होशियारपुर, 08 जून ( चौधरी ) : कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात के नेतृत्व में जिला रैड क्रास सोसायटी की ओर से विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से जहां जरुरतमंद परिवारों की मदद की जा रही है वहीं मिशन फतेह के अंतर्गत इस महांमारी के प्रति जागरुकता भी फैलाई जा रही है।
Read MoreCategory: HINDI
BREAKING.. दसूहा के गांव डुगरी में मकान की छत गिरी,मलवे के नीचे दबने से पांच लोग जख्मी
दसूहा / होशियारपुर ( चौधरी ) :आज दसूहा (होशियारपुर) के गांव डुगरी में एक बेहद गरीब परिवार पर उस समय कुदरत का कहर बरपा, जब यह परिवार दोपहर के समय घर मे आराम कर रहा था। मकान की छत गिरने परिवार के चार लोग व एक पडोसन मलवे के नीचे दब गई।
Read Moreसंगठन की ओर से सौंपी गई जिम्मेदारी का करूंगा तनदेही से निर्वाह ,नवनियुक्त जिला अध्यक्ष कंस राज सैनी
घरोटा / पठानकोट 8 जून (राजिंदर राजन, शमी )
पार्टी प्रति बढ़िया सेवाओं के चलते सीनियर नेता कंस राज सैनी को हाई कमांड की ओर से भाजपा बीसी मोर्चा जिला पठानकोट का अध्यक्ष नियुक्त किया गया । उनकी इस नियुक्ति पर उनके समर्थकों तथा बीसी मोर्चा में भारी खुशी का आलम पाया जा रहा है नवनियुक्त बीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष कंस राज सैनी ने अपनी नियुक्ति पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ,बीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राजिंदर बिट्टा, पूर्व संसदीय सचिव सीमा कुमारी , जिला प्रधान विजय शर्मा का हार्दिक आभार व्यक्त किया है ।उन्होंने कहा कि पार्टी हाई कमांड ने जो विश्वास उनमे व्यक्त किया है । वह उस विश्वास तथा कसौटी पर खरे उतरने हेतु पूरी तत्परता और मेहनत से कार्य करेंगे। कंस राज सैनी ने कहा कि ओबीसी वर्ग की समस्याओं तथा मांगों के समाधान के लिए पूरा प्रयासरत रहेंगे वही बीसी मोर्चा को मंडल , गांव तथा बूथ स्तर पर संगठित करने हेतु यूनिट स्थापित करेंगे।
बांध प्रशासन की मिलीभगत से गलत लगे विस्थापितों के खिलाफ कार्रवाई करने की उठी मांग
जुगियाल / पठानकोट ( क्रिश कुमार / के.के हैप्पी ) :बैराज औसती संघर्ष कमेटी के प्रधान दयाल सिंह की अध्यक्षता में सोमवार कोअपने रोजगार व गलत ढंग से लगे 50 बैराज विस्थापित कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर चीफ इंजीनियर कार्यालय के बाहर विशाल रोष प्रदर्शन व धरना दिया।
Read MoreHOSHIARPUR : मास्क न पहनने वाले व्यक्तियों को 17 लाख से अधिक का किया जुर्माना
होशियारपुर, 08 जून (आदेश)
मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की ओर से कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीतने के लिए सुचारु प्रबंधों के अलावा एक बड़ा जागरुकता अभियान चलाया गया है, ताकि एकजुटता व संयुक्त प्रयास से कोरोना पर फतेह पाई जा सके। प्रदेश सरकार की ओर से बेहतरीन पहल करते हुए शुरु किए मिशन फतेह के अंतर्गत जहां कोविड-19 के मद्देनजर सावधानियां अपनाने के लिए जागरुकता फैलाई जा रही है, वहीं मास्क व सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वाले व्यक्तियों को जुर्माना भी किया जा रहा है।
41गरीब लोगों के काटे राशन कार्ड दोबारा ना बनाए तो विभाग कार्यालय समक्ष करेंगे प्रर्दशन :सरपंच
गढ़शंकर (अशवनी शर्मा ) : गढ़शंकर में गरीब लोगो के राशन कार्ड काटने के बाद लोगों में सरकार के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है और अव गांव मोहनोवाल में 41गरीब लोगों का मामला सामने आया और गांव के सरपंच लखवीर सिंह ने साफ कह दिया है कि अगर गरीब लोगों के राशन कार्ड दोबारा नहीं बनवाए गए तो वह गढ़शंकर के फूड सप्लाई कार्यालय के समक्ष प्रर्दशन करने को मजबूर हो जाएगे।
Read Moreमहाराणा प्रताप तथा अन्य हिन्दू देवी-देवताओं के बैनर/पोस्टर फाड़ना निंदनीय : सोम प्रकाश
होशियारपुर ( चौधरी ) : गत दिनों मुकेरियां में महाराणा प्रताप व हिन्दू देवी-देवताओं के चित्रों का अनादर करने की घटना का कड़ा संज्ञान लेते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री के कार्यालय से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि ऐसा घटिया काम कोई मानसिक असंतुलन वाला व्यक्ति कर सकता है।
Read Moreदिल्ली से अपने मायके परिवार आए बेटी-जमाई और तीन साल का पुत्र कोरोना पॉजिटिव पाए
नवांशहर,7 जून ( जोशी ) : दिल्ली से बीती 31 मई को नवांशहर स्थित अपने मायके परिवार आई बेटी, उस का पति और तीन साल का पुत्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन तीनों को ही मायके घर में ही एकांतवास किया हुआ था।
सिवल सर्जन डॉ.राजिन्दर भाटिया अनुसार इन तीनों को गुरू नानक मिशन हस्पताल ढाहां कलेरां स्थित कोविड केयर सैंटर में भेज दिया गया है।
बस्ती सैसियां के गरीब लोगों के राशन कार्ड काटने व अमीरों के बनाने सबंधी मामला पहुंचा डी सी दरबार
गढ़शंकर ( अशवनी शर्मा ) :गांव देनोवाल खुर्द बस्ती सैसिया की पंचायत व अन्य लोगों ने जिलाधीश होशियारपुर को शिकायत भेज कर गरीब लोगो के राशन कार्ड काटने व अमीरों के बनाने के आरोप फूड सप्लाई इंस्पेक्टर व अन्य सबंधित अधिकारियों पर लगाते हुए पूरे मामले की जांच करने व आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के मांग की है। सरपंच जतिंद्र सिंह,विजय कुमार,जैल सिंह, गुरमुख सिंह, सरदारा व सोम नाथ ने बताया कि उन्होंने जिलाधीश होशियारपुर को शिकायत भेजी है कि उनके गांव देनोवाल खुर्द बस्ती सैसियां के गरीब लोगो के राशान कार्ड डिपो होल्डर की मिलीभुगत से फूड सप्लाई इंस्पेक्टर व अन्य अधिकारियों ने काट दिए इौर अमीरों के कार्ड बना दिए।
Read Moreसोमवार को खुलेंगे श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के कपाट
जुगियाल / पठानकोट ( क्रिश कुमार / के.के हैप्पी ) : कोरोना की महामारी के चलते हुये 75 दिन के बाद सिंद्ध पीठ श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर शाह पुर कंडी टाउन शिप के सोमवार को कपाट खुले गे जिस के लिये श्री सनातन धर्म सभा शाहपुर कंडी टाउन शिप ने सभी तैयारिआं पूरी कर ली है। जिस की जानकारी देते हुये श्री सनातन धर्म सभा के महा सचिव राजेंद्र शर्मा ने बताया कि 24 मार्च से लाकडाउन की वजह से प्रशासन के दिशा निर्देश अनुसार मंदिर के कपाट बंद कर दिये गये थे और केवल मंदिर के पुजारी को ही मंदिर के भीतर जाने की अनुमति थी जो सुबह शाम मंदिर मे आरती करते थे।
Read Moreलॉकडाउन में दी गई छूट के समय मिशन फतेह के तहत सामाजिक दूरी बनाई जाए यकीनी:जिला मैजिस्ट्रेट
होशियारपुर, 7 जून:( ਚੌਧਰੀ ) : जिला मैजिस्ट्रेट-कम-डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात ने कोविड-19 के मद्देनजर चलते भारत व पंजाब सरकार के निर्देशों के मुताबिक धार्मिक स्थानों, होटलों, रेस्टोरेंट, शापिंग माल व अन्य सेवाएं बहाल करने संबंधी आदेश जारी कर दिए हैं, छूट संबंधी यह आदेश 8 जून 2020 से मान्य माने जाएंगे। उन्होंने बताया कि छूट के दौरान इस संस्थानों व संस्थाओं के प्रबंधकों को भारत सरकार, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय व पंजाब सरकार की ओर से जारी निर्धारित संचालन विधि की हिदायतों का पालन करना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन दौरान दी गई छूट के समय मिशन फतेह के अंतर्गत सामाजिक दूरी यकीनी बनाई जाए।
Read Moreगाय को विस्फोटक प्रदार्थ खिलाना क्रूरता की निशानी-तीक्ष्ण सूद
होशियारपुर (7 जून) केरल के मलप्पुरम में गर्भवती हथिनी की मौत के बाद अब हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में गाय को विस्फोटक प्रदार्थ खिलाने वाले मामले के खिलाफ जिला भाजपा ने कड़ा रोष व्यक्त किया है।
Read Moreस्वर्गीय नंबरदार प्रीतम सिंह सिद्धू की याद में वाटर कूलर किया भेंट
नवांशहर, 07 जून ( जोशी ) : स्वर्गीय नंबरदार प्रीतम सिंह सिद्धू की याद में गांव पल्ली ऊँची में उन के बेटे कुलवीर सिंह और कूक्कू कनाडा की तरफ से गांव निवासियों को गर्मियों के मद्देनज़र ठंडा पानी पीने के लिए वाटर कूलर भेंट किया गया।
Read Moreपूजा और धार्मिक स्थान,होटल,रैस्टोरैंट और शॉपिंग मॉल 8 जून से खुलेंगे : जिला मैजिस्ट्रेट
नवांशहर, 7 जून ( जोशी ) : जिला मैजिस्ट्रेट शहीद भगत सिंह नगर विनय बबलानी ने गृह मामले और न्याय विभाग पंजाब सरकार के 6 जून 2020 के दिशा-निर्देशों की रौशनी में फौजदारी विवरण संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत जिले में पूजा और धार्मिक स्थान, होटल, रैस्टोरैंट और दूसरे मेजबानी सेवाओं और शॉपिंग माल आज 8 जून, 2020 से खोलने की मंजूरी दे दी है
Read Moreजिले में 8 जून से दुकानें प्रातकाल 7 से शाम 7 बजे तक खुलेंगी : जिला मैजिस्ट्रेट
नवांशहर, 7 जून ( जोशी ) : जिला मैजिस्ट्रेट श्री विनय बबलानी ने शहीद भगत सिंह नगर जिले में दुकानों को खोलने सम्बन्धित जारी अपने 8 मई, 23 मई और 31 मई के हुक्मों की लगातारता में 8 जून से दुकानों को खोलने के समय में संशोधन करते इस को प्रात:काल 7 से शाम 7 बजे तक कर दिया है।
Read Moreदेवी देवताओं का अपमान तथा चौंक में लगी महाराणा प्रताप की फ्लैक्स फाडी
मुकेरियां / होशियारपुर 6 जून ( चौधरी ): शुक्रवार-शनिवार मध्य रात्रि को कुछ शरारती तत्वों द्धारा राष्ट्रीय मार्ग पर सिविल अस्पताल के नजदीक लगी देवी-देवताओं का अपमान करने तथा महाराणा प्रताप चौंक पर लगी महाराणा प्रताप की फ्लैक्स को फाडऩे को लेकर समूह हिन्दू संगठन एवं अलग-अलग समाजिक संगठनों व धार्मिक संस्थाओं के सदस्यों ने आरोपियो को जल्द गिरफ्तार कर उनके के खिलाफ सख्त करवाई करने की मांग करते हुए रोष प्रदर्शन किया।
Read Moreदिन दिहाड़े लुटेरे कान की वाली छीन कर हुए फरार
दिन दिहाड़े लुटेरे कान की वाली छीन कर हुए फरार नवांशहर, 6 जून ( जोशी ) पुलिस थाना नवांशहर सिटी में दो अज्ञाते लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जो एक औरत के कान की वाली छीन कर फरार हो गए हैं। सूत्रों अनुसार महिंदर कौर पत्नी स्व.जोगा सिंह निवासी गांव चूहड़पुर अपनी बहु जसविन्दर कौर के साथ नवांशहर से कुछ घरेलू सामान खरीद कर अपने गांव वापिस स्कूटी नं.पीबी 32-एए-0811 पर सवार हो कर जा रही थीं। जब वह दोपहर करीब 2.45 बजे गांव कुलाम के बाइपास…
Read Moreलॉकडाऊन नियमों की सख्ती दौरान जिले में 896 व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थानों पर थूकना पड़ा मंहगा
नवांशहर, 6 जून ( जोशी ) : पंजाब सरकार की तरफ से मिशन फतेह के तहत लोगों को कोरोना के खतरे से सचेत करने की कोशशों की जानबूझ कर उल्लंघना करने वालों के खिलाफ जिले पुलिस की तरफ से स ती करनी शुरू कर दी गई है।
Read Moreशाहपुर कंडी पुलिस ने धोखाधड़ी करने सबंधी चार लोगों मामला दर्ज
जुगियाल / पठानकोट (क्रिश कुमार / के.के हैप्पी ) : शाहपुर कंडी पुलिस ने शाहपुर कंडी के समीप पड़ते गांव भराल खरासा निवासी जगदीश कुमार पूत्र महिंदर सिंह की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ धारा 420, 406, 467, 468, 471, 120-बी, 67 के तहत मामला दर्ज किया है। जिस की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुहेल चंद ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव भराल खरासा के जगदीश कुमार ने पुलिस को लिखित शिकायत की थी कि उससे एक कंपनी ने अपनी डीलर शिप दिलाने का झासा देकर कुल 5 लाख 56 हजार का धोखा दिया है और अब वो कंपनी उसके पैसे वापिस नही दे रही।
Read Moreअपने-अपने घरों में रह कर महामारी के जल्द खत्म होने के लिए की प्रार्थना
जुगियाल / पठानकोट ( क्रिश कुमार / के.के हैप्पी ) : कोविड -19 के चलते हुये यहां समूहिक तौर पर इकट्ठा होने की मनाही के चलते जुगियाल कालौनी मे कबीर नाम लेवा संगत की ओर से भगत शिरोमणी सतगुरू कबीर साहिब का प्रकाश दिवस संगत की ओर से अपने अपने घरों मे पूरी श्रद्धा से मनाया गया।
Read MoreBREAKING : पंजाब सरकार द्वारा सभी निजी और सार्वजनिक सेवा वाहनों को सख्त शर्तों के साथ प्रात:काल 5 बजे से रात 9 बजे तक चलने की आज्ञा- रजिया सुल्ताना
चंडीगढ़, 6 जून:
राज्य के नागरिकों को अपने कामकाज के लिए एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए अपेक्षित राहत प्रदान करने की कोशिश के तौर पर पंजाब सरकार ने सभी निजी (गैर-परिवहन) और सार्वजनिक सेवा वाहनों को समर्थ अथॉरिटी की तरफ से ऐलाने कंटेनमैंट ज़ोनों को छोड़ कर सख्त शर्तों के अंतर्गत प्रात:काल 5 बजे से रात 9 बजे तक चलने की आज्ञा दी गई है जिससे घातक कोरोनावायरस के फैलाव को रोका जा सके। यह प्रगटावा पंजाब के परिवहन मंत्री श्रीमती रजिया सुल्ताना ने आज यहाँ जारी एक प्रैस बयान में किया।
पाकिस्तान को गिफ्ट में मिलने वाले बहुमूल्य पानी पर लगेगी रोक,सोमा कंपनी ने काम में लाई तेजी
जुगियाल / पठानकोट ( कमल कृष्ण हैप्पी ) : रावी दरिया पर स्थित 600 मैगावाट क्षमता वाले रणजीत सागर बांध परियोजना की दूसरी 206 मैगावाट शाहपुर कंडी बैराज परियोजना का काम बड़ी तेजी से चल रहा है और कोविड-19 के चलते हुये यहां पर कार्यरत 800 मजदूरों में से 398 मजदूर अपने पैतृक गांवों को लौट गए है पर काम में तेजी लाने के उदेश्य से सोमा कंपनी की ओर से जिला पठानकोट के डिप्टी कमीनर से लगभग 400 और प्रवासी मजदूर मगवाने की अनुमति ली गई है।
Read Moreकैप्टन अमरिन्दर सिंह ने शहरी वातावरण सुधार प्रोग्राम की समीक्षा की, चल रहे कामों को पूरा करने के लिए 30 जून की समय-सीमा निर्धारित
अतिरिक्त मुख्य सचिव स्थानीय निकाय को 15 जून तक फेज-1 के लम्बित काम और फेज -2 अधीन नये कामों का प्रस्ताव सौंपने के लिए कहा
चंडीगढ़ 6 जून:
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने शनिवार को
कर्मचारी विरोध नीति के खिलाफ पूरे पंजाब के कर्मचारियों ने सरकार खिलााफ जताया रोष
कर्मचारी विरोध नीति के खिलाफ पूरे पंजाब के कर्मचारियों ने सरकार खिलााफ जताया रोष जुगियाल / पठानकोट (क्रिश कुमार / के.के हैप्पी) : पूरे पंजाब मे कर्मचारी विरोधी नीति को लेकर प्रदेश मे कर्मचारियों का गुस्सा दिन प्रति दिन सरकार के खिलाफ बढ़ता ही चला जा रहा है। इसी कड़ी मे पंजाब सरकार द्वारा तानाशाही फरमान के जारी करने के विरोध मे शाहपुर कंडी टाउन शिप के स्टाफ क्लब मे सांझी ऐक्श्न् कमेटी की ऐक बैठक चरण कमल शर्मा की अध्यक्षता मे हुई जिस मे पंजाब कर्मचारी दल के अध्यक्ष…
Read Moreदुकानदार करोना पाॅजटिव आने से क्षेत्र में दहशत का माहौल पाॅजिटिव युवक के परिजनों के भी लिए सैंपल
जुगियाल / पठानकोट ( क्रिश कुमार / केके हैप्पी ) : जिला पठानकोट द्वारा भेजे गये 123 सेपलों मे से चार केस पाजिटिव आये थे जिस मे गांव शाहपुर कंडी का पहला पाजिटिव केस सामने आने से क्षेत्र मे दहशत का माहौल है क्यों कि शाहपुर कंडी का युवक एक दुकानदार है और रोजाना ग्रहकों से संपर्क मे आने के कारण क्षेत्र के लोग डर रहे है।
Read Moreकंप्लेंट के आधार पर गांव भाना के सरपंच,1 पंच तथा 2 अन्यों के लिए थे सैंपल,सभी रिपोर्ट आई नैगटिव
गढदीवाला,6 जून ( लालजी चौधरी / योगेश गुप्ता / पी के) : गढ़दीवाला (होशियारपुर) के गांव भाना निवासी ड्राइवर सतनाम सिंह 30 मई को लुधियाना जेल से जमानत पर अपने घर आया था। जिनकी रिपोर्ट करोना पाॅजटिव आई थी।उसके संपर्क में पहले सात लोग आए थे जिनके स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपल लिए गए थे
Read More‘ मिशन फतेह ‘ कैबिनेट मंत्री अरोड़ा व चेयरमैन पनसप ने जरुरतमंदों को बांटी 350 राशन किटें
होशियारपुर, 05 जून ( चौधरी ) : मिशन फतेह के अंतर्गत प्रदेश के जहां कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार की ओर से लोगों को जागरुक करने का बीढ़ा उठाया गया है वहीं हर जरुरतमंद तक भोजन पहुंचे इसके लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके लिए पूरे प्रदेश में जरुरतमंदों तक राशन पहुंचाया जा रहा है।
Read Moreमिशन फतेह के अंतर्गत पटड़ी पर लाई जा रही है जिंदगी: अरोड़ा
होशियारपुर, 5 जून ( चौधरी ) : पंजाब के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की दूरदर्शी सोच के चलते पंजाब सरकार की ओर से शुरु किए गए मिशन फतेह के अंतर्गत जिंदगी दोबारा पटड़ी पर लाई जा रही है, इस लिए सभी विभाग सेवाएं देने के दौरान गंभीरता से सामाजिक दूरी बरकरार रखें।
Read More‘ मिशन फतेह ‘ सावधानियां अपना कर जीती जा सकती है कोरोना के खिलाफ जंग : अरोड़ा
होशियारपुर, 05 जून ( चौधरी ) : सावधानियां अपना कर ही कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीती जा सकती है और पंजाब का हर नागरिक कोविड-19 के खिलाफ मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की सोच पर पहरा देने के लिए तैयार है।
Read Moreलॉकडाऊन समय की स्कूल फीस वसूलने संबंधीे हाईकोर्ट के फ़ैसले खि़लाफ़ अपील करेंगे:अमरिंदर सिंह
चंडीगढ़ / होशियारपुर 5 जून ( चौधरी ) :पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने शुक्रवार को ऐलान किया कि हाईकोर्ट की तरफ से प्राईवेट स्कूलों को लॉकडाऊन के समय के लिए विद्यार्थियों से फीस वसूलने की आज्ञा देने के फ़ैसले के खि़लाफ़ पंजाब सरकार अपील करेगी।
Read More