बटाला, 8 जुलाई (संजीव नैयर,अविनाश ) : कोविड -19 के बढ़ रहे खतरे को ध्यान में रखते, पंजाब सरकार ने गायनीकालोजी ओपीडी और जनरल ओपीडी सेवाओं के लिए ई -संजीवनी ओपीडी का समय प्रातःकाल 8:00 से 2:00 (सोमवार से सनीवार) तक बडा दिया है। यह कदम माहिर डाक्टरों को अधिक से अधिक समय के लिए मरीजों के लिए उपलब्ध करवाने और राज भर में आनलाइन टैलीकान्नसुलेसन की सहूलतें मुहैया करवा कर लोगों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए उठाया गया है।
Read MoreCategory: HINDI
मातृत्व का नाम बदलकर ‘मेरा दौलत मातृ एवं शिशु अस्पताल रखना सरकार का निर्णय सराहनीय : रविनंदन बाजवा
बटाला,8 जुलाई (अविनाश, संजीव नैयर) : पंजाब सरकार ने पहले पातशाही जगत गुरु श्री गुरु नानक देव जी के बाद राज्य के 37 प्रसूति अस्पतालों के नाम तय किए हैं। श्री रविनंदन सिंह बाजवा अध्यक्ष जिला परिषद गुरदासपुर ने निर्णय का स्वागत किया।
Read Moreकोविड़-19 संक्रमित आठवीं महिला मरीज की मौत,8अन्य मरीज पॉजिटिव,कुल आंकड़ा 281पहुंचा
गुरदासपुर, 8 जुलाई ( अश्वनी ) : जिला गुरदासपुर में कोविड़-19 संक्रमित आठवें मरीज की मौत हो गई है। उक्त मरीज गांव मठोला की रहने वाली थी। वहीं जिले में आठ अन्य मरीज संक्रमित पाए गए है। जिसमें बटाला सिवल अस्पताल के एक डाक्टर भी शामिल है। जिसके चलते अब कुल मरीजों की संख्या 281 हो गई है। इस समय कुल 51 एक्टिव मरीज जिले में है तथा 8 की मौत हो चुकी है ।
Read Moreसमाजिक संस्था जेआइसी के साथ पाइन स्कूल ने मनाया वन-महोत्सव-पाइन सुकल ने लोधों की उठाई जिम्मेदारी
बटाला 07 जुलाई (अविनाश, संजीव नैयर ) : समाजिक संस्था जेआइसी की ने प्रधान संदीप गोयल के नेतृत्व में वनमहोत्सव मनाया,जिसमे नए खुले स्कूल दी पाइन के डायरेक्टर पंकज महाजन लगाए जाने वाले पौधों के सम्भालने का जिम्मा उठाया।जानकारी के अनुसार सामाजिक संस्था जेआइसी की तरफ से दी पाइन स्कूल में वनमहोत्सव मनाया गया ,जिसके तहत स्कूल केंपस में कई पौधे लगाए गए।
Read Moreडॉ राहुल पंजाब में टॉपर पीजीआई में एम एस के लिए हुए चयनित
घरोटा /पठानकोट (राजिंदर सिंह राजन / शम्मी महाजन) : कस्बा घरोटा के जम्पल तथा डेराबस्सी अस्पताल में कार्यरत एमबीबीएस डॉक्टर रोहित महाजन ने जहां कोरोनावायरस के खिलाफ फ्रंटलाइन भूमिका अदा की है। वहीं एमडी एमएस दखला परीक्षा पास करके पीजीआई में मास्टर ऑफ सर्जन आर्थोपेडिक पोस्ट के लिए चयनित हुए हैं। वह पंजाब सिविल मेडिकल सर्विस में टॉपर रहे हैं तथा बतौर स्पांसर कैंडिडेट उन्होंने छठा रैंक हासिल किया है।
Read Moreसिवल अस्पताल व सीव्रेज ट्रीटमैंट प्लांट व इलेक्ट्रिसटी फायर कंट्रोल सिस्टम लगाया जाएगा : गोल्डी
गढ़शंकर ( अशवनी शर्मा) : सिवल अस्पताल गढ़शंकर में लगवाए जाने वााले सीव्रेज ट्रीटमैंट प्लांट व लगाए जा रहे इलेक्ट्रिसिटी फायर कंट्रोल सिस्टम के काम का निरीक्षण काग्रेस के प्रदेशिक महासचिव व पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने निरीक्षण किया। पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने
निरीक्षण करने के दौरान कहा कि सीव्रेज ट्रीटमैंट प्लांट 42 लाख रूपए से लगाया जाएगा और इलैकट्रीसिटी फायर कंट्रोल सिस्टम 62 लाख की लागत से लगाया जा रहा है।
कोविड़-19 से सातवें मरीज की मौत,गांव सोहल का रहने वाला था मरीज
गुरदासपुर, 7 जुलाई ( अश्वनी ) :- जिला गुरदासपुर में कोविड़-19 संक्रमित सातवें मरीज की अमृतसर में मौत हो गई है। कोविड़-19 संक्रमित यह मरीज गुरदासपुर के गांव सोहल का रहने वाला था। उक्त मरीज की उम्र 61 साल की थी। उक्त मरीज 5 जुलाई को शाम चार बजे अमृतसर के जीएमसी अस्पताल में दाखिल हुआ था। जबकि 6 जुलाई को रात करीब साढ़े ग्यारह बजे उक्त मरीज की मौत हो गई।
Read Moreशिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने बडे स्तर पर केंद्र व पंजाब सरकार खिलाफ किया रोष प्रदर्शन
गढ़दीवाला 7 जुलाई ( चौधरी / योगेश गुप्ता ) : शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के दिशानिर्देशन अनुसार शिरोमणि अकाली दल हल्का इंचार्ज अरविंदर सिंह रसूलपुर व मेंबर पीएसी शिअद व पूर्व कमिश्नर पंजाब लखविंदर सिंह लक्खी गिलजियां के नेतृत्व में आज गढ़दीवाला में पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने सोशल डिस्टेंसिग की पालना करते हुए भाग लिया।
Read Moreकॉन्ट्रैक्ट मल्पटीपर्पज हैल्थ वर्कर यूनियन (फीमेल) द्वारा मांगों सबंधी सिविल सर्जन को दिया मांग पत्र
पठानकोट 7 जुलाई (राजिंदर सिंह राजन / अविनाश) : आज कॉन्ट्रैक्ट MPHW(F) यूनियन द्वारा जिला अध्यक्ष चंचल बाला के नेतृत्व में माननीय सिविल सर्जन पठानकोट को मांग पत्र दिया गया। इस मौके यूनियन की सदस्यों द्वारा बताया गया कि हम स्वास्थ्य विभाग में 12-13 साल से कॉन्ट्रैक्ट पर बहुत ही मामूली मासिक तनख्वाह पर काम कर रही हैं।
Read Moreअन्य जिलों से गैर कानूनी ढ़ंग से इट्टों का नजायज डैंप लगाने वालों के खिलाफ डीएफसी को सौंपा ज्ञापन
घरोटा /पठानकोट (राजिंद्र सिंह राजन, शम्मी महाजन) राज्य के अन्य जिलों से गैर कानूनी ढ़ंग से इट्टों का नजायज डैंप लगा कर बेचने का प्रचलन क्षेत्र में वढ़ता जा रहा है। जिस को लेकर क्षेत्र के भट्ठा उधोग पर संकट के बादल मंडरा रहे है। प्रभावित भट्ठा मालिकों का एक शिष्टमंडल ने दो जिलों पठानकोट व गुरदासपुर के जिला फूड सप्लाई अफसर को ज्ञापन सौंपा।भट्ठा मालिक दविंद्र सिंह सलारिया के नेतृत्व में मांग की जल्द इस पर रोक लगा कर,भट्ठा उधोग को बचाया जाये।वही सरकार के राजस्व को पहुंच रहे नुकसान पर भी अंकुश लग सके।
Read Moreसंक्रमित डाक्टर के संपर्क में आए 104 सैंपलों में से 10 दस पॉजिटिव
गुरदासपुर, 7 जुलाई ( अश्वनी ) :- सोमवार को जिले में कुल ग्यारह मरीज संक्रमित पाए गए है सभी बटाला से संबंधित है। उक्त में से दस मरीज डाक्टर के संपर्क में आने से पॉजिटिव पाए गए है जो पिछले दिनों अम्मोनंगल निवासी संक्रमित मरीज रिक्शा चालक के संपर्क में आया था। जिसकी अमृतसर में मौत हो गई थी।
Read Moreकंडी की समस्याओं को लेकर लक्खी गिलजियां की अध्यक्षता में बफद सोमप्रकाश को मिला
गढ़दीवाला 7 जुलाई (चौधरी / योगेश गुप्ता) :कंडी क्षेत्र की समस्याओं सबंधी एक बफद लखविंदर सिंह लक्खी गिलजियां मैंबर पी ए सी शिरोमणि अकाली दल तथा पूर्व कमिश्नर पंजाब सेवा अधिकारी कमिशन की अध्यक्षता में केंद्रीय राज्य मंत्री सोमप्रकाश को मिला।
Read Moreरोजगार की मांग को लेकर टावर पर चढ़े बैराज औसती
जुगियाल / पठानकोट (केके हैप्पी) : सोमवार को तड़के पुलिस और प्रशासन के पांव फूल गये जब दो बैराज औसती शरम सिंह उमर 86 वर्ष और कुलविंदर सिंह उमर 75 साल चीफ इंजीनियर शाहपुर कंडी बैराज परियोजना के कार्यलय के ठीक सामने लगे 200 फीट उच्चे टावर पर लगभग 80 फीट उपर रोजगार की मांग को लेकर चढ़ गये और अपने साथ दो मोटी रसीयों को भी फंदा लगाने के लिये ले गये। तथा अपने साथ वर्षा से बचने के लिये छाता सहित अन्य कुछ जरूरत का सामान उस बैग मे डाल कर ले गये और फोन कर अपने घरों मे सूचना दी कि अब वह रोजगार लेकर ही यां फिर मर कर ही नीचे उतरेगे।
Read Moreरेलवे कालोनी निवासी मरीज का बेटा तथा पत्नी सहित दो अन्य लोग करोना पाॅजटिव
गुरदासपुर, 5 जुलाई ( अश्वनी ) :- जिला गुरदासपुर में कोविड़ 19 मरीजों की संख्या में दिन प्रतिदिन इजाफा होता चला जा रहा है।रविवार को चार अन्य मरीज कोविड़-19 संक्रमित पाए गए है। उक्त चार मरीजों के संक्रमित होने के बाद जिले मे कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 258 हो गई है तथा एक्टिव मरीजों की संख्या 49 हो गई है। देखने में आया है कि प्रशासन तथा सरकार की ओर से मिल रही रियायतों के चलते आम जनता ने कोविड़-19 वायरस को हलके में लेना शुरु कर दिया है। जिसके चलते आने वाले समय में मरीजों की संख्या में वृद्धि पाई जा सकती है।
Read Moreआम आदमी पार्टी ने घरोटा ब्लॉक में पैर जमाने हेतु मीटिंगों का सिलसिला किया तेज
घरोटा / पठानकोट (राजिंदर सिंह राजन,शम्मी महाजन) :विधानसभा क्षेत्र भोआ के अधीन पडते कस्बा घरोटा खुर्द में आम आदमी पार्टी वर्करों की ओर से एक विशेष बैठक का आयोजन एडवोकेट रंजीत सिंह और सुरेश कुमार सोनू की अध्यक्षता में आयोजित की गई।जिसमें मुख्य मेहमान के रूप में माजा जोन के जनरल सेक्टरी ठाकुर मनोहर सिंह जिला प्रधान गुरदयाल सैनी और हलका इंचार्ज एडवोकेट नरेंद्र कुमार उपस्थित हुए और पार्टी को मजबूती प्रदान करते हुए 20 परिवारों को आम आदमी पार्टी का दामन थामया।
Read Moreगुरू के बिना मंजिल पर पहुंचना मुश्किल : मीर बाबा
गढ़दीवाला 5 जलाई (चौधरी / योगेश गुप्ता) :आज गढ़दीवाला के गांव गांव कालरा में गुरू पूर्णिमा दिवस बडी श्रद्धापूर्वक मनाया ।जिसमें सबसे पहले पिछले 19 दिनों से तप से आज मीर बाबा जी ने माथा टेक श्री सिद्ध योगी बाबा बालक नाथ जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। उसके उपरांत आई हुई संगतों सहित श्री सिद्ध योगी बाबा बालक नाथ दरबार कालरा में ढोल नगारे बजाकर पूजा अर्चना की ओर नगर निवासियों के भले के लिए अरदास की।
Read Moreकांग्रेस द्वारा की जा रही भेदभाव पूर्ण निति को किसी भी कीमत नहीं किया जाएगा बर्दाश्त : लक्खी गिल्जियां
गढ़दीवाला, 5 जुलाई ( चौधरी / योगेश गुप्ता) ): सीनियर अकाली नेता व मैंबर पी.ए.सी.लखविन्द्र सिंह लक्खी गिलजियां द्वारा कंडी के गांव में नरूढ़ में विशेष तौर पर पहुंच कर लोगों की मुश्किलें सुनी गई। इस दौरान गांव वासियों द्वारा सरदार लक्खी कोअवगत करवाया गया कि आजादी के कई दशकों बाद भी कंडी के लोग अनेक समस्याओं से जूझ रहे हैं। लक्खी ने लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उन्हें हल करने का भरोसा दिलाया।
Read Moreशिष्य का गुरु के बगैर चलना मुश्किल : गुरु मां
बटाला 5 जुलाई (अविनाश ) : आनंदमूर्ति गुरु मा ने गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर कहां के जैसे जल के बगैर मछली नहीं रह सकती। जैसे प्राण के बगैर शरीर जिंदा नहीं रह सकता,ऐसे ही शिष्य का गुरु के बगैर चलना मुश्किल और असंभव भी है। गुरु के समक्ष नारियल, फल, फूल मिठाई व दक्षिणा रखने से गुरु पूर्णिमा पूर्ण नहीं होती।
Read Moreसनातन धर्म के युवा र्मोचे का राष्ट्रीय प्रभारी महेंद्र गर्ग को किया मनोनीत
गढ़शंकर (अशवनी शर्मा) : सनातन रक्षा दल के युवा र्मोचा का महेंद्र गर्ग को राष्ट्रीय प्रभारी मनोनीत किया गया। इस अवसर पर महेंद्र गर्ग ने कहा कि वी सनातन धर्म के प्रचार प प्रसार के लिए दिन रात काम करेगें और सनातन धर्म के खिलाफ कूड़ प्रचार करने वाले लोगों के खिलाफ अवाज उठाएगे।
Read Moreपुलिस ने दो व्यक्तियों को 6 किलो चूरा पोस्त सहित दबोचा
गढदीवाला 4 जुलाई (चौधरी / योगेश गुप्ता) : स्थानीय पुलिस ने दो व्यक्ति को 6 किलो चूरा पोस्त सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार ए एस आई परमजीत सिंह अपने साथियों सहित गश्त दौरान जी टी रोड गुरूद्वारा रामपुर खेडा साहिब मोड गोंदपुर मौजूद थे तो एक ट्रक नंबर पी बी 32 के 8722 सहित ड्राइवर तथा कंडक्टर जो दसूहा साइड से आया था।
Read Moreकेंद्र में मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसलों पर कांग्रेस देश की जनता को ना करें गुमराह : संजीव मन्हास
गढदीवाला 4 जुलाई (चौधरी / योगेश गुप्ता) : भारतीय जनता पार्टी मंडल गढ़दीवाला में मंडल प्रधान कैप्टन गुरविंदर सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई।जिसमें भाजपा जिला देहाती प्रधान संजीव मन्हास विशेष रूप में शामिल हुए।इस मौके पर भाजपा जिला देहाती प्रधान संजीव मन्हास ने भाजपा वर्करों को संबोधित करते हुए कहा के भारतीय जनता पार्टी की ओर से संपर्क अभियान शुरू किया गया है।जिसका उद्देश्य केंद्र सरकार की उपलब्धियों और नीतियों को घर-घर पहुंचाना हैं।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार देश की बागडोर संभालने के बाद 1 साल में कई ऐतिहासिक फैसले किए हैं तथा उन्हें लागू भी किया है।
Read Moreभातपुर राजपूतां के 13 परिवारों को पूर्व विधायक गोल्डी ने कांग्रेस में किया शामिल
गढशकर 3 जुलाई (अशवनी शर्मा ) : गांव भातपुर राजपूत्तां में आयोजित समागम में काग्रेस के प्रदेशिक महासचवि व पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने भातपुर राजपूतां के अकाली भाजपा सर्मथक तेरह परिवारों को काग्रेस में शामिल किया। उकत परिवारों के सदस्य सुखविंदर कुमार पंच, हरमेश लाल,त्रिलोक सिंह, जनक राज, पवन कुमार, प्यारा लाल, जसवंत, जसविंदर कौर पंच, जतिंद्र कुमार आदि पंच रिषि के नेतृत्व में काग्रेस में शामिल हुए।
Read Moreमिशन फतेह तहत करोना महामारी प्रति लोगों को किया जागरूक
गढ़दीवाला 3 जुलाई (लालजी चौधरी / योगेश गुप्ता ) : आज गांव छंगियाल में पंजाब सरकार के मिशन फतेह तहत लोगों को करोना महामारी प्रति जागरूक करने तथा इसकी रोकथाम करने के लिए जागरूक किया गया। इस मौके हैल्थ इंस्पैक्टर विजय कुमारी निगरानी में स्वास्थ्य कर्मचारी राजीव रोमी ने लोगों को मास्क पहनने,समय समय पर हाथों को धोने, समाजिक डिस्टेंस बनाए रखने तथा बिना जरूरत से घरों बाहर ना जाने तथा सरकार द्वारा दी जा रही हदायतों की पालना करने के लिए प्रेरित किया गया।
Read Moreकुल मरीजों की संख्या हुई 240,एक्टिव मरीजों की संख्या 38,मरीज हुए डिस्चार्ज196,संक्रमित मरने वालों की संख्या हुई छह
गुरदासपुर, 2 जुलाई ( अश्वनी ) : गुरुवार को जिला गुरदासपुर पांच मरीज संक्रमित पाए गए है, जिसमें एक आर्मी का जवान भी शामिल है। जबकि एक कोविड़-19 संक्रमित महिला की अमृतसर में मौत हो गई। इसी के साथ जिला गुरदासपुर में कोविड़-19 मरीजों की कुल संख्या 240 हो गई है जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 38 हो गई है। वहीं कुल ठीक होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 196 है जबकि 6 मरीजों की मौत हो चुकी है।
Read Moreपीटीआई कुलवरन सिंह का सेवानिवृति पर किया सम्मान
गढ़शंकर, 2 जुलाई (अशवनी शर्मा ): शहीद सरवन दास सरकारी मिडल स्कूल कितना में लंबा समय सेवा निभाने पश्चात पीटीआई कुलवरन सिंह सेवा निवृत हो गए। उनकी सेवा निवृति पर स्कूल में एक संक्षिप्त विदायगी समागम आयोजित कर सम्मान किया गया।स्कूल प्रभारी हरदीप कुमार के नेतृत्व में आयोजित समागम में मुख्यातिथि के रूप में मुख्याध्यापक सरकारी हाई स्कूल पोसी श्री जसपाल सिंह ढिल्लों ने शिरकत की। इस मौके संबोधित करते श्री ढिल्लों ने कुलवरन सिंह को सेवानिवृित पर बधाई देते उनके स्वस्थ व खुशहाल भविष्य की कामना की।
Read Moreसेंट सोल्जर के छात्रों ने डाक्टरों को किया सलाम
गढशकर (अशवनी शर्मा ) : सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल माहिलपुर के नन्हें छात्रों ने पेंटिंग द्वारा ‘डाक्टर डेÓ पर डाक्टरों को सलाम किया। छात्रों ने कहा कि डाक्टर ही है जो लोगों को कई भयानक बिमारियों से बचाते हैं ओर उन्हें नया जीवन देते हैं। छात्रों ने डाक्टरी पेशे को महान कार्य बताते हुए खुद डाक्टर बनकर दूसरों की सेवा करने की इच्छा प्रगट की। स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती सुखजिंदर कौर ने कहा कि एक डाक्टर को धरती पर भगवान के बराबर का दर्जा दिया गया है। उन्हें ‘दूसरा रब्ब’ कहा जाता है
Read Moreशिवसेना समाजवादी का प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रीय उप प्रमुख कमल वर्मा की अध्यक्षता में एसएसपी बटाला से मिला
बटाला 1 जुलाई(अविनाश , संजीव नैयर) : आजशिवसेना समाजवादी का एक प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रीय उप प्रमुख कमल वर्मा व पंजाब संगठन मंत्री जी महाजन की अध्यक्षता में एसएसपी बटाला से मिला! समाजवादी की ओर से डीजीपी पंजाब दिनकर गुप्ता के नाम एक मांग पत्र दिया जिसमें मांग की गई कि सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ पर्चा दर्ज किया जाए और उसके पंजाब में आने पर पाबंदी लगाई जाए क्योंकि सिख फॉर जस्टिस के पन्नू ने वीडियो के जरिए एक बयान जारी किया है जिसमें भारतीय फौज के खिलाफ सिख फौजियों को बरगलाने की कोशिश की गई है।
Read Moreदिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस वे को बटाला के साथ जोड़ने के लिए लीडर करें हर संभव यत्न : जगजोत संधू
बटाला 1 जुलाई (संजीव नैयर अविनाश ) : पिछले कुछ समय से बटाला शहर में दिल्ली अमृतसर कटरा एक्सप्रेस वे को बटाला के साथ जोड़ने का मुद्दा काफी गरमाया आया हुआ है। इस लिंक को बटाला शहर के साथ जोड़ने के लिए अलग अलग राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधि आगे आकर अपने स्तर पर हर संभव प्रयास करें, ताकि बटाला शहर को उसका बनता हक मिल सके। यह कहना है बटाला के जगजोत सिंह संधू का।
Read Moreवाटर सप्लाई तथा सैनीटेशन वर्कर यूनियन ने एस डी ओ पर वर्करों का वेतन रोकने का लगाया दोष
गढदीवाला,1जुलाई (चौधरी / योगेश गुप्ता / प्रदीप शर्मा ) :आज वाटर सप्लाई तथा सैनीटेशन वर्कर यूनियन पंजाब द्वारा एस डी ओ वाटर सप्लाई गढ़दीवाला को नोटिस दिया गया कि जेकर ठेके पर कार्य कर रहे वर्करों का वेतन रोक दिया गया तो यूनियन द्वारा इसका सख्त विरोध किया जाएगा।
Read MoreBREAKING.. 6 ਹੋਰ ਲੋਕ ਆਏ ਕਰੋਨਾ ਦੀ ਲਪੇਟ ਚ ਆਉਣ ਨਾਲ ਜਿਲਾ ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ ਚ ਦਹਿਸ਼ਤ ਦਾ ਮਾਹੌਲ
ਮੁਕੇਰੀਆਂ 1 ਜੁਲਾਈ : ਅੱਜ ਮੁਕੇਰੀਆਂ ਕਰੋਨਾ ਦਾ ਹੋਇਆ ਬਲਾਸਟ 6 ਹੋਰ ਕਰੋਨਾ ਮਰੀਜ ਆਉਣ ਨਾਲ ਮੁਕੇਰੀਆਂ ਹਲਕੇ ਦ ਦਹਿਸ਼ਤ ਦਾ ਮਾਹੌਲ ਬਣ ਗਿਆ ਹੈ। ਜਾਨਕਾਰੀ ਅਨੁਸਾਰ 4 ਮਰੀਜ ਟਾਂਡਾ ਰਾਮ ਸਹਾਏ,1 ਮਰੀਜ ਭੰਗਾਲਾ ਕੇ ਪਿੰਡ ਰੰਗਾ ਅਤੇ 1 ਮਰੀਜ ਚੱਕ ਸਲਵਾਨੀ ਕੀ ਰਿਪੋਰਟ ਕਰੋਨਾ ਪਾਜੀਟਿਵ ਆਈ ਹੈ।
Read More