गुरदासपुर, 22 जुलाई (अश्वनी ) : तहसील बटाला के कृष्णा नगर निवासी एक 80 साल के बुजुर्ग की अमृतसर के जीएमसी अस्पताल में सुबह मौत हो गई है। उक्त मरीज शूगर तथा दिल का मरीज था। उक्त संक्रमित मरीज 19 जुलाई को अमृतसर में दाखिल हुआ तथा बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई। जिला गुरदासपुर में कोविड़-19 मृतकों की संख्या 14 हो गई है।
Read MoreCategory: HINDI
सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबाला जट्टां का 12 वीं का नतीजा शतप्रतिशत रहा
गढ़दीवाला 22 जुुुलाई (चौधरी / योगेश गुप्ता) :सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबाला जट्टां का बारवीं का नतीजा शतप्रतिशत रहा है। जिसमें जसमीत सिंह ने 4 14 अंक हासिल करके स्कूल में पहला स्थान, गगनप्रीत ने 386 अंक,जसदीप कौर 363 तथा भूपिंदर सिंह ने 362 अंक प्राप्त करके कमशः दूसरा व तीसरा तथा चौथा स्थान हासिल किया है। जहां उल्लेखनीय है कि यह चारों विद्यार्थी खिलाडी हैं जो पिछले कई वर्षो से जिला होशियारपुर की तरफ से स्टेट स्तर तक खेलते आ रहे हैं।
Read Moreकल शाम 7 बजे डिप्टी कमिश्नर फेसबुक पर होंगे लाइव तथा बताएंगे जिले की मौजूदा स्थिति
पठानकोट 21 जुलाई (राजिंदर सिंह राजन ब्यूरो चीफ) :पंजाब सरकार के आदेशों अनुसार प्रत्येक पिछले सप्ताह बुधवार को सरदार गुरप्रीत सिंह खहरा डिप्टी कमिश्नर पठानकोट डी पी आर ओ पठानकोट फेसबुक अकाउंट से लाइव हुए थे। जिनको जिला पठानकोट के अब तक 24534 लोगों ने देखा है तथा जिला पठानकोट में करोना वायरस के विस्तार के चलते मौजूदा स्थिति से रूबरू हुए हैं।
Read Moreविनोद कुमार को शिवसेना भारत के वार्ड नंबर 7 के अध्यक्ष नियुक्त
बटाला 20 जुलाई (अविनाश ,संजीव नैयर) : आज शिवसेना भारत की एक विशेष मीटिंग गांधीनगर कैंप बटाला में हुई जिसकी अध्यक्षता पंजाब उपाध्यक्ष अवतार काला ने की इस बैठक में पंजाब जनरल सकतर राजकुमार राजू विशाल शर्मा और जिला उपाध्यक्ष युवा सेना अजय शर्मा आदि शामिल हुए इस बैठक के दौरान विनोद कुमार को सिरोपा डालकर वार्ड नंबर 7 का अध्यक्ष नियुक्त किया गया
Read Moreबांध परियोजना की सांझी ऐक्शन कमेटी ने पंजाब सरकार जारी अधिसूचना जलाई
संवाददाता सूत्र 9855963127 जुगियाल /पठानकोट ( के के हैप्पी) : रणजीत सागर बांध परियोजना की सांझा ऐक्शन कमेटी की ओर से जिला कनवीनर गुरनाम सिंह सैनी के नेतृत्व में पंजाब यूटी कर्मचारियों व सेवा मुक्त कर्मचारी मंच के आह्मन पर बांध परियोजना के चीफ इंजीनियर कार्यालय के बाहर काले बिल्ले लगा कर सरकार द्वारा जारी कर्मचारी विरोधी जारी अधिसूचना की प्रतियां जलाई और जम कर रोष प्रदर्शन किया।
Read Moreकोरोना के मद्देनजर इस साल नहीं लगा पाए अमरनाथ यात्रियों के लिए 17 वां वार्षिक भंडरा : सतीश महाजन
पठानकोट,21 जुलाई ( राजिंदर सिंह राजन) : शिव सेवक वेलफेयर सोसाइटी व श्री अमरनाथ लंगर कमेटी के द्वारा लगाया जाने वाला भंडारा जो कि पिछले 16 साल से लगातार अमरनाथ यात्रियों के लिए लगाया जाता था लेकिन इस वर्ष जो कि यह भंडारा 17 वां था जो करोना वायरस की वजह से अमरनाथ यात्रा स्थगित होने के कारण नहीं लगाया जा रहा आज सावन महीने के तीसरे सोमवार सोसायटी द्वारा शिव सेना पंजाब के कार्यालय में सतीश महाजन उत्तर भारत चेयरमैन व हिमाचल प्रभारी शिवसेना पंजाब के द्वारा भोले शंकर को कड़ा चने पूरी का भोग लगाकर भोलेनाथ को याद किया और कन्या पूजन किया गया
Read Moreकर्मचारियों की मांगों को लेकर किया मटका फोड़ प्रदर्शन
सुजानपुर 20 जुलाई (राजिंदर सिंह राजन, अविनाश ) : पंजाब सरकार की ओर से कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी के विरोध में आज पंजाब यूटी मुलाजिम एंड पेंशनर ज्वाइंट फ्रंट के आह्वान पर पीडब्ल्यूडी फील्ड एंड वर्कशाप वर्कर यूनियन की ओर से चेयरमैन सतीश शर्मा की अध्यक्षता में मटका फोड़ प्रदर्शन किया इस मौके पर अध्यक्ष राजेंद्र कुमार ,चेयरमैन सतीश शर्मा ने कहा कि पंजाब सरकार कर्मचारियों की मांगों को हल के प्रति गंभीर नहीं है
Read Moreछापेमारी दौरान 300 किलोग्राम लाहन और 500 एमएल अवैध शराब की बरामद
बटाला, 21 जुलाई ( संजीव नैयर, अविनाश) : सोमवार को एसएसपी बटाला ओपिंदरजीत सिंह घुम्मन के दिशा निर्देशो के तहत आबाकारी विभाग के इंस्पेक्टर रवि कुमार और इंस्पेक्टर सुरिंदर काहलों की अगवाई में आबकारी विभाग बटाला की तरफ से विभिन्न गांवों में छापेमारी करने के दौरान गांव धंदोई,थरीएवाल, पंजगराईयां,मुरादपुरा,कोहाली आदि में करीब 300 किलोग्राम लाहन और 500 एमएल अवैध शराब बरामद की। जिसको इंस्पेक्टर रवि और काहलो की हाजरी में मौकेपर नष्ट किया गया।
Read Moreसिंहलैंड सोसायटी ने बरिंदरपाल के इलाज के लिए परिवार को 20 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी
गढदीवाला 21 जुलाई (चौधरी / योगेश गुप्ता) : प्रधान अमृतपाल सिंह ढिल्लों की अध्यक्षता में चलाई जा रही सिंहलैंड सोसायटी यू एस ए ने अपने समाज भलाई मुहिम को आगे बढाते हुए गांव बस्सी मुुदा जिलाा होशियारपुर निवासी बरिंदर पाल के इलाज के लिए 20 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी है। इस सबंधी सोसायटी मैंबरों ने बताया कि एक वर्ष पहले बरिंदर सिंह के सिर में गहरी चोट लगने के कारण वह अपनी होश खो बैठे थे। जिसके कारण वह लंबा समय विस्तर पर ही रहे। परिवार में सिर्फ बरिंदर सिंह दे माता ही हैं वह ही उसकी देखभाल करती है।
Read MoreUPDATE..डीलर परमजीत सिंह उर्फ सोढ़ी कत्ल कांड में दसूहा पुलिस ने दो अज्ञात व्यक्तियों पर किया मामला दर्ज
दसूहा 21 जुलाई (चौधरी) : सोमवार शाम सब्जी मंडी के नजदीक प्रापर्टी व गाडिय़ां सेल परचेज डीलर परमजीत सिंह उर्फ सोढ़ी कत्ल कांड में दसूहा पुलिस द्वारा दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 302,392भ/द 25/27-54-59 एक्ट के अधीन केस दर्ज किया गया है। अरविंदर सिंह पुत्र बख्तावर सिंह निवासी देवदास दसूहा ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है मेरा भाई परमजीत सिंह उर्फ सोढ़ी ( 47)अपनी दुकान कार बाजार दसूहा नजदीक सब्जी मंडी दसूहा में मौजूद था कि वक्त करीब 6 बजे शाम दो अज्ञात व्यक्ति दुकान पर आए तथा उसके भाई परमजीत सिंह को पिस्टल के साथ गोली मारकर उसका रिवाल्वर छीन कर भाग गए। जिसके चलते इलाज दौरान मेरे भाई परमजीत सिंह की दसूहा अस्पताल में मौत हो गई। दसूहा पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई करते हुए दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 302,392भ/द 25/27-54-59 एक्ट के अधीन केस दर्ज किया है।
Read Moreगांव तलवंडी जट्टां के पंच सुरजीत सिंह ने गांव के श्मशानघाट में नलका लगवाने की सेवा निभाई
गढदीवाला 21 जुलाई (चौधरी / योगेश गुप्ता) :आज ग्राम पंचायत तलवंडी जट्टां द्वारा गांव के श्मशानघाट में पानी का नलका लगवाया गया। इस सबंधी गांव के सरपंच मनजोत सिंह तलवंडी ने बताया कि गांव के श्मशानघाट में पहले पानी का नलका लगा हुआ था। उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम के चलते उसमें पानी नहीं आ रहा था तथा जरूरत पडने पर लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था।उन्होंने बताया यह नलका लगाने का सारा खर्च ग्राम पंचायत मैंबर सुरजीत सिंह पुत्र गंडा सिंह द्वारा सेवा निभाई गई है।
Read Moreके.एम.एस.कॉलेज में 5 लाख से कुमार आडिटोरियम का निर्माण शुरू किया जाएगा : चौधरी मेमोरियल ट्रस्ट
दसूहा 21 जुलाई (चौधरी) : चौधरी मेमोरियल ट्रस्ट दसूहा की एक विशेष मीटिंग मैत्री भवन में चौधरी कुमार सैनी की अगवाई में हुई।जिस में बीबी अमर कौर जी एजुकेशनल सोसायटी दसूहा की तरफ से मिले प्रस्ताव में की गई अपील के तहत ट्रस्ट के सदस्यों ने सहमति जताते हुए के.एम.एस. कॉलेज आडिटोरियम के प्रोजेक्ट को अपने हाथों में लेने का निर्णय लिया कि इस प्रोजेक्ट का नाम कुमार आडिटोरियम होगा।
Read MoreUPDATE .. 2 अज्ञात नौजवानों ने दसूहा दाना मंडी के नजदीक दुकान में घुसकर दुकानदार की जांघ में मारी गोली,इलाज दौरान हुई मौत
दसूहा 20 जुलाई (चौधरी) :आज शाम छः व साढ़े छः बजे के बीच दसूहा मे दाना मंडी मे स्थित सेल परचेज तथा प्रापर्टी का काम करने वाले परमजीत सिंह जोकि एम्मा मांगट से अजीत अखबार के पत्रकार रह चुके हैं ऐसा बताया जा रहा है,उनकी दुकान के अंदर घुसकर 2 अज्ञात नौजवानों द्वारा उसकी जांघ में गोली मार कर बुरी तरह जख्मी करने का समाचार है ।घटनास्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार परमजीत सिंह पुत्र स्वर्गीय कुलवंत सिंह वासी देवीदास जोकि दसूहा दाना मंडी में सेल परचेज तथा प्रापर्टी का काम करने का काम करता था।
Read Moreआबादी कैलाशपुर में नगर कौंसिल की ओर से बनाए गए सार्वजनिक शौचालय बंद रहने से आम जनता परेशान
सुजानपुर 18 जुलाई (राजिंदर सिंह राजन, अविनाश) : सुजानपुर की आबादी कैलाशपुर में कौंसिल प्रशासन की ओर से 8 वर्ष पहले लोगों की सुविधा के लिए बनाए गए सार्वजनिक शौचालय बंद होने से लोग परेशान हैं शौचालय बंद रहने से उनकी हालत दिन-ब-दिन जर्जर होती जा रही है इस संबंधी जानकारी देते हुए शुभ लता,रजनी, सुनीता,सुमन ,कमला,मधुबाला,महेंद्रो देवी,मोनिका ने बताया कि कौंसिल की ओर से लाखों रुपए की लागत खर्च कर 8 वर्ष पूर्व यहां पर शौचालयों का निर्माण करवाया गया था।
Read Moreकर्फ्यू की उल्लंघना करने के आरोप में 12 व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं सहित 8 अन्य मामले दर्ज :एस एस पी
पठानकोट 19 जुलाई (राजिंदर सिंह राजन,अविनाश) : जिला पुलिस प्रमुख दीपक हिलोरी के दिशा निर्देशानुसार जिला पठानकोट में कोविड-19 महामारी से बचने हेतु राय सरकार द्वारा जारी हुई हिदायतों की पालना करते हुए गत दिवस रात्रि के दौरान कर्फ्यू की उल्लंघना करने के आरोप में 12 व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं सहित 8 प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Read Moreकिसान सेहत बीमा योजना के कार्ड बनवाने के लिए आढतियां व मार्केट कमेटी दफ्तरों में मिलें : विधयाक जोगिंदर पाल
घरोटा 19 जुलाई ( शम्मी महाजन) : पंजाब सरकार द्वारा पंजाब के किसानों के लिए 5 लाख तक सेहत बीमा योजना आयुष्मान भारत बीमा योजना के अंतर्गत चलाई जा रही है जिसमें किसान बीमा योजना का लाभ लेने के लिए 24 जुलाई तक फार्म भरकर जमा करवा सकते हैं इस संबंध में जानकारी देते हुए हल्का विधायक जोगिंदर पाल ने बताया कि जो किसान जे फार्म, गन्ना तौल पर्ची धारक हैं। यह सेहत बीमा योजना के अंतर्गत अपना और अपने परिवार के सदस्यों का 5 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
Read Moreकरोना पॉजिटिव केस के संपर्क में आने वाले गावों के 46 घरों के 256 लोगों का किया सर्वे : डा सुनीता शर्मा
पठानकोट 19 जुलाई(राजिंदर सिंह राजन,अविनाश) : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री पंजाब सरकार कुलबीर सिद्धू तथा सिविल सर्जन पठानकोट डॉक्टर भूपेंद्र सिंह द्वारा मिशन फतेह के अधीन कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने हेतु जारी दिशा-निर्देशों के तहत एसएमओ बधानी डॉ सुनीता शर्मा द्वारा गांव फंगतोली में कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने के बाद संबंधित समूह आशा वर्कर, राजकुमार,रामेश्वर सिंह, रमन सैनी,इंद्रजीत सिंह पर आधारित स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव में पॉजिटिव केस के संपर्क में आने वाले लोगों का सर्वे करने के निर्देश दिए गए।
Read Moreलायंस क्लब सुजानपुर हरमन ने वातावरण संरक्षण के लिए किया पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित
सुजानपुर / पठानकोट 19 जुलाई (राजिंदर सिंह राजन, अविनाश) : लायंस क्लब सुजानपुर हरमन की ओर से अध्यक्ष भारत भूषण महाजन की अध्यक्षता में पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन महाराणा प्रताप सीनियर सेकेंडरी स्कूल भनबाल की ग्राउंड में किया इस मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए विभिन्न प्रजातियों के 51 पौधे लगाए गए इस मौके पर अध्यक्ष भारत भूषण महाजन ने कहा कि लायंस क्लब सुजानपुर हरमन की ओर से पिछले कई वर्षों से पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण प्रयुक्त चलाया जा रहा है।
Read Moreश्री गुरू तेग बहादुर साहिब के 40️0️ वें प्रकाश पर्व को समर्पित स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा करवाए जा रहे 11 मुकाबले
बटाला (अविनाश ,संजीव नैयर ) : डिप्टी कमीश्नर गुरदासपुर जनाब मुहम्मद इश्फाक ने बताया कि यह सभी
मुकाबले अलग-अलग पडावों से होते हुए 29 नवंबर तक चलेगें।इन मुकाबलों को छ: वर्गो में प्राईमरी,मिडल,सैकैंडरी आम विद्यार्थी और इन तीन वर्गो में ही विशेष जरूरतों वाले विद्यार्थी भाव अंगहीन बांटा गया है। उ️न्होंनेे बताया कि दिव्यांग के लिए अलग से मुकाबलों के लिए जगह दी गई है।उ️न्होंने बताया कि इन विशेष जरूरतों वाले विद्यार्थियों की पोजीशन भी अलग से घोषित की जानी है।
लोगों को कोविड-19 के खतरे को रोकने के लिए सरकार का समर्थन करना चाहिए : एस एस पी बटाला
बटाला,19 जुलाई (संजीव नायर / अविनाश) : एस एस पी बटाला ओपिंदरजीत सिंह घुम्मन ने जिले के सभी लोगों से अपील की कि वे पंजाब सरकार और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करते हुए कोविड -19 के प्रसार की जाँच करें। उन्होंने कहा कि घर से बाहर जाते समय मास्क पहनना चाहिए और सामाजिक दूरी को हर तरह से बनाए रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हाथों को बार-बार साबुन से अच्छी तरह धोना चाहिए और इस तरह की सावधानियां बरतकर हम कोरोना वायरस से बच सकते हैं।
Read Moreकार के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
बटाला,19 जुलाई ( अविनाश, संजीव नैयर) : एसएसपी ओपिंदरजीत सिंह घुम्मन ने पुलिस स्टेशन सिविल लाइन द्वारा नाकाबंदी के दौरान असामाजिक तत्वों और अवैध शराब के कारोबारियों पर नकेल कसने के तहत अवैध शराब बरामद करने का दावा किया है।आज यहां इस बात का खुलासा करते हुए प्रभारी गुरप्रीत सिंह गोपी उप्पल ने कहा कि एसएचओ सिविल लाइन परमजीत सिंह जावंदा के नेतृत्व में एक कार डस्टन नंबर PB06AX8336 को अंतरिक्ष नाकाबंदी के दौरान रोका गया था।
Read Moreसिंहलैंड सोसायटी ने 3 वर्षीय बच्चे के इलाज के लिए परिवार को 20 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी
गढदीवाला 19 जुलाई (चौधरी / योगेश गुप्ता) : प्रधान अमृतपाल सिंह ढिल्लों की अध्यक्षता में चलाई जा रही सिंहलैंड सोसायटी यू एस ए ने अपने समाज भलाई मुहिम को आगे बढाते हुए नजदीक घोगरा के निवासी जसपाल सिंह के तीन वर्षीय पुत्र हरमन सिंह के इलाज के लिए 20 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी है। इस सबंधी सोसायटी मैंबरों ने बताया कि इनके बच्चे को पैरालाइज हो गया था। जिसका इलाज पी जी आई चंडीगढ़ से चल रहा है।
Read MoreUPDATED: सीआईए स्टाफ ने 10 किलोग्राम चूरा पोस्त सहित दबोचा..
दसूहा 19 जुलाई (चौधरी) : दसूहा टीम के इंस्पेक्टर बलजीत सिंह हुंदल इंचार्ज सी आई ए स्टाफ की टीम के सिपाही अमृतपाल सिंह को मुखबर मिलने पर सहित ए एस आई सतविंदर सिंह एच सी गुरचरन सिंह, सिपाही अमृतपाल सिंह, सिपाही पुनीत कुमार ने गांव चक्क काशिम थाना दसूहा में स्पैशल नाका बंदी की थी। के दौरान एक ट्रक नंबर पी बी 07 ए एफ 1895,12 टायरी जो मुकेरियां की तरफ से आ रहा था, को पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर रोका।
Read Moreगुर आसरा सेवा घर बाहगा में दानी सज्जनों ने साइलेंट जनरेटर किया दान,सोसायटी ने किया धन्यवाद
गढदीवाला 19 जुलाई (चौधरी / योगेश गुप्ता ) :बाबा दीप सिंह सेवा दल तथा वैलफेयर सोसायटी गढ़दीवाला द्वारा जो गुर आसरा सेवा घर गांव बाहगा में चलाया जा रहा है। जिसमें लगभग 100 के करीब लावारिस,अनाथ तथा मंदबुद्धि लोगों की सोसायटी द्वारा देखभाल की जा रही है। इस सेवा घर में गर्मी के मौसम के चलते एक जनरेटर की जरूरत थी। उस जरूरत के चलते मिस्टर हैरी पापा पीजा यू के तथा गुर शब्द प्रकाश कीर्तन कौंसिल गढ़दीवाला द्वारा इस साइलेंट जनरेटर की सेवा गुर आसरा सेवा घर बाहगा में निभाई है।
Read Moreशिरोमणि अकाली दल अमेरिका के पूर्व प्रधान मंजीत सिंह दसूहा ने शिअद के सभी पदों से दिया इस्तीफा
दसूहा 18 जुलाई (चौधरी) :शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजीत सिंह दसूहा ने शिरोमणि अकाली दल के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। मंजीत सिंह दसूहा ने इस सबंधी फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी की ओर से लगातार गलत फैसले लिए जा रहे हैं। अकाली दल की सरकार के दौरान जो गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी हुई बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। इसे लेकर लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। अब डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को पोशाक भेंट करने की बात भी सामने आई है। इसी के चलते वह पार्टी छोड़ने को मजबूर हो गया हूँ।
Read Moreकैलाशपुर स्टेडियम खराब दुर्दशा को लेकर शहर निवासी बिफरे
सुजानपुर 18 जुलाई (राजिंदर सिंह राजन,अविनाश) सुजानपुर के वार्ड नंबर 15 आबादी कैलाशपुर पर नगर : कौंसिल द्वारा बनाए गए स्टेडियम की खराब दुर्दशा को लेकर लोगों ने नगर कौंसिल के खिलाफ रोष व्यक्त किया है इस संबंधी जानकारी देते हुए शुभ लता महिला मोर्चा की प्रधान, महेंद्र देवी मधुबाला रजनी सुनीता सुमन ने बताया कि नगर कौंसिल की ओर से लाखों रुपए खर्च करके स्टेडियम का निर्माण किया गया है लेकिन इस स्टेडियम में बच्चों के खेलने के लिए उचित प्रबंध न होने के कारण यह स्टेडियम अब जवारीओ तथा शराबियों का अड्डा बनता जा रहा है।
Read Moreयोगेश सपरा के युवा मोर्चा जिला प्रधान बनने पर युवाओं में भारी उत्साह : राजविंदर सिंह राजा
गढ़दीवाला 18 जुलाई 🙁 चौधरी / योगेश गुप्ता) स्थानीय शहर में भाजपा शहरी महामंत्री गगन कौशल की अद्यक्षता में बैठक का अजोजन किया गय।जिसमें सीनियर युवा आगू चौधरी राजविंदर सिंह राजा ने नवनियुक्त युवा मोर्चा जिला प्रधान योगेश सपरा को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके राजविंदर सिंह राजा ने कहा कि योगेश सपरा के युवा मोर्चा जिला प्रधान बनने पर युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
Read Moreदसूहा में करोना पाॅजटिव मरीजों की गिनती में हुआ इजाफा,72 लोगों के सैंपल व 1 दुकान को किया सील
दसूहा 17 जुलाई (चौधरी) : स्थानीय शहर जो कि गत चार महीनों से ग्रीन जोन में था, लोग भी करोना के प्रति लापरवाह हो गए थे। प्रसाशन भी 40/50 चालान काट कर अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो जाता था। बीते कल मुहल्ला कैंथा में एक व्यक्ति करोना पाॅजटिव आने से प्रसाशन अलर्ट तो हुआ था मगर तालाब रोड पर एक दुकानदार के करोना पाॅजटिव आने प्रसाशन तथा स्वास्थ्य हाथ पांव फूल गए। एस एम ओ डाॅ दविंदर पुरी ने बताया कि अब तक 72 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। सूत्रों के अनुसार दो डाक्टर तथा दसूहा के नामी डाक्टर जिनसे कैंथा का करोना पाॅजटिव मरीज इलाज करवाता रहा है उनके भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपल लिए गए हैं ।
Read MoreBREAKING.. कृपाल कालोनी दसूहा में करोना से हुई पहली मौत,स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कप,लोगों में दहशत का माहौल
दसूहा 17 जुलाई (चौधरी) : स्थानीय शहर के करोना पॉजिटिव जालंधर में दाखिल मरीज की आज दोपहर डेढ बजे मृत्यु होने का समाचार मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 जुलाई को 58 वर्षीय रघवीर सिंह पुत्र भाग सिंह निवास कृपाल कालोनी दसूहा की आज दोपहर डेढ बजे जालंधर एक प्राइवेट अस्पताल में मृत्यु होने का समाचार है। स्वास्थ्य विभाग की जानकारी अनुसार मृत्यु के बाद इसकी रिपोर्ट करोना पाॅजटिव आई है।यहां यह भी उल्लेखनीय है कि यह व्यक्ति हार्ट की बीमारी के कारण जालंधर में जेरे इलाज था। आज 10/15 परिजनों की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आज दसूहा के श्मशानघाट प्राचीन पांडव सरोवर में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
Read Moreस्वास्थ्य विभाग ने लोगों के घरों में डेंगू तथा मलेरिया के लारवा को नष्ट करने सबंधी चलाया सर्च अभियान
पठानकोट 17 जुलाई (राजिंदर सिंह राजन / अविनाश) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री सरदार बलबीर सिंह सिद्दू तथा सिविल सर्जन डॉक्टर भूपेंद्र सिंह द्वारा मिशन फतेह के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं को आम जन-जन तक पहुंचाने हेतु स्वास्थ्य विभाग पूरी तन्मयता से कमर कसे हुए है। आगामी डेंगू तथा मलेरिया के सीजन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीमें जगह-जगह गली मोहल्लों में घूमते हुए लोगों को जागरूक भी कर रही हैं तथा लोगों के घरों में डेंगू तथा मलेरिया के लारवा को ढूंढ कर नष्ट करने में भी लगी हुई हैं।
Read More