ने जहरीली शराब से पंजाब में हुई मौतों व नशा तस्करी के खिलाफ गांधी चौंक में कैप्टन सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।थाना सिटी पुलिस ने कोरोना महामारी में बीते दिन गांधी चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ट्रैफिक जामकर रोष प्रदर्शन करने सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाने,मास्क ना पहनने विभिन्न नियमों की उल्लघंना करने के आरोप में 47 भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है
Read More17ओर मरीज करोना संक्रमित,कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 299
गुरदासपुर 18 अगस्त (अश्वनी ) :- जिला गुरदासपुर में कोरोना वायरस संक्रमित कुल 17 व्यक्ति संक्रमित पाए गए है। जिसमें से 2 मरीज दूसरे जिले से संबंधित है। जिले में अभी तक कुल 884 मरीजों ने कोरोना पर फतेह हासिल की है। जिसमें से 648 मरीज ठीक तथा 236 पीड़ितों को डिस्चार्ज कर होम आईसोलेट किया गया है।
Read Moreजे.सी डी.ए.वी कॉलेज दसूहा में ऐलुमनी मीट 23 अगस्त को
दसूहा 18 अगस्त (चौधरी) : जे.सी.डी.वी.कॉलेज दसूहा द्वारा आनलाइन फेसबुक लाइव ऐलुमनी मीट 23 अगस्त को सुबह 10:30 बजे करवाई जा रही है। ऐलुमनी सैल के इंचार्ज और बाइस प्रिंसीपल डा. गुरमीत सिंह और प्रो राजिंदर राणा ने बताया कि इस वर्ष कोविड-19 के कारण कालेज में ऐलुमनी मीट संभव न होने के कारण आनलाइन फेसबुक लाइव करवाई जा रही है।इस मौके काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ अमरदीप गुप्ता ने बताया कि जे सी डी ए.वी.कालेज दसूहा की पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ ओर इस क्षेत्र में शैक्षिक, संस्कृतिक एंव खेल उपलब्धियों के कारण एक विलक्षण पहचान है।
Read Moreजिला मैजिस्ट्रेट की ओर से कफ्र्यू के नए आदेश जारी
होशियारपुर,18 अगस्त : जिला मैजिस्ट्रेट-कम-डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने जिले में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए रात के कफ्र्यू के आदेशों में और वृद्धि कर सी.आर.पी .सी की धारा 144 के अंतर्गत म्यूनिसिपल लिमिट में रात 9 बजे सुबह 5 बजे तक कफ्र्यू लागू करने के आदेश जारी किए हैं।
Read Moreफैशन टैक्नोलॉजी पहले सेमेस्टर की छात्रा सतवंत और नेहा ने यूनिवर्सिटी की मेरिट लिस्ट में पहले स्थान पर जमाया कब्जा – प्रिं.डा.शबनम कौर
दसूहा 18 अगस्त (चौधरी) : आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर के अधीन बीबी अमर कौर जी एजुकेशनल सोसायटी की तरफ से स्थापित के.एम. एस.कॉलेज ऑफ आई.टी.एंड मैनेजमेंट चौ.बंता सिंह कलोनी दसूहा में आई.के.जी.पी.टी.यू की मेरिट लिस्ट सैशन नवंबर 2019 में सतवंत कौर पुत्री कुलविंदर सिंह (एस.जी.पी.ए 9.21) और नेहा पुत्री सुखदेव सिंह (एस.जी.पी.ए 9.21) दोनों विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी की मेरिट लिस्ट में पहले स्थान पर कब्जा कर अपने माता पिता और अपने इलाके का नाम रौशन किया।
Read Moreश्री गुरु नानक देव जी महाराज की शादी की सालगिरह 25 अगस्त को सम्मान के साथ मनाई जाएगी :जस्सल
बटाला,17 अगस्त (अविनाश शर्मा ,संजीव नैयर) :
जगत गुरु साहिब श्री गुरु नानक देव जी का विवाह 25 अगस्त को गुरुद्वारा श्री डेरा साहिब, गुरुद्वारा सतकरतारियां साहिब और गुरुद्वारा श्री कंध साहिब में नानक नाम लेवा संगतो के सहयोग के साथ शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति द्वारा 25 अगस्त को मनाया जाएगा।
गढशकर में बीजेपी ने पजाब सरकार खिलाफ की रोष रैली
गढशकर ( अशवनी शर्मा ) : भारतीय जनता पार्टी मंडल गढ़शंकर की तरफ़ से ‘पजाब में 125 से अधिक व्यक्तियों के ज़हरीली शराब से मरने वालों की दुखद मृत्यु का कारण बनी कैप्टन अमरिंदर सिंह की नाकाम पँजाब सरकार के ख़िलाफ रौश प्रदर्शन किया गया ।
Read More