जिले में 34 ओर लोग करोना संक्रमित,बटाला निवासी एक महिला की मौत,52 अन्य हुए ठीक

गुरदासपुर, 9 अगस्त ( अशवनी ) : जिला गुरदासपुर से संबंधित कुल 34 अन्य मरीज कोविड़-19 संक्रमित पाए गए है।इसी के साथ बटाला निवासी एक महिला की मौत भी हुई है जोकि पुरानी किड़नी तथा हायपरटैंशन रोग से ग्रस्त थी। उक्त महिला की अमृतसर के जीएमसी अस्पताल में ही मौत हुई है। जिसके चलते गुरदासपुर में मृतकों की संख्या 25 हो गई है और कोरोना पीड़ित कुल मरीजों की संख्या 878 हो गई है। ​अभी तक जिले में कुल 720 मरीज संक्रमित पाए गए है जबकि 131 मरीज बाहरी जिलों में पॉजिटिव पाए गए है, 8 मरीज ट्रूॅनाट मशीन के जरिए संक्रमित पाए गए तथा 19 संक्रमितों का पता एंटिजन टैस्ट से लगा। वहीं 52 नए मरीज ठीक हुए है तथा जिले में ठीक होने वाला का ग्राफ 602 पर पहुंच गया है।

Read More

रोशन रोशी ने हल्का इंचार्ज अरविंदर सिंह रसूलपुर की अद्यक्षता में शिरोमणि अकाली दल का पकडा दामन

गढ़दीवाला 9 अगस्त (चौधरी /योगेश गुप्ता) :आज रोशन रोशी प्रधान महाशय बिरादरी गढ़दीवाला ने आज अकाली दल हलका टांडा इंचार्ज अरविंदर सिंह रसूलपुर की अध्यक्षता में शिरोमणि अकाली दल पार्टी का दामन पकडा है।

Read More

BREAKING..दसूहा क्षेत्र में कुछ अज्ञात लोगों ने एक व्यक्ति पर तेज हथियारों से किया हमला,मौत

दसूहा 8 अगस्त (चौधरी ) : दसूहा क्षषेत्रमें लगातार होो रही वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही हैैं। आज दसूहा के कस्बा राघोवाल निवासी एक व्यक्ति को कुछ अज्ञात लोगों ने सात बजे के करीब तेज हथियारों से हमला कर दिया है। जिसको दसूहा अस्पताल में डाक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया है।

Read More

58 वें मासिक राशन वितरण समारोह की तैयारियां मुकम्मल : मनजोत सिंह तलवंडी

गढदीवाला 8 अगस्त(चौधरी /योगेश गुप्ता) : बाबा दीप सिंह सेवा दल एंड वैल्फेयर सोसायटी गढदीवाला की तरफ़ से हर महीने की तरह इस महीने भी 58 वां राशन वितरण समारोह गढदीवाला दफ्तर में करवाया जा रहा है। जिसमें लगभग 350 जरूरतमंद परिवारों को राशन दिया जाएगा। इस राशन वितरण समारोह में लगभग 90 गांव के विभिन्न परिवारों को राशन दिया जाता है। बाबा दीप सिंह सेवा दल एंड वैल्फेयर सोसायटी के मुख्य सेवादार मनजोत सिंह तलवंडी ने बताया कि राशन वितरण समारोह की तैयारी लगभग मुकम्मल हो चुकी है।

Read More

पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी सहित हुए फरार आरोपी को गढ़दीवाला पुलिस ने किया गिरफ्तार

गढदीवाला 8 अगस्त (चौधरी / योगेश गुप्ता) : दसूहा थाने का कैदी जो कि भारतीय सेना से भगौडा तथा दाज लौभी कुलविंदर सिंह धारा 406,498 ए के अधीन पुलिस वांछित था। पुलिस जानकारी अनुसार कुलविंदर सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी राजपुर कंडी पर गढ़दीवाला पुलिस ने 5 अगस्त को गिरफ्तार किया था तथा 6 अगस्त को माननीय अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया था।

Read More

BREAKING..गढदीवाला क्षेत्र में तीन लोग आए करोना की चपेट में,लोगों में फिर बना दहशत का माहौल

गढदीवाला 8 अगस्त (चौधरी / योगेश गुप्ता) :आज गढ़दीवाला क्षेत्र में तीन लोगों की रिपोर्ट करोना पाॅजटिव आई है जिससे क्षेत्र निवासियों में एक बार फिर दहशत का माहौल बन गया है। स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार गढ़दीवाला निवासी दीपक कुमार पुत्र कृष्ण लाल जो कि इस समय होशियारपुर में रह रहा है। गांव नंगल थथल के निवासी व पुलिस में कार्यरत रजिंदर सिंह पुत्र सुखदेव सिंह तथा गांव शींह चठियाल का निवासी वरिंदर कुमार पुत्र अंकार जो सेना में कार्यरत हैं तथा छुट्टी पर घर आया हुआ है तीनों की रिपोर्ट करोना पाॅजटिव आई है

Read More

धुग्गा कलां स्कूल की अव्वल रहने वाली 2 छात्राओं को डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने प्रसंशा पत्र देकर किया सम्मानित

गढदीवाला 8अगस्त (चौधरी / योगेश गुप्ता ) : 7 अगस्त को जिला होशियारपुर की 37 छात्राओं की ओर से 12 वीं कक्षा के परिणामों में अव्वल स्थान हासिल करने पर डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर अपनीत रियात ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ओ अभियान तहत इन छात्राओं को 5 हजार रुपए नकद राशि देकर सम्मानित किया है।होशियारपुर सर्विस क्लब में एक सादे प्रभावशाली समागम के दौरान डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इन छात्रों ने न सिर्फ अपने स्कूलों, माता पिता व जिला होशियारपुर का नाम रोशन किया है

Read More

पुलिस को चकमा देकर फरार हुए सेना से भगौडे तथा दहेज लौभी आरोपी को पुलिस ने छापेमारी दौरान किया गिरफ्तार

दसूहा 8 अगस्त (चौधरी) : दसूहा थाने का कैदी जो कि भारतीय सेना से भगौडा था तथा धारा 406,498 ए के अधीन पुलिस वांछित था आज जब दसूहा पुलिस आरोपी को साथ लेकर गांव राजपुर कंडी में 7 अगस्त को दहेज का सामान की रिकवरी करने पहुंची तो आरोपी पुलिस कर्मियों को चकमा देकर मौके पर फरार हो गया था । सूत्रों के अनुसार दसूहा तथा गढ़दीवाला पुलिस आरोपी को पकडने संयुक्त छापेमारी दौरान को पकड लियाा है।

Read More

बबिता खोसला को अखिल भारतीय संघर्ष दल की महिला विंग की जिलाध्यक्ष नियुक्त

बटाला / कादियां-( अविनाश ,अशोक ) : अखिल भारतीय संघर्ष दल की ओर से कादियां में एक विशेष बैठक प्रसिद्ध समाजसेविका बबिता खोसला के निवास पर की। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रधान बलदेव ङ्क्षसह राठौर, अल्पसंख्यक विंग के पंजाब प्रधान स्टीफन चीदा विशेष तौर पर उपस्थित हुये। इस अवसर पर उन्होंने बबिता खोसला को महिला विंग की जिला प्रधान के पद से नवाजा।

Read More

आज जिले में 42 मरीज आए करोना की चपेट में,15 मरीज बाहरी जिलों में संक्रमित,23 मरीज जिले में संक्रमित

गुरदासपुर, 7 अगस्त ( अशवनी ) :- जिला गुरदासपुर में शुक्रवार को 42 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है। जिसमें 15 मरीज बाहरी जिले से पाए गए है। वहीं आठ अन्य मरीजों ने कोरोना को मात दी है।जिले में अब तक 40 हजार 640 लोगों की सैपलिंग की गई है। जबकि 38 हजार 918 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिले में अब तक 800 लोग कोरोना संक्रमित व 509 लोगों ने कोरोना को मात दी है।

Read More

दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा और जि़म्मेदार लोगों की जायदाद ज़ब्त होगी : कैप्टन अमरिंदर सिंह

चंडीगढ़ / तरन तारन, 7 अगस्त : नकली शराब के दुखांत से प्रभावित हुए परिवारों को दिलासा देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज पीडि़त परिवारों के लिए मुआवज़ा राशि 2 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख करने का ऐलान किया है।मुख्यमंत्री ने तरनतारन का दौरा करके जि़ले के पीडि़त परिवारों के साथ अपनी हमदर्दी ज़ाहिर की।

Read More

सेना से भगौडा तथा दहेज लौभी गांव राजपुर कंडी का निवासी पुलिस को चकमा दे फरार,छापेमारी जारी

दसूहा 7 अगस्त (चौधरी) : दसूहा थाने का कैदी जो कि भारतीय सेना से भगौडा था तथा धारा 406,498 ए के अधीन पुलिस वांछित था आज जब दसूहा पुलिस आरोपी को साथ लेकर गढ़दीवाला केे गांव राजपुर कंडी में दहेज का सामान की रिकवरी करने पहुंची तो आरोपी पुलिस कर्मियों को चकमा देकर मौके पर फरार हो गया।दसूहा तथा गढ़दीवाला पुलिस आरोपी को पकडने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

Read More

वैटनरी अस्पताल दसूहा में मनाया वन महोत्सव

दसूहा 7 अगस्त (चौधरी) : आज दसूहा के वैटनरी अस्पताल में अस्पताल के इंचार्ज डा अनु पराशर की अध्यक्षता में वन महोत्सव मनाया गया। इस मौके डाॅ अनु पराशर ने एक पौधारोपण करते हुए कहा कि वृक्षों की लगातार कटाई के कारण वातावरण खराब होता जा रहा है इसलिए हमारा सबका फर्ज बनता है कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जाएं तथा अपने वातावरण को शुद्ध करने के लिए योगदान डालें।

Read More

जे.सी.डी.ए.वी कॉलेज दसूहा के एन.एस.एस वॉलंटियर ”युवा प्राइड ऑफ पंजाब” प्रोग्राम में हुए शामिल

दसूहा 7 अगस्त (चौधरी) : डायरैक्टर युवक सेवाएं पंजाब , प्रोग्राम कोआडिनेटर एन.एस.एस पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ और सहायक डायरैक्टर युवक सेवाएं के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रिंसीपल डा.अमरदीप गुप्ता के नेतृत्व में जे.सीडी.ए. वी कॉलेज दसूहा के एस.एस.एस.वाॅलंटियर ने पंजाब सरकार की ओर से15 से 24 वर्ष के नवयुवकों के सशक्तिकरण के लिए यूनीसिप के सहयोग के साथ ‘युवा प्राइड आफ पंजाब’ प्रोग्राम लॉच करने के समय फेसवक पर ऑनलाइन ज्वाइन किया।

Read More

कांग्रेस विधायक के कार्यलय के बाहर किया रोष प्रदर्शन

जुगियाल / पठानकोट (के.के हैप्पी) : पंजाब की कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के दिशा निर्देश अनुसार पंजाब युवा भाजपा अध्यक्ष भानू प्रताप के नेतृत्व मे युवा भाजपा ने नशीली शराब की वजह से 130 लोगों की मत्यु मामले मे दोषियों और पीड़त परिवारों द्वारा चार कांग्रेस विधायकों के उपर लगाए आरोप के चलते तथा काग्रेस के विधायकों और मंत्रीयों की चुपी के चलते हुये पूरे पंजाब के काग्रेस विधायकों का घेराव किया गया। इसी कड़ी मे शुक्रवार को जिला पठानकोट के हलका भोआ के कांग्रेसी विधायक जुगिंदर पाल के गांव सुंदर चक्क कार्यलय के समक्ष युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह और जिला अध्यक्ष वरून विक्की के नेतृत्व मे धरना दिया गया।

इस मौके पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता ने पंजाब सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी कर अपनी भड़ास निकाली। इस मौके पर जिला अध्यक्ष वरून विक्की ने कहा कि पंजाब के मुख्य मंत्री के पास खुद यह मंत्रालय होने के बावजूद भी ऐसी घटना होना अति निदनीय है। उन्होने कहा कि पंजाब के मौजूदा मुख्य मंत्री कैप्टन अरमिंदर सिह ने वर्ष 2017 के चुनाव प्रचार के दौरान पवित्र गुटका साहिब हाथ मे लेकर तख्त श्री दमदमा साहिब की और हाथ कर सौगंध खाकर चार हफतों मे पंजाब मे नशा खत्म करने की बात केवल राजनितक लाभ प्राप्त करने के लिये कही थी।

Read More

UPDATED: श्री राम मंदिर की आधारशिला पर ठाकुरद्वारा श्री पिण्डोरी धाम में रंगोलियां तथा दीपमालाएँ जलाई

गढदीवाला 6 अगस्त (चौधरी) : श्री योगी राज भगवान नारायण ठाकुरद्वारा श्री पिण्डोरी धाम में लगभग 550 वर्ष पहले श्री योगी राज भगवान जी महाराज जी ने श्री पिण्डोरी धाम में राम-नाम का पौधा लगाया था ओर यहां पर हर पत्ते पत्ते में, कण-कण में श्री राम ध्वनी सुनाई देती है। इस ठाकुर द्वारे के सभी आचार्य और सेवक राम नाम से जुडे हुए हैं।

Read More

भारतीय जनता पार्टी ने ऐक्ता स्थल पर किया मार्च

जुगियाल / पठानकोट (के.के हैप्पी) :जम्मू कश्मीर मे धारा 370 के टूटने और श्री राम मंदिर के शिलान्यास को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता मे भाजपा कार्यकर्ता ने माधोपुर के श्यामा प्रसाद मुकर्जी के ऐक्ता स्थल से जम्मू कशमीर के लखनपुर जम्मू कश्मीर की सीमा के प्रवेश द्वार तक पैदल मार्च किया जिस मे जिला भाजपा अध्यक्ष विजय शर्मा, हल्का सुजानपुर के विधायक और पंजाब के पूर्व डिप्टी स्पीकर दिनेश सिंह बब्बू, पूर्व विधायक सीमा कुमारी, भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला पठानकोट के अध्यक्ष वरून विक्की विशेष रूप मे उपस्थित हुये

Read More

आरएसडी बांध प्रशासन ने पांच हजार पौधों का रोपण किया शुरू

जुगियाल / पठानकोट (के.के हैप्पी) : रणजीत सागर बांध परियोजना पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बांध प्रशासन ने परियोजना की सुंदरता बढ़ाने के उदेश्य से पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के कृषि माहिरों की देखरेख में नई किस्म के पौधों का रोपण शुरू किया है जिसके लिए बांध प्रशासन के चीफ इंजीनियर संदीप कुमार सलुजा व एसई हैडक्वाटर नरेश महाजन बांध स्थल पर पौधारोपण कर पूरे बांध स्थल पर पांच हजार पौधों को लगाने के लिए आदेश जारी किये।

Read More

नवनिर्मित बैडमिंटन ग्राऊंड का एनआरआई मनवीर सिंह सहोता ने किया उद्घाटन

गढ़दीवाला 6 अगस्त (चौधरी ): स्थानीय के.आर.के.डी.ए .वी.सीनियर सैकेंडरी स्कूल में प्रिं.राकेश जैन के नेतृत्व में आयोजित एक साधारण समागम में स्कूल के नवनियुक्त
मैनेजर डा.अमरदीप गुप्ता प्रिंसीपल जे.सी.डी.ए.वी. कालेज दसूहा का हार पहनाकर व दौशाला भेंट करके शानदार स्वागत किया गया।इसके बाद मैनेजर डा.अमरदीप गुप्ता ने स्कूल के खेल मैदान में स्कूल के पूर्व विद्यार्थी एनआरआई मनवीर सिंह सहोता निवासी जीया सहोता की ओर से नवनिर्मित बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन किया।

Read More

WATCH VIDEO UPDATED..दसूहा पुलिस मंड एरिया से 400 किलो लाहन बरामद कर की नष्ट तथा पांच किश्तियां व अन्य सामान पकडा

दसूहा 6 अगस्त(चौधरी) :तरनतारन में जहरीली अवैध शराब के कारण सौ से अधिक हुई मौतों के कारण दसूहा पुलिस ने आज अवैध शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ बडी कारवाई करते हुए उनकी कमर तौडने में सफलता हासिल की है। हालाकि पुलिस रेड तो पहले भी करती रही है परंतु उनका नैटवर्क तोडने में सफलता हासिल की है।आज सुबह 4 बजे के करीब मंड एरिया बेगपुर तथा टेरकियाणा में पुलिस ने 400 किलो लाहन बरामद कर नष्ट की वहीं व्यास दरिया पार करने के लिए तथा अवैध धंधा चलाने के तस्करों द्वारा प्रयोग की जाने वाली पांच किश्तियों व अन्य सामान बरामद करने में सफलता हासिल की है।

Read More

BREAKING..दसूहा पुलिस ने मंड एरिया से देसी शराब का जखीरा पकड कर किया नष्ट,पांच किश्तियां की बरामद

दसूहा 6 अगस्त(चौधरी) : दसूहा पुलिस ने 12 घंटे सर्च अभियान के बाद देसी शराब का भारी जखीरा पकड कर नष्ट कर दिया है। उसके साथ साथ शराब तस्करों द्वारा प्रयोग में आने वाली पांच किशतीयां पुलिस ने बरामद की हैं।

Read More

ਸੰਤ ਬਾਬਾ ਕੈਲਾਸ਼ ਦਾਸ ਨਿਰਮਾਨ ਜੀ ਦੇ ਬਰਸੀ ਸਮਾਗਮ ਰੱਦ

ਗੜ੍ਹਦੀਵਾਲਾ 6 ਅਗਸਤ (ਚੌਧਰੀ / ਪ੍ਰਦੀਪ ਕੁਮਾਰ) : ਸੰਤ ਬਾਬਾ ਕੈਲਾਸ਼ ਨੰਦ ਨਿਰਮਾਨ ਜੀ ਦੀ ਬਰਸੀ ਸਮਾਗਮ ਡੇਰਾ ਸੰਤ ਬਾਬਾ ਗੁਰਮੁੱਖ ਦਾਸ ਨਿਰਮਾਨ ਜੀ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਚ ਟਾਂਡਾ ਰੋਡ ਗੜ੍ਹਦੀਵਾਲਾ ਵਿਖੇ 14 ਅਗਸਤ ਨੂੰ ਮਨਾਈ ਜਾਣੀ ਸੀ। ਇਸ ਸਬੰਧੀ ਡੇਰਾ ਸੰਤ ਬਾਬਾ ਗੁਰਮੁੱਖ ਦਾਸ ਨਿਰਮਾਨ ਜੀ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਕੋਵਿਡ-19 ਦੇ ਚਲਦਿਆਂ ਇਹ ਬਰਸੀ ਸਮਾਗਮ ਰੱਦ ਕੀਤਾ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ। ਉਨਾਂ ਨੇ ਸਮੂਹ ਸੰਗਤਾਂ ਨੂੰ ਬੇਨਤੀ ਕੀਤੀ ਹੈ ਕਿ ਉਹ ਬਰਸੀ ਸਮਾਗਮ ਮੌਕੇ ਆਪਣੇ ਆਪਣੇ ਘਰਾਂ ਵਿਚ ਰਹਿ ਕੇ ਅਰਦਾਸ ਕਰਨ।

Read More

पंजाब को प्रदूषण रहित और हरा भरा रखने के लिए सावन महीने में पौधे लगाने का लिया प्रण : प्रिं.डॉ.शबनम कौर

दसूहा 6 अगस्त (चौधरी ) : आई के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर के अधीन बीबी अमर कौर जी एजुकेशनल सोसाइटी की तरफ से स्थापित के.एम. एस.कॉलेज ऑफ आई. टी.एंड मैनेजमेंट चौ.बंता सिंह कलोनी दसूहा में एम.एस.रंधावा खेतीबाड़ी विभाग के कैंपस में हरियावल पंजाब प्रोग्राम के तहत मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के मंदिर निर्माण के दिन एक मनमोहक,अमन शांति और ठंडक का प्रतीक चील का पौधा चेयरमैन चौ.कुमार सैनी के द्वारा लगाया गया।

Read More

पंजाब शराब कांड- सांसद सन्नी दियोल ने मुख्यमंत्री को निष्पक्ष जांच करने सबंधी लिखा मांग पत्र

गुरदासपुर, 5 अगस्त ( अश्वनी ) :- लोकसभा हलके के सांसद एवं सिने स्टॉर सन्नी दियोल ने पंजाब शराब कांड पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को पत्र लिखा है। जिसमें मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

Read More

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन पर सीनियर सिटीजनस वेल्फेयर एसोसिएशन दसूहा ने मनाई खुशी

दसूहा 5 अगस्त (चौधरी) : सीनियर सिटीजनस वेल्फेयर एसोसिएशन दसूहा और मान्यवर व्यक्तियों द्वारा बलगन चौक में राम मंदिर निर्माण के शुभ दिन पर खुशी जताते हुए पांडव सरोवर मंदिर के पुजारी पंडित तरदीप मिश्रा द्वारा भगवान श्री राम जी की पूजा चौ. कुमार सैनी से करवाई गई और 501 लड्डुओं का प्रसाद बांटा गया। इस मौके पर सैनी ने कहा कि यह अवसर 492 वर्ष के बाद,78 वर्ष के संघर्ष,25 पीढियों और 4 लाख लोगों की कुर्बानी के बाद नसीब हुआ है। इस अवसर पर विश्व शांति की प्रार्थना की गई इस अवसर पर औरों के अलावा सतीश कालिया,रमेश शर्मा,पूर्व प्रधान ब्राह्मण सभा, जगजीत सिंह बलगन, कर्नल जोगिंदर लाल शर्मा, प्रेम शर्मा, नथा राम, भोला शर्मा और सज्जन भी उपस्थित थे।

Read More

राम मंदिर निर्माण आधारशिला रखने की खुशी में राम भक्तों ने शहर में बांटे लड्डू

गढ़दीवाला 5 अगस्त : (चौधरी / योगेश गुप्ता / प्रदीप कुमार ) : भगवान श्री राम जी की जन्मस्थली अयोध्या में एक विशाल राम मंदिर के निर्माण के लिए आज देश के प्रधान मंत्री नरेेंद्र मोदी द्वारा आधारशिला रखी गई है। जिसका राम भक्तों व भारतवासियों को बहुत देर से बहुत इंतजार था,जो सपना आज पूरा हुआ। इसकी खुशी केवल अयोध्या में ही नहीं बल्कि आज गढ़दीवाला में भी राम भक्तों ने इस शुभ दिन के मौक़े पर शहर में लड्डू बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया।इस मौके पूर्व पार्षद शिव दयाल,दिनेश कुमरा,गोपाल ऐरी,नितिन पुरी,प्राण गुप्ता,विनीत खिन्द्री,गगन कौशल,नीतीश गुप्ता,जिंदर,बब्बू ,नीरज,ठाकुर,प्रदीप गुप्ता आदि राम भगत उपस्थित थे।

Read More

रक्षा बंधन मौके जिले में 27 लोग आए करोना की लपेट में,तीन लोगों ने दी कोरोना को मात

गुरदासपुर, 3 अगस्त ( अश्वनी ) : जिले में सोमवार को एक निजी अस्पताल के डाक्टर समेत 27 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिवि पाई गई है।जबकि तीन लोगों ने कोरोना को मात दी है। जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा.किशन चंद ने बताया कि कस्बा काहनूवान के रहने वाला एक निजी अस्पताल का डाक्टर व उसकी पत्नी कोरोना संक्रमित पाए गए है।

Read More

BREAKING..दसूहा में करोना ने पैर पसारे,6 लोग करोना की चपेट में आए,क्षेत्र निवासियों में मचा हड़कप

दसूहा 3अगस्त (चौधरी ) :आज दसूहा क्षेत्र में 6 लोगों की रिपोर्ट करोना पाॅजटिव आने से क्षेत्र के लोगों में एक बार दहशत का माहौल बन गया है। इस सबंधी जानकारी देते हुए एस एस ओ डाॅक्टर दविंदर पुरी ने बताया कि कस्बा कल्याणपुर के 5 तथा भूषा के एक व्यक्ति की रिपोर्ट करोना पाॅजटिव आई है।इस सभी करोना पाॅजटिव मरीजों को एस एम ओ पी एच सी मंड पंधेर की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रमोद गिल,अमरजीत सिंह,महिंदर सिंह,तरन,राजिंदर सिंह सभी (सभी हैल्थ वर्कर) द्वारा आइसोलेशन वार्ड रियात बहारा भेजा गया।

Read More

सिंहलैंड सोसायटी ने लेखराज के इलाज के लिए 20 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी

गढदीवाला 2 अगस्त (चौधरी / योगेश गुप्ता) : प्रधान अमृतपाल सिंह ढिल्लों की अध्यक्षता में चलाई जा रही सिंहलैंड सोसायटी यू एस ए ने अपने समाज भलाई मुहिम को आगे बढाते हुए लेखराज निवासी ढैहा जिला होशियारपुर के इलाज के लिए 20 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी है। इस सबंधी सोसायटी मैंबरों ने बताया कि लेखराज की एक टांग को पोलियो होने के कारण वह चलने फिरने में असमर्थ है।

Read More

पुलिस ने जौहलां निवासी व्यक्ति को 22 पैकेट अवैध शराब सहित दबोचा

गढदीवाला 31 जुलाई (चौधरी) स्थानीय पुलिस ने एक व्यक्ति को 22 पैकेट अवैध शराब सहित दबोचा है। जानकारी के अनुसार ए एस आई सुशील कुमार अपने साथियों सहित गश्त व चैकिंग के सबंध में गांव जौहलां नजदीक जा रहे थे तो लखवीर सिंह उर्फ काका पुत्र कुलदीप सिंह(32)निवासी जौहलां थाना गढ़दीवाला एक मोटरसाइकिल नंबर पी बी 21डी 5621पर बोरा प्लास्टिक रखकर जा रहा था

Read More