छह वर्षीय बच्चे सहित एक परिवार के चार लोगों पर करोना का कहर बरपा

गुरदासपुर, 25 जून ( अश्वनी ) : गुरुवार को जिला गुरदासपुर में कुल आठ अन्य मरीज कोविड़-19 संक्रमित पाए गए है। सभी मरीज बाहरी राज्यों से गुरदासपुर जिले में आए थे । उक्त मरीजों के बाद गुरदासपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या 32 हो गई है तथा कुल मरीजों की संख्या 208 दर्ज की गई है। हालाकि जिले के तीन संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

Read More

डी.ई.ओ तथा डिप्टी डी.ई.ओ ने स्कूल मैनेजमेंट कमेटी मीटिंग को किया संबोधित

घरोटा / पठानकोट 25 जून (राजिंदर सिंह राजन, शम्मी महाजन) : परमवीर चक्र विजेता शहीद गुरबचन सिंह सलारिया सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जंगल में प्रिंसिपल बलविंदर कुमार सैनी की अध्यक्षता में स्कूल मैनेजमेंट कमेटी की मीटिंग का आयोजन हुआ।

Read More

कालेज रोड़ निवासी आया करोना की लपेट में

गुरदासपुर, 25 जून ( अश्वनी ) : गुरुवार को कालेज रोड़ गुरदासपुर का एक अन्य निवासी कोविड़-19 संक्रमित पाया गया है। इसी के साथ जिले में कोविड़-19 एक्टिव मरीजों की संख्या 27 हो गई है तथा जिले से संबंधित कुल मरीजों की संख्या 201 हो गई है।

Read More

करोना का प्रकोप लगातार जारी,जिले से संबंधित कुल 12 मरीजों की रिपोर्ट पॅाजिटिव

गुरदासपुर, 24 जून( अश्वनी ) :- बुधवार को जिला गुरदासपुर से संबंधित कुल 12 अन्य मरीज कोविड़-19 संक्रमित पाए गए है। जिनमें 9 पुलिस कर्मचारी,1 बैंक कर्मचारी, 1 कैदी तथा एक 70 वर्षीय बीमार बुजुर्ग व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। बीमार व्यक्ति को छोड़ शेष सभी के टैस्ट बाहरी जिलों में हुए थे।

Read More

परमवीर चक्र विजेता जी एस सलारिया जंगल स्कूल में प्रिंसिपल बलविंदर कुमार सैनी ने पदभार संभाला

घरोटा / पठानकोट ,24 जून (राजिंदर सिंह राजन, शम्मी महाजन) : ब्लॉक के घरोटा स्कूल के उपरांत अब परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन गुरबचन सिंह सलारिया सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जंगल में कार्यरत प्रिंसिपल महिंद्र पाल सैनी का तबादला होने के उपरांत नए आदेशों के अनुसार प्रिंसिपल बलविंदर कुमार सैनी ने अपना पदभार संभाल लिया है।

Read More

धान की रोपाई 3500 रुपये प्रति एकड़ दी जाए : अखिल भारतीय खेत मज़दूर संघ

गढ़दीवाला 24 जून (लालजी चौधरी / योगेश गुप्ता) : आज कुल हिंद यूनियन ने जिला प्रधान हरबंस सिंह धूत, की अध्यक्षता में नायब तहसीलदार दफ्तर गढ़दीवाला में गिरदावर जसवीर सिंह को विज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कामरेड रणजीत सिंह चौहान,कामरेड चरनजीत सिंह चठियाल,चरन सिंह गढदीवाला प्रीतम चंद, कुलवंत सिंह धूत, कुलदीप सिंह आदि शामिल हुए।इस मौके उन्होंने ने कहा कि धान की रोपाई प्रति एकड़ 3500 रुपए दी जाए।

Read More

चिन्मय मिशन की ओर से 146 वें राशन वितरण समारोह का आयोजन

गुरदासपुर 24 जून ( अश्वनी ) : चिन्मय मिशन की ओर से 146वें राशन वितरण समारोह का आयोजन स्थानीय ब्राहमण सभा भवन में किया गया।कोरोना वायरस की महामारी के कारण कार्यक्रम का आयोजन दो दिन में आठ-आठ का बैच बनाकर किया गया। इस दौरान विधवा व निराश्रित महिलाओं को राशन बांटा गया। इस दौरान 60 महिलाओं को प्रति महिला एक हजार रुपए के हिसाब से राशन भेंट किया गया।

Read More

के.एम.एस कॉलेज के बी.सी.ए छठे सेमेस्टर की छात्रा अनीता पंजाब में सैंकड

दसूहा / होशियारपुर ( चौधरी ) : आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर के अधीन बीबी अमर कौर जी एजुकेशनल सोसायटी की तरफ से स्थापित के.एम.एस. कॉलेज ऑफ आई.टी. एंड मैनेजमेंट चो. बंता सिंह कलोनी दसूहा में आई.के.जी.पी.टी.यू की मेरिट लिस्ट सैशन 2019 में बी.सी.ए. छठे सेमेस्टर की विद्यार्थी अनीता रानी पुत्री हरमेश लाल (एस.जी.पी.ए. 9.15) ने पूरे पंजाब में से दूसरा स्थान हासिल कर अपना और इलाके का नाम रोशन किया।

Read More

शहीदों को नमन कर भारत गौरव द्वारा मनाया विश्व योग दिवस

होशियारपुर ( चौधरी ): अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के मौक़े पर भारत गौरव संस्था के चेयरमैन एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री विजय सांपला द्वारा होशियारपुर में अपने निवास स्थान पर दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के योग आचार्य द्वारा योगाभ्यास आसन, प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान रखते हुए विधि पूर्वक योगाभ्यास कराया गया तथा लोगों को योगा प्रतिदन दिनचर्या में उतारने के लिए प्रेरित किया गया ताकि हम खुद भी सवस्थ रह सके और दुसरो को भी सवस्थ रख सके ताकि सवस्थ भारत का निर्माण किया जा सके।

Read More

पंकज महाजन ने बतौर प्रिंसिपल पदभार संभाला

घरोटा 23 जून ( राजिंदर सिंह राजन, शम्मी ) : सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल घरोटा में बतौर प्रिंसिपल पंकज महाजन ने अपना पदभार संभाल लिया है। वह बागोवानी स्कूल से बदल कर यहाँ आए है। वता दे कि प्रिंसिपल मीनाक्षी की सेवा मुक्ति के उपरांत 3 महीने से यह पद रिक्त पड़ा था ।
उधर प्रिंसिपल पंकज महाजन का विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर स्टाफ की ओर से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया ।

Read More

छात्रों को बताई सुरों की बारीकियां,सेंट सोल्जर ने मनाया म्यूजिक दिवस

गढशकर (अशवनी शर्मा ) : सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज द्वारा विश्व म्यूजिक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एक विशेष ऑनलाइन वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें सेंट सोल्जर डिग्री कॉलेज,सेंट सोल्जर मुख्य कैंपस के म्यूजिक डिपार्टमेंट के एच.ओ.डी और सिंगर जे.रियाज़, इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल मनगिंदर सिंह और म्यूजिक टीचर पवन शर्मा मुख्य वक्ता रहे। उन्होंने छात्रों को सुर, सुरों की बारीकियों, रिकॉर्डिंग आदि के बारे में विस्तार से बताया।

Read More

BREAKING..करोना का कहर लगातार जारी,25 और मरीजों की रिपोर्ट आई पाॅजटिव

: करोना महामारी जालंधर में अपना कहर बरसा रही। लगातार करोना पाजिटिव मरीज निकल के सामने आ रहे हैं। आज 25 और लोगों की रिपोर्ट करोना पाॅजटिव आई है तथा एक बुजुर्ग औरत की करोना कारण मौत हुई है। विभागीय सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार प्रेमलत्ता नामक औरत की मृत्यु हुई है।

Read More

UPDATE..स्टूडेंट ने अपने कालेज के विरूद्ध सोशल मीडिया पर डाली गलत पोस्ट,कालेज कमेटी ने नोटिस जारी कर बुलवाया

दसूहा / होशियारपुर 22 जून ( Choudhary ) : प्रभजोत सिंह पुत्र सरदार बलदेव सिंह जिसने बीते दिन सोशल मीडिया में बयान दिए थे।जिसके चलते उसको के. एम.एस कॉलेज की शिकायत निवारण कमेटी की तरफ से नोटिस जारी करके उसे आज कालेज बुलवाया गया था।

Read More

कोविड-19 सबंधी पंजाब सरकार द्वारा जारी हिदायतों की पालना करना अति जरूरी: रोमी

गढ़दीवाला 22 जून ( Choudhary ) :पंजाब सरकार के मिशन फतेह तहत गांव मक्कोवाल में लोगों को करोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक तथा इसकी रोकथाम सबंधी अवगत करवाया गया। इस मौके स्वास्थ्य कर्मचारी राजीव रोमी ने लोगों को मास्क पहने, समय समय पर हाथ धोना,समाजिक दूरी बनाने, जरूरत अनुसार घरों के बाहर निकलने तथा सरकार द्वारा समय समय पर जारी की हदायतों की पालना करने सबंधी लोगों को प्रेरित किया।

Read More

मिशन फतेह मुहिम के तहत शहर वासियों कोविड-19 प्रति जागरूक करने का सिलसिला लगातार जारी

बटाला 21जून ( संजीव नैयर, अविनाश ) : पंजाब सरकार द्वारा आरंभ की फतेह मुहिम के तहत नगर निगम बटाला बलविन्द्रसिंह की अध्यक्षता में नगर निगम के कर्मचारियों द्वारारैजीडैंट वेलफेयर कमेटियां और शहरियों केसहयोग से विशेष जागरूकता मुहिम चलाई गई।नगर निगम के कर्मचारियों ने बटाला शहर के अलग-अलग मुहल्लों और कालोनियों में जाकर लोगों के घरों केदरवाजे खटखटा कर कोरोना से बचने की सावधानियांबताने वाले पोस्टर और पैंफलैंट बांटे।

Read More

युवा मोर्चा मंडल घरोटा की और से चीन के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन

घरोटा / पठानकोट 22 जून (राजिंदर सिंह राजन, शम्मी ) : भारतीय जनता युवा मोर्चा घरोटा मंडल की ओर से चीन के खिलाफ रोष प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मंडल प्रधान युवा मोर्चा महेंद्र सिंह नाजोवल ने की। जबकि पूर्व संसदीय सचिव सीमा कुमारी तथा घरोटा भाजपा मंडल प्रधान संजीव पठानिया विशेष तौर पर उपस्थित थे।

Read More

BREAKING.. बब्बरी नंगल की दो सगी बहनों को करोना ने लिया लपेट में, दिल्ली से लौटी थी दोनों

गुरदासपुर, 22 जून ( Ashwani) : गांव बब्बरी नंगल की दो बहनें कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। उक्त दोनों बहने 16 जून को दिल्ली से लौटी थी।उक्त दोनों बहनों को गुरदासपुर स्थित मेरिटोरियस स्कूल में आईसोलेट किया गया है। उक्त मरीजों के साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 17, कुल मरीजों की संख्या हुई 185 हो गई है।

Read More

डा. राज कुमार ने 66 के.वी. सब स्टेशन मरनाइयां खुर्द से नए फीडर का किया उदघाटन

होशियारपुर 22 जून ( चौधरी ) : डा. राज कुमार हलका विधायक चब्बेवाल की तरफ से 66 के.वी. सब-स्टेशन अत्तोवाल से नए 11 के.वी. फीडर काहरी-साहरी का उदघाटन किया गया। यह फीडर 66 के.वी. मरनाईयां खुर्द सब-स्टेशन से चलते 11 के.वी. फीडर अत्तोवाल को दो भागों में बांटकर बनाया गया है। इस फीडर से चालू होने के साथ इस इलाके में अत्तोवाल, काहरी, साहरी, कुरांगणां, बस्सी दौलत खां, मरनाईयां, पूंगे आदि गांवों को लाभ होगा।

Read More

कर्मचारी दल पंजाब का शिष्टमंडल चीफ इंजीनियर को मांगों को लेकर मिला

जुगियाल (पठानकोट) : कर्मचारी दल पंजाब का शिष्टामंडल अध्यक्ष सलविंदर सिंह लाधुपूर की अध्यक्षता मे शाहपुर कंडी टाउन शिप मे बांध परियोजना पर कार्यरत कर्मचारियों को आ रही समस्याओं को लेकर बांध प्रशासन के चीफ इंजीनियर संदीप कुमार सलुजा और एसई हैड क्वाटर नरेश महाजन से मिला और एक मांग पत्र सोपा। इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष भूपिंदर सिंह काश्तीवाल और सचिव निशान सिंह भिंडर ने बताया कि बांध परियोजना पर सेवामुक्त हो चुके कर्मचारियों के कारण कई अहम विभागों में बहुत से पद रिक्त हो गए है।

Read More

शाहपुर कंडी झील मे धाम के समाने को रोकने के फिर चीफ इंजीनियर से की मुलाकात

जुगियाल / पठानकोट : बाबा मुक्तेश्वर पावन धाम को बैराज बांध की झील में समाने से बचाने के लिए बनाई हुई बाबा मुक्तेश्वर महादेव धाम बचाओ समिति की विशेष बैठक शाहपुर कंडी में चीफ इंजीनियर कार्यालय में चीफ इंजीनियर संदीप कुमार सलुजा व अन्य अधिकारियों के साथ हुई जिसमें बाबा मुक्तेश्वर धाम बचाओ समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी ठाकुर भीम सिंह, ठाकुर गुलजार सिंह, अंकुश तनवल, सूबेदार शिव सिंह, जगदीश सिंह व अन्य सदस्यों ने बैठक में भाग लिया। समिति सदस्यों ने बांध अधिकारियों को बताया कि बाबा मुक्तेश्वर के पावन धाम को बैराज बांध की झील में समाने से बचाने के लिए शीध्र ही कोई ठोस व सकारात्मक योजना बनाई जाए।

Read More

ओवरलोडिड टिप्परों व नजायज माइनिंग के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो सीपीआई(एम) करेगी कड़ा संघर्ष

गढ़शंकर(अशवनी शर्मा ) : गढ़शंकर तहसील सहित होशियारपुर जिले की विभिन्न सडक़ों पर रोजाना दौड़ रहे सैकड़ों ओवरलोडिड टिप्परों के खिलाफ पुलिस व प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए यह शब्द सीपीआइ (एम) के जिला सचिव कामरेड दर्शन सिंह मट्टू व जिला कमेटी के सदस्य गुरमेश सिंह,सुभाष मट्टू,हरभजन सिंह अटवाल, गुरनेक सिंह भज्जल,महिंद्र बढ़ोयाण,गुरदियाल सिंह कोटली, गुरबख्श सिंह सूसां ने प्रैस ब्यान में कहे।

Read More

बरियार तथा बटाला में आए दो नए करोना पाॅजटिव मरीज

गुरदासपुर, 21 जून ( अश्वनी ) : जिला गुरदासपुर में दो अन्य मरीज कोविड -19 संक्रमित पाए गयए हैं। जिसके बाद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 15 हो गई है।जबकि कुल मरीजों की संख्या 183 हो गई है।

Read More

कटोहड के आसपास के जंगलों में शिकारी जंगली जानवरों को बना रहे हैं अपना निशाना,मरा पडा जंगली सांभर मिला

गढदीवाला 21 जून ( चौधरी ) :शिवालिक पहाडियों में घिरा गांव कटोहड के आसपास को जंगलों में जंगली जानवरों को अपना शिकार बना रहें है।सूत्रों की जानकारी के मुताबिक गांव कटोहड में बीती रात को एक जंगली सांभर को मारने के शिकारियों द्वारा गोलियां चलाई गई।

Read More

चोरों ने चुराई लोगों की रातों की नींद,सरकार सोई कुंभकरण की नींद : तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर 20 जून ( चौधरी ) : रभरवाई रोड स्थित टिबरीवाला ट्यूब्स में गत दिनों शटर तोड़कर हुई चोरी, जिसमें चोर लाखों का सामान लेकर चंपत हो गए के मालिक पंकज से मुलाकात करके सहानुभूति जताने पहुंचे भाजपा नेता पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद, पूर्व मेयर शिव सूद, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय पठानिया, जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा,विनोद परमार , सतीश बावा, अमित अंगरा,विपुल वालिया ने कहा कि चोरियों के शिकार कारोबारी बुरी तरह परेशान है, क्योंकि दुकानों को चाहे कितने भी शटर जा ताले लगा ले फिर भी वह सुरक्षित नहीं है, इसलिए उन्हें रात भर नींद नहीं आती।

Read More

डा. राज ने 32 लाख की लागत से बन रही सडक़ का किया निरीक्षण

होशियारपुर 20 जून ( चौधरी ) : अपने हलके के गांवों को जिले में नंबर-1 गांव बनाने के लिए तथा गांवों को विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए मैं निरंतर प्रयासरत हूं। उक्त विचार डा. राज कुमार हलका विधायक चब्बेवाल ने सिंहपुर से भुल्लेवाल राठां की 32 लाख की लागत के साथ बन रही 2.50 कि.मी सडक़ के निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए व्यक्त किए।इस मौके पर डा. राज ने कहा कि इस सडक़ के निर्माण काम में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी तथा गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

Read More

गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों दी को श्रद्धांजलि

बटाला 20️ जून (अविनाश, संजीव नैयर) : लोक कल्याण मंच की ओरसे गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों की स्मृति में सति लक्ष्मी देवीसमाधि में श्रद्वांजलि समारोह आयोजित किया गया।जिसमेंअशोक अग्रवाल मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए।

Read More

पिता के प्रति अपनी भावनाऐं प्रगट कर सेंट सोल्जर के छात्रों ने मनाया ‘फादर्स डे’

गढशकर 20 जून (अशवनी शर्मा ) : खुद सारे दु:ख सहते हुए बच्चों की हर जरूरत को पूरा कर हर ख़ुशी देने वाले विशव के सभी पिताओं को समर्पित ‘पिता दिवस’ सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल ऊना रोड होशियारपुर के द्वारा मनाया गया। स्कूल छात्रों ने अपने पिता के प्रति भावनाऐं प्रगट करते हुए उन्हें अपने हाथों से बनाए कार्ड, फूल दिए और उनकी लंबी उम्र की कामना की।

Read More

मिशन फतेह अभियान प्रदेश में कोरोना वायरस के खात्मे में निभा रहा है महत्वपूर्ण भूमिका : बलबीर सिद्धू

दसूहा / होशियारपुर, 20 जून ( चौधरी ) : मुख्य मंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह की दूरदर्शी सोच के चलते शुरु किए गए मिशन फतेह अभियान के अंतर्गत कोरोना वायरस के खात्मे के लिए लिए प्रदेश स्तर पर बड़े स्तर पर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।

Read More

पंजाब में खालिस्तानी आतंकवादियों का पकड़ा जाना एक गंभीर विषय : शिवसेना भारतीय

बटाला /अमृतसर 20 जून ( संजीव नैयर,अविनाश) : शिव सेना भारतीय केअजय सेठ राष्ट्रीय प्रमुख अंकित अग्रवाल पंजाब प्रमुख ने अपने बयान में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आए दिन पंजाब में खालिस्तानी आतंकवादियों का पकड़ा जाना एक गंभीर विषय बन गया है।कल रात अमृतसर जंडियाला जीटी रोड पर दो खालिस्तानी आतंकवादी भारी असले के साथ पकड़े गए गुरमीत सिंह विक्रम सिंह इनके पास विदेशी असला जर्मनी में बनी एक एमपी -5 सब मशीन गन और एक नो एमएम पिस्तौल,चार मैगजीन दो मोबाइल बरामद किए इन पकड़े गए खालिस्तानी आतंकवादी के तार पाकिस्तान की आई एस आई के साथ जुड़े हुए हैं जो पकड़े गए खालिस्तानी आतंकवादियों से पकड़े गए मोबाइल फोन से इसकी पुष्टि हुई।

Read More

पुलिस ने बाप बेटे पर धोखाधड़ी करने ਸਬੰਧੀ किया मामला दर्ज

बटाला 19 जून (संजीव, अविनाश) : थाना सिटी की पुलिस नेधोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज किया है।एस.एच.ओ सिटी इंस्पैक्टर परमजीत सिंह ने बताया किपुलिस को सुमित कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी साऊथ सिटी रोड बटाला ने शिकायत दी कि सोहित खोसला पुत्र सुरिन्द्र खोसला एवं सुरिन्द्र खोसला पुत्र किशोरी लाल खोसला निवासी फ्रैंडज कालोनी ने आपसी सहमति से उ️सकीपहले दी गई पावर ऑफ अटॉरनी की फोटो स्टैटकापी का बदनीति से दुरुपयोग करके उ️सकी सम्पत्ति हड़पने की नीयत से महंगी जगह होने के कारण खुद को फायदापहुंचाने हेतु कम कीमत 50️ लाख रुपए में सौदा करके 10️ लाखरुपए का बयाना करके धोखाधड़ी की है।एस.एस.ओ ने आगे बताया कि उ️क्त मामले जांच डी.एस.पीसिटी द्वारा किए जाने के बाद एस.एस.पी बटाला के आदेशोंपर कार्रवाई करते हुए थाना सिटी में उ️क्त दोनों बाप-बेटे के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर दिया गयाा है।

Read More