पठानकोट 8 जून (राजिंदर सिंह राजन / अविनाश) : पंजाब सरकार के मिशन फतेह को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह तथा स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्दू के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग पूरे तन मन से कार्य कर रहा है।करोना वार्डों की स्थापना हो, चाहे कोरोना संक्रमित लोगों को घर-घर राशन पहुंचाया जाना हो, चाहे कोरोना मरीजों को घर-घर तक फतेह किट पहुंचाई जानी हो;
Read MoreCategory: HINDI
LATEST.. जानिए पंजाब के इन शहरों में कितने आए कोविड-19 के मरीज.. More Read..
चंडीगढ़ 7 जून : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, पंजाब
मीडिया बुलेटिन-कोविड-19
दिनांकः 07-06-2021 (शाम 5.00 बजे)
1. नमूनों और मामलों का विवरणः-
1 अब तक संदिग्ध मामलों की संख्या ’9698676
2 दिनभर में इक्ट्ठे किये नमूनों की संख्या 37873
3 किए गए कुल टैस्ट 49156
जिले में कोरोना से 4 मौतें,23 अन्य लोगों की रिपोर्ट आई पाॅजीटिव
पठानकोट 7 जून (राजिंदर सिंह राजन / अविनाश) : जिले में जिस तरह अब कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी हो रही है। उससे सपष्ट दिखाई देता है कि आने वाले दिनों में कोरोना से शीघ्र ही राहत मिलने वाली है। लेकिन दूसरी ओर कोरोना से मरने वालों की संख्या में कोई राहत नहीं मिल रही है। सोमवार को एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में 4 लोगों की कोरोना से मरने की पुष्टि की गई।
Read Moreमहंगाई के विरोध में जिला यूथ कांग्रेस की ओर से गुरदासपुर व पठानकोट के सांसद सन्नी देओल के निवास स्थान का घेराव प्रदर्शन कर जताया विरोध
पठानकोट 6 जून (राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : महंगाई के विरोध में जिला यूथ कांग्रेस की ओर से गुरदासपुर व पठानकोट के सांसद सन्नी देओल के निवास स्थान का घेराव कर प्रदर्शन कर विरोध जताया गया इस दौरान युवा कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सांसद की कोठी के सामने कढ़ाई में पानी में पकोड़े तले तथा बाद में उन्हें डिब्बों में पैक कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह व सांसद सन्नी देओल को भेजने हेतु कोठी में कार्यरत सुरक्षा कर्मियों को सौंपने का प्रयास किए लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने डिब्बे लेने से मना कर दिया
Read Moreइंडियन मेडिकल एसोसिएशन शाखा की टीम ने स्थानीय कोविड रिस्पांस टीम द्वारा लमीनी स्थित बनाए गए कोविड आइसोलेशन सेंटर का किया दौरा
पठानकोट 5 जून(राजिंदर सिंह राजन / अविनाश) : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन पठानकोट शाखा की टीम ने स्थानीय कोविड रिस्पांस टीम के और से लमीनी स्थित बनाए गए कोविड आइसोलेशन सेंटर का दौरा किया गया ताकि सेंटर में रखे गए मरीजों को किस प्रकार की हैल्थ संबंधी एवं अन्य सुविधाएँ दी जा रही है
Read Moreजिला पठानकोट में 60 लोगों की रिपोर्ट आई पाॅजीटिव,148 लोगों ने किया रिकवर
पठानकोट 3 जून (राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : जिले में कोरोना का कहर थमने से जिला निवासियों व स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। वीरवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई बुलेटिन में 2389 सैंपलों में 60 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और गांव त्रेहटी से 60 वर्षीय महिला ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया। वहीं दूसरी ओर 148 लोगों ने कोरोना के चलते रिकवर कर लिया। जिसके चलते जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या 911 पहुंच गई है।
Read MoreBREAKING.. रविवार से लापता नौजवान की लाश एक खंडहर बिल्डिंग से मिली,पुलिस.. more read
पठानकोट 3 जून(राजिंदर सिंह राजन / अविनाश) : डल्हौजी रोड स्थित नैरोगेज रेलवे लाइन के पास खंडहर बिल्डिंग में एक युवक की लाश मिली है। मृतक की पहचान रोहित कुमार (31) निवासी मोहल्ला रामपुरा का रहने वाला था। भाई अमित कुमार ने बताया कि रोहित कुमार सब्जी की रेहड़ी लगाता था। रोहित रविवार सवेरे 11 बजे घर से बाइक लेकर गया था, लेकिन रात 8 बजे तक घर वापिस नहीं आया।
Read MoreLATEST.. घायल मादा सांभर भटकता हुआ रिहायशी क्षेत्र में पहुंचा,वाइल्ड लाइफ विभाग ने रेसक्यू..more Read..
पठानकोट 2 जून (राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : चक्की दरिया के साथ लगते रिहायशी क्षेत्र में अचानक एक घायल मादा सांभर भटक कर पहुचं गई। जिसको वाइल्ड लाइफ विभाग की ओर से रेसक्यू सेंटर में पहुंचाया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएफओ वाइल्ड लाइफ राजेश महाजन ने बताया कि कुछ दिन पूर्व डमटाल के जंगलों में जो आग लगी थी। यह उसका परिणाम है कि खाने व पानी पीने के तलाश में मादा सांभर भटक कर चक्की की ओर आ गई।
Read MoreBREKING.. ट्यूशन पढने गई बच्ची को निजी स्कूल महिला टीचर ने पीटा,आंख पर चोट के निशान,पेरेंट्स पहुंचे more read..
पठानकोट 2 जून (राजिंदर सिंह राजन / अविनाश) : निजी स्कूल की एक महिला टीचर की ओर से 6 वर्ष की छोटी बच्ची को पिटने का मामला सामने आया है।जिसके संबध में एक छोटी बच्ची के पिता ने पुलिस को शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई गई। पुलिस को की गई शिकायत के संबध में जानकारी देते हुए आनंदपुर टंकी के पास रहने वाले पीडि़त बच्ची के पिता पारस मनी ने बताया कि उनकी 6 वर्ष की बेटी जो कल 3 बजे उक्त महिला टीचर के घर ट्यूशन पडऩे गई थी और टयूशन पढऩे के बाद जब वह घर आई तो उसकी बाईं आंख पर चोट के निशान था। जब उन्होंने बेटी को चोट लगने का कारण पूछा तो बेटी ने बताया कि उसकी मैडम ने उसको मारा है और इसकी जांच करवाकर उन्हें इंसाफ दिलाया जाए।
Read Moreअनुराधा बाली के नगर कौंसिल अध्यक्ष बनने से सुजानपुर का होगा समुचित विकास : साबा, भानु प्रताप
सुजानपुर 2 जून(राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : सुजानपुर नगर कौंसिल की नवनियुक्त अध्यक्ष अनुराधा बाली की नियुक्ति पर पूर्व पंजाब कांग्रेस सचिव ठाकुर साहिब सिंह साबा तथा मार्केट कमिट चेयरमैन एडवोकेट भानु प्रताप सिंह ने कहा की अनुराधा बाली के अध्यक्ष बनने से सुजानपुर का समुचित विकास होगा।
Read MoreLATEST.. नगर कौंसिल अध्यक्ष पद के चुनाव में पार्टी विधायक द्वारा नजर अंदाज किए जाने के विरोध में पार्षद व पूर्व कौंसिल अध्यक्ष व प्रदेश कार्यकारिणी गुप्ता ने किया पार्टी.. More Read
सुजानपुर 2 जून(रााजिंदरसिंह राजन / अविनाश) : सुजानपुर नगर कौंसिल में आज अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद व पूर्व कौंसिल अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता की ओर से पार्टी विधायक दिनेश सिंह बब्बू द्वारा अनके अध्यक्ष पद के दावे को नजरअंदाज किए जाने के विरोध स्वरूप राजकुमार गुप्ता की ओर से अपने निवास स्थान पर पत्रकार वार्ता आयोजित करके भारतीय जनता पार्टी को छोड़ने का ऐलान किया गयाा।
Read Moreपंजाब सरकार प्राइवेट अस्पतालों के बेड रेट निर्धारित करें : त्रिभुवन सिंह
सुजानपुर 14 मई(राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : पंजाब सरकार प्राइवेट अस्पतालों के लिए करोना मरीजों को राहत देने के लिए बेड रेट निर्धारित करें यह बात सोशल वेलफेयर एसोसिएशन सुजानपुर के चेयरमैन प्रिंसिपल त्रिभुवन सिंह, प्रधान पवन महाजन ,रकेश गुप्ता, सीनियर सिटीजन मोहनलाल डोगरा ,परसोत्तम महाजन, अवतार सिंह, दिशा सत्या मंच सुजानपुर के पदाधिकारी डॉ दर्शन त्रिपाठी डॉक्टर लेखराज ने संयुक्त रूप से बताया कि करोना महामारी के चलते प्राइवेट अस्पतालों वाले अपने मनमर्जी से रेट वसूल कर रहे है
Read Moreकोविड-19 महामारी बढ़ने के साथ-साथ फलों की कीमतें सातवें असमान पर
सुजानपुर 11 मई (अविनाश) : जैसे-जैसे करोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं वैसे वैसे बाजार में फलों की मांग बढ़ने से इनकी कीमतें आसमान छू रही है कर्फ्यू का असर इनके दामों पर पड़ा है जिससे आम लोग परेशान हैं वही प्रशासन की ओर से फल सब्जियों के दाम नियंत्रित करने के लिए अभी तक कोई प्रयास नहीं किए गए हैं
Read Moreजिला पठानकोट में कोरोना से गई 10 लोगों की जान,464 अन्य लोगों की रिपोर्ट आई पाॅजीटिव
पठानकोट, 8 मई (राजिंदर सिंह राजन /अविनाश ) : जिले में कोरोना महामारी का प्रकोप दिन व दिन बढता जा रहा है । जिसके चलते आज शनिवार को कोरोना से 10 लोगों की मृत्यु व 464 लोगों के पॉजिटिव होने की स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुष्टि की गई है।
Read Moreडी.एम.कंप्यूटर साइंस की ओर से की गई जिला पठानकोट के बी.एम. कंप्यूटर साइंस के साथ ऑनलाइन मीटिंग
पठानकोट ,8 मई (राजिंदर सिंह राजन ब्यूरो चीफ) : शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार और जिला शिक्षा अधिकारी जसवंत सिंह सलारिया के दिशा निर्देशों के अनुसार डी.एम. कंप्यूटर साइंस विकास राय की देखरेख में जिला पठानकोट के बी.एम. कंप्यूटर साइंस के साथ ऑनलाइन मीटिंग की गई ,जिसमें कंप्यूटर साइंस विषय के स्तर को ऊपर उठाने के लिए विचार विमर्श किया गया l
Read Moreसुजानपुर पुलिस ने जम्मू कश्मीर से आ रही गेहूं का ट्रक पकड़ा,3 पर मामला दर्ज
सुजानपुर 8 मई(अविनाश) : सुजानपुर पुलिस की ओर से मार्केट कमेटी पठानकोट के सचिव बनारसी दास की शिकायत के आधार पर जम्मू कश्मीर से सस्ते रेट पर गेहूं मंगवा कर पंजाब में एमएसपी रेट पर बेचने के लिए मंगवाई गई गेहूं के ट्रक को कब्जे में लेकर 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है
Read Moreलाॅक डाऊन कर्फ्यू की उल्लघंना करने के आरोप में मामला दर्ज
सुजानपुर 8 मई(अविनाश) : सुजानपुर पुलिस की ओर से कर्फ्यू के उल्लंघन के आरोप में एक व्यक्ति कला मामला दर्ज किया है इस संबंधी जानकारी देते हुए जांच अधिकारी एएसआई गुरुप्रसाद ने बताया कि पुलिस पार्टी की ओर से पुल नंबर 5 पर नाकाबंदी की गई थी कि इस दौरान एक j&k नंबर बस जम्मू साइड से आई। जिसे पुलिस पार्टी की ओर से रोककर ड्राइवर का नाम पता पूछा गया।
Read Moreचोरों ने शराब के ठेके को बनाया निशाना
सुजानपुर 7 मई(अविनाश) : आए दिन सुजानपुर केे क्षेत्र में कई चोरी के मामले देखने को मिलते हैं सुजानपुर के पास लगते गांव गंदला लाडी में चोरों ने शराब के ठेके पर वीरवार रात को चोरी की इस संबंधी जानकारी देते हुए ठेके के सेल्समैन विक्की ने बताया कि रोज की तरह ना रात को दुकान बंद करके घर गया था
Read Moreसिविल अस्पताल होशियारपुर में कोविड मरीजों के इलाज के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध : अपनीत रियात
होशियारपुर, 07 मई(चौधरी) : डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने आज सिविल अस्पताल का दौरा कर कोविड मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में लगने वाले आक्सीजन प्लांट की प्रगति संबंधी जानकारी भी हासिल की।
Read Moreसोनू ढिल्लों शिव सेना समाजवादी होशियारपुर के जिला प्रधान व सोनिया ढिल्लों महिला जिला प्रधान बने
होशियारपुर 5 मई(चौधरी) : शिव सेना समाजवादी की एक विशेष बैठक युवा पंजाब जिला अध्यक्ष प्रधान सुनील कुमार बंटी की अध्यक्षता में मोहल्ला भवानी नगर में हुई।जिसमें जिला के प्रधान का का गुर्जर सिटी प्रधान आजू पहलवान भी उपस्थित हुए।जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश भारद्वाज के दिशा निर्देश पर और सोनू ढिल्लों तथा सोनिया ढिल्लों की कारगुजारी को देखते हुए उन्हें जिला होशियारपुर अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई।इस मौके पर विशेष रूप से शिवसेना समाजवादी के अन्य पदाधिकारी के अलावा युवा जिला सचिव जालंधरशहरी साहिल बावा भी हाजिर थे।
Read MoreLATEST.. जिला मजिस्ट्रेट की ओर से जिले में अतिरिक्त पाबंदियों व छूट के आदेश जारी
होशियारपुर, 03 मई(चौधरी ) जिला मजिस्ट्रेट-कम-डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने पंजाब सरकार के गृह विभाग की ओर से जारी आदेशों के अंतर्गत 15 मई तक जिले में कुछ अतिरिक्त पाबंदियों व छूट के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश में उन्होंने जरुरी वस्तुओं की कैटागिरी में कुछ को शामिल किया है। उन्होंने जहां सोमवार से शुक्रवार खुलने वाली जरुरी वस्तुओं की दुकानों का समय निर्धारित किया है वहीं सप्ताह के सातों दिन जिन संस्थानों व गतिविधियों को छूट दी है, उसके बारे में भी विस्तार से बताया।
Read Moreकोविड-19 संक्रमित सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के सीनियर सहायक ललित कुमार जिन्दल का देहांत
पटियाला, 1 मई : सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, पंजाब के सीनियर सहायक श्री ललित कुमार जिन्दल (45 साल) का आज सुबह देहांत हो गया। वह विभाग के मुख्य दफ़्तर, चंडीगढ़ में तैनात थे और बीते कुछ दिनों से कोविड-19 के चलते पटियाला के सरकारी राजिन्द्रा अस्पताल में उपचाराधीन थे। वह अपने बुज़ुर्ग पिता श्री कृष्ण लाल और माता श्रीमती कमला देवी, पत्नी स्मृति जिन्दल, बेटी दीया जिन्दल और बेटे वैभव जिन्दल सहित और पारिवारिक सदस्यों को शाश्वत जुदाई दे गए हैं। उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार यहाँ राजपुरा रोड में स्थित बीर के श्मशानघाट में किया गया।
Read Moreएक्साइज एवं पुलिस विभाग पर लगाया गलत कार्यवाई का आरोप
पठानकोट (जुगियाल) 29 अप्रैल ( के के हैप्पी) : क्षेत्र के प्रसिद्ध शराब कारोबारी पवन कुमार रिशू ने एक्साइज एवं पुलिस विभाग पर गलत कार्यवाई के आरोप लगाए है।
Read Moreबडी खबर.. टांडा के गांव शाहबाज में दिन दहाड़े चोरी,चोर 5 तोले सोने के गहने, लाइसेंसी पिस्तौल,15 कारतूस व घरेलू सामान ले उडे
दसूहा 28 अप्रैल (चौधरी) : टांडा के गांव शाहबाजपुर में चोरों द्वारा एक घर के ताले तोड़कर घर में रखे 5 तोले सोने के गहने, एक लाइसेंसी पिस्तौल,15 कारतूस व घरेलू सामान चोरी होने का समाचार सामने आया है।
Read MoreUPDATED.. सरदार सुच्चा सिंह के सिर सजा अध्यक्ष नगर परिषद दसूहा का ताज और चंद्रशेखर बंटी बने उपाध्यक्ष
दसूहा 27 अप्रैल(चौधरी) : दसूहा नगर के राजनीतिक गलियारों में एक प्रश्न लंबे समय से चर्चा का विषय था कि आखिर दसूहा नगर परिषद के”अध्यक्ष” एवम उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी किन पार्षदों के हिस्से में आएगी? एक लंबे इंतजार के बाद आज पूर्णतया सर्वसम्मति,पारदर्शिता एवम निष्पक्षता के साथ सरदार सुच्चा सिंह को नगर परिषद का अध्यक्ष एवम चंद्रशेखर बंटी को उपाध्यक्ष पद के लिए चुना गया ।
Read MoreLATEST.. गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब नजदीक संगतों व राहगीरों की सुविधा के लिए फुट ओवर ब्रिज का कार्य मुकम्मल होने नजदीक
पटियाला, 27 अप्रैल: श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के चरन छोह स्थान एतिहासिक गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब नजदीक 249.5 लाख रुपए की लागत के साथ बनाए जा रहे रैंप और एैसकेलेटर वाले फुट ओवर ब्रिज के निर्माण का कार्य मुकम्मल होने नजदीक है।
Read Moreशाहपुर कंडी बांध परियोजना ने करवाई पेड़ो की बोली
जुगियाल (पठानकोट) 24 अप्रैल(हैप्पी) : रणजीत सागर बांध परियोजना की दूसरी इकाई शाहपुर कंडी बांध परियोजना के निर्माण मे बनाई जाने वाली नहर और पावर हाउस के निर्माण के लिए बाधा पड़ रहे आम, सफैदा, टाली, जामुन तथा अन्य लगभग 1079 पेड़ों को हटाने के लिए शुक्रवार को शाहपुर कंडी बांध परियोजना के अभियंता विजय नागरी की अध्यक्षता मे शाहपुर कंडी टाउन शिप मे जीएम आफिस के कमेटी रूम मे बोली करवाई गई
Read MoreLATEST.. एस एम ओ डा सुनीता शर्मा,डा सुरभि डोगरा तथा तनवी शर्मा बेहतर सेवाएं प्रदान करने पर सम्मानित
पठानकोट 16 अप्रैल (राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : बुंगल बधानी की एसएमओ डा.सुनीता शर्मा ने कोरोना काल में रैपिड एंटीजन टेस्टिंग में बेहतर सेवाएं देने पर डा.सुरभि डोगरा और डिस्ट्रिक अकाउंट्स ऑफिसर तनवी शर्मा को फाइनेंशियल सर्विसिस में अहम योगदान देने पर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है।
Read Moreसुजानपुर थाना के पास गेहूं के खेत में आग लगने से 12 एकड़ फसल जल कर राख
सुजानपुर 16 अप्रैल(राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : सुजानपुर थाना के पास खेत में वीरवार देर रात को आग लगने से लगभग 12 एकड़ खड़ी गेहूं की फसल जल गई इस संबंधी जानकारी देते हुए पीड़ित किसान बनारसी दास ने बताया कि वीरवार रात को उनके खेत में आग लग गई
Read Moreआत्महत्या कोई समस्या का समाधान नहीं : एस. के.सलूजा
जुगियाल / पठानकोट 4 अप्रैल( हैप्पी) : रणजीत सागर बांध परियोजना की दूसरी इकाई शाहपुर कंडी बैराज के निर्माण के लिए अधिगृह की गई जमीनों के ओसति शाहपुर कंडी बैराज बांध संघर्ष कमेटी का मुख्य इंजीनियर के कार्यलय समक्ष लगा धरना 75वें दिन मे प्रवेश कर गया वही पर पिछले छह दिन से दो प्रदर्शनकारी कार्यलय समक्ष लगे 200 फीट उच्चे टावर पर 80 फीट की उचाई पर मात्र तीन फीट चौड़े और चार फीट के प्लेटफार्म पर आत्म हत्या की धमकी दे कर रोजगार की मांग पर अड़े हुए है जो सरकार द्वारा बनाई गई आर एड आर की पालिसी के मापदंड और शर्त पूरी नही करते।