दसूहा 24 अक्टूबर (चौधरी) दसूहा में गोलियों का चलना आम बात हो गई है ।बीते कल दिन दहाड़े हाइवे प्लाजा पर चली गोली का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था तथा न ही उस सबंधी अभी क़ोई गिरफ्तारी भी नहीं हुई थी कि दसूहा के गांव मंड पंधेर में बीती रात शादी समारोह में डी जे दौरान कुछ लोगों द्वारा लडकियों से छेड़छाड़ करने पर हुए झगड़े में शादी वाले घर में आए माँ,बेटे को गोली मार कर गंभीर जख्मी कर दिया।दोनों को बुरी तरह से जख्मी हालत में सिविल अस्पताल दसूहा में भर्ती कराया गया।
Read MoreCategory: HINDI
पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष की कार दुर्घटनाग्रस्त,मनीश गुलाटी सहित दो परिवारिक सदस्य जख्मी
चंडीगढ़ / होशियारपुर 24 अक्टूबर(चौधरी) : पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी की कार आज जंडियाला गुरु के पास मल्लांवाला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा उस समय हुआ जब एक गाय वाहन के सामने आ गई।
Read Moreरोटरी क्लबों ने पोलियो जागरूकता हेतू निकाली साइकिल रैली
होशियारपुर 24 अक्टूबर (चौधरी ) : विश्व पोलियो दिवस हर वर्ष 24 अक्तूबर को जोनास सॉल्क के जन्मदिवस के उपलक्षय में मनाया जाता है जोकि अमेरिकी बॉयोलाजिस्ट थे और रोटरी इंटरनैशनल और अन्य पोलिया के लिए वैश्विनक स्तर पर दृढ़ संकल्प थे।
Read More18 करोड़ रुपए की लागत से 62 विकास कार्य होंगे मुकम्मल: सुंदर शाम अरोड़ा
होशियारपुर, 24 अक्टूबर(चौधरी) : पंजाब के उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने आज यहां शहरी वातावरण सुधार प्रोग्राम के दूसरे पढ़ाव की रस्मी शुरुआत करते हुए कहा कि इस प्रोग्राम के अंतर्गत होशियारपुर शहर में 18 करोड़ रुपए की लागत से अलग-अलग विकास कार्य करवाए जाएंगे।
Read Moreजिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो में लगे प्लेसमेंट कैंप में 43 प्रार्थियों ने लिया भाग,32 का मौके पर ही हुआ चयन
होशियारपुर, 24 अक्टूबर(चौधरी) : पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार मिशन के अंतर्गत व जिला प्रशासन के सहयोग से पढ़े लिखे बेरोजगार नौजवानों को रोजगार मुहैया करवाने के उद्देश्य से जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो में प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया गया।
Read Moreफोटोग्राफी करने पंहुची सरकारी टीम फिर लौटी बेरंग
संवाद सहयोगी जुगियाल पठानकोट (केके हैप्पी) : रावी नदी के किनारे लोगों द्वारा अपनी निजि भूमि पर बनाए हुए स्ट्रकचरों व शैडों को चैक करने व वीडियोग्राफी फोटोग्राफी करने गई बैराज बांध प्रशासन की टीम को वहां पर निजी मालिकों का विरोध सहना पड़ा तथा उक्त बैराज बांध प्रशासन व तहसील प्रशासन को बिना कोई कार्रवाई किए वापस लौटना पड़ा। हालांकि इस टीम के साथ पंजाब सरकार की और से बनाई हुई 11 सदस्यीय टीम के सचिव एसई ऐडमन जेपी सिंह ने स्ट्रकचर मालिकों को पूरी स्थिति की जानकारी लेने के लिए कहा पर वहां पर जमा हुए लोगों ने इसका कड़ा विरोध किया तथा भूमि अधिग्रहण नियमों के तहत लीगल नोटिस जारी करने की मांग की।
Read Moreशाहपुरकंडी टाउन शिप मे हो रहे कार्य की कर्मचारियों ने की सराहना
जुगियाल (पठानकोट) 23 अक्टूबर (के.के. हैप्पी) :पिछले कई समय से फंडों की भारी कमी के चलते हुये रणजीत सागर बांध परियोजना की कालौनी मे रहने वाले कर्मचारी क्वाटरों, सड़कों तथा सीवरेज की रिपेयर और पूर्ण रूप मे सफाई ना होने के कारण भारी समस्या से जूझ रहे थे
Read MoreBREAKING..पुरानी रंजिश के चलते सब्जी मंडी आढ़त यूनियन के दो गुटों में हुए झगड़े में मौजूदा अध्यक्ष तथा साथी जख्मी! पूर्व अध्यक्ष तथा उसके साथियों द्धारा किए गए फायर! दसूहा हाईवे प्लाजा के बाहर हुआ गुंडागर्दी का नंगा नाच !
दसूहा 23 अक्टूबर (चौधरी) : सब्जी मंडी आढ़ती यूनियन के अध्यक्ष चुनाव को लेकर हुई पुरानी रंजिश के चलते आज हाईवे प्लाजा के बाहर दोनों गुटों के हुए झगड़े में मौजूदा अध्यक्ष तथा साथी जख्मी हुए हैं !गुंडागर्दी के इस नंगे नाच के दौरान पूर्व अध्यक्ष ने दूसरे पक्ष पर छः सात गोलियां चलाने तथा उनके साथियों के पास तीन रिवाल्वर होने का भी आरोप लगाया है !मौजूदा अध्यक्ष हरजीत सिंह उर्फ विक्की पुत्र प्यारा सिंह ने बताया कि आढ़ती यूनियन के पुराने झगड़े को निपटाने के लिए गणमान्य व्यक्तियों ने एक बैठक हाईवे प्लाजा पर आयोजित की थी !
Read Moreभारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से कॉलेज आउटरीच टीम का हुआ गठन,लड़कों में सौरव शर्मा बिल्ला बने प्रधान
गढदीवाला में दशहरा के उपलक्ष्य में भगवान श्री राम विवाह की बारात धूमधाम से निकाली
गढ़दीवाला 22 अक्टूबर (चौधरी / योगेश गुप्ता) : रामलीला कमेटी गढ़दीवाला की तरफ से दशहरे के उपलक्ष्य में आज भगवान श्री राम विवाह बारात धूमधाम से निकाली गईं। सबसे पहले श्री देवी मंदिर में श्री राम जी के सुरमा डालने की रस्म अदा की गई।इस उपरांत राम जी की बारात बैंड बाजों के साथ बड़ी धूमधाम से मंदिर से आरम्भ होती हुई मेन बाजार,मेन रोड व शहर की सभी बाजारों,मोहल्लों से गुजरते हुई रामलीला मैदान पर जाकर समाप्त हुई।
Read Moreपत्नी को दहेज के लिए तंग परेशान करने के आरोप में पति व सास पर मामला दर्ज
दसूहा 22 अक्टूबर (चौधरी) : स्थानीय पुलिस ने पत्नी को दाज दहेज के लिए तंग परेशान करने पर पति व सास पर मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयानों में हरप्रीत कौर (34) पुत्री मदन मोहन निवासी दसूहा थाना दसूहा ने कहा कि मेरी शादी 04 मार्च 2017 को परमजीत सिंह पुत्र तरसेम सिंह निवासी कैंथा मुहल्ला दसूहा जिला होशियारपुर के साथ हुई थी ।शादी के बाद उसका पति परमजीत सिंह व सास कमलजीत कौर पत्नी तरसेम सिंह उसे ओर दाज दहेज लाने के लिए तंग परेशान करते थे। जिस पर हुक्म नंबर 2475 पी सी 16 अक्तूबर 2020 को सहित इंक्वायरी अमरीक सिंह तथा सास कमलजीत कौर पर धारा 406,498 ए भ/द अधीन मामला दर्ज किया है।
Read Moreघरेलू क्लेश के चलते पत्नी का गला काट कत्ल करने के आरोप में पति पर मामला दर्ज व गिरफ्तार
दसूहा 22 अक्टूबर (चौधरी) : दसूहा पुलिस ने पत्नी का गला काट कर उसे मौत के घाट उतारने के आरोप में पति पर मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयानों में हरदीप सिंह (23) पुत्र रजिंदर सिंह निवासी दोलोवाल थाना दसूहा को कहा कि मेरी माता कांता देवी (55)को उसके पिता रजिंदर सिंह पुत्र हंस राज निवासी दोलोवाल जिला होशियारपुर द्वारा बुधवार करीब 4.30 बजे शाम घरेलू क्लेश होने के कारण घर में गला काट कत्ल करके मौके पर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी राजिंदर सिंह पर धारा 302 भ/द अधीन मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है
Read Moreपत्नी को दहेज के लिए तंग परेशान करने के आरोप में पति पर मामला दर्ज
दसूहा 22 अक्टूबर (चौधरी) :स्थानीय पुलिस ने दाज दहेज के लिए तंग परेशान करने पर एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया है।जानकारी के अनुसार गुरप्रीत कौर(33)पुत्री कुलविंदर सिंह निवासी गंबोवाल थाना दसूहा ने पुलिस को बताया कि मेरी शादी 30 जून 2018 को अमरीक सिंह पुत्र पाल सिंह निवासी शेरगढ़ होशियारपुर के साथ हुई थी।शादी के बाद उसका पति उस को ओर दहेज लाने के लिए तंग परेशान करता था। जिस पर हुक्म नंबर 2474 पी सी 16अक्तूबर 2020 को सहित इंक्वायरी अमरीक सिंह पर धारा 406,498 ए भ/द अधीन मामला दर्ज किया है।
Read Moreपुलिस यादगार दिवस मौके-गांव कितना में डीआईजी हरजिंदर सिंह ने शहीद सरवन दास को दी श्रद्धांजलि
गढ़शंकर, 21 अक्तूबर(अशवनी शर्मा) : शहीद के भतीजे श्री अमरजीत सिंह व परिवार के नेतृत्व में पुलिस यादगार दिवस मौके शहीद सरवन दास के पैतृक गांव कितना में आयोजित समागम में मुख्यातिथि के रूप में सीआरपीएफ ग्रुप सैंटर सरायखास जालंधर से डी.आई.जी. श्री हरजिंदर सिंह ने शिरकत की और शहीद के स्मारक पर फूल मालाएं अर्पित कर शहीद सरवन दास को श्रद्धांजलि भेंट की
Read Moreनगर कौंसिल सुजानपुर की ओर से नई बनाई जाने वाली चिल्ड्रन पार्क में चलाया सफाई अभियान
सुजानपुर 20 अक्टूबर(राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : नगर कौंसिल सुजानपुर की ओर से बिजली ग्राउंड में बनने वाले चिल्ड्रन पार्क की सफाई के लिए अभियान चलाया गया इस मौके पर जिओ जी टीम के जिला इंचार्ज ब्रिगेडियर पहलाद सिंह विशेष रूप से उपस्थित हुए ध्यान नगर कौंसिल की ओर से करवाए जा रहे कार्य का निरीक्षण किया
Read Moreपंजाब विधानसभा में किसानों के हक में तीन बिल पास करने की खुशी में किसानों ने बांटे लड्डू
सुजानपुर 20 अक्टूबर(राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : केंद्र सरकार की ओर से पास किए गए कृषि सुधार कानून के विरोध में पंजाब विधानसभा में आज किसानों के हक में तीन बिल पेश किए गए तथा उनको पास करवाया गया इन बिलों के पास होने की खुशी में विभिन्न अनाज मंडियों मेंजाकर किसानों तथा मजदूरों का मुंह मीठा करवाया लड्डू बांटे गए।
Read Moreदोषी पकडने तक नहीं होगा मृतका सतबिन्द्र कौर ऊर्फ(सुमन) का अंतिम संस्कार : परिजन
होशियारपुर 20अक्टूबर (चौधरी) : आज बजबाडा भट्ठा से सुरसुराल पक्ष द्वारा दो दिन पहले गलाघोंट कर मारकर फांसी पर लटका कर मारी गई सतबिन्द्र कौर ऊर्फ ( सुमन ) के कातिलों को पुलिस द्वारा ना पकडने से गुस्साए परिजनो और शिवसेनिको के साथ आज फगवाड़ा चौंक पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई पुलिस के आने पर माहौल और गर्मा गया व गुस्साए परिजनों ने जाम लगाकर दहेज के लोभियों को गिरफतार करो पुलिस प्रशासन मूर्दाबाद के नारे जगाए गए ।
Read Moreबटाला भाजपा को मिला बल,शिवम महाजन सैकड़ों साथियों समेत भाजपा में शामिल
बटाला (संजीव नैयर/ अविनाश शर्मा ) आज बीजेपी कार्यालय में युवा मोर्चा जिला प्रधान पारस बम्बा की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें पारस बम्बा के प्रयासों और भाजपा की नीतियों से प्रभावित हो कर शिवम महाजन और उनके सैंकड़ो साथी भाजपा में शामिल हुए ।मीटिंग में विशेष रुप से जिला अध्यक्ष राकेश भाटिया और शहरी मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा ने शिरकत की ।
Read Moreलव कुश दशहरा कमेटी का हुआ गठन
बटाला( अविनाश शर्मा /संजीव नैयर) प्रभु श्री राम जी की कृपा से आज हिमालय कला मंच (रजि) के अंतरगत सभी की सहमति से लव कुश दशहरा कमेटी का गठन किया गया कमेटी का कार्य इस बार धुमधाम से दशहरा चंचल भवन नजदीक हाथी गेट मे मनाने का निर्णय लिया गया आने वाले समय मे दशहरा कमेटी धार्मिक कार्यो मे बड़ चढ़ कर अपना योगदान देगी आज कमेटी मे श्री अनीश अग्रवाल को चेयरमैन, श्री शक्ति महाजन, श्री अनिल भट्टी को वाईस चेयरमैन, श्री अजय कुमार को प्रधान, श्रीमती बीरो, श्रीमती गीता शर्मा को जनरल सेक्टट्री, श्री वरिंदर श्री अनिल,श्री विशाल, श्री ओम प्रकाश, श्री राहुल अरोरा, को वाईस प्रधान, श्री राहुल,श्री विक्की को जॉइंट सेक्टट्री, श्रीमती अनु, श्रीमती ऋतु को सेक्टट्री नियुक्त किया गया।
Read Moreलाकडाऊन दौरान कोई भी स्कूल ट्रांसर्पोट चार्ज नहीं ले सकता,टयूशन फीस भी तब वसूल सकता अगर नियमित आनलाईन शिक्षा दी जा रही : एडवोकेट अबरोल
गढ़शंकर (अश्वनी शर्मा) : स्कूल सिर्फ टयूशन फीस ही वसूल सकते है अगर अनालाईन शिक्षा नियमित लाकडाऊन दौरान दी गई होगी। यह निर्देश माननीय उच्च न्यायलय के डब्ल बैच ने दिए है। हुए कहा कि कोई भी स्कूल ट्रांसर्पोट चार्ज नहीं ले सकता। यह जानकारी देते हुए सनातन रक्षा दल के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एडवोकेट संजीव अबरोल ने देते हुए कहा कि अगर फिर भी कोई स्कूल बिना नियमित कक्षाएं लगाए टयूशन फीस वसूल रहा है या ट्रांसपोरटेशन चार्ज वसूल रहा है तो बिधार्थियों के अभिभावक हमसे संपर्क कर सकता है और हम पूरा मामला माननीय उच्च न्यालय के संज्ञान में लाएगें। उन्होंने कहा कि जो स्कूल सीबीएसई से मान्यता प्राप्त है वह सीबीएसई के नियमों के मुताविक वार्षिक आठ फीसदी से ज्यादा टयूशन फीस नहीं बढ़ा सकते। इसलिए विधार्थियों के माता पिता को अपने अधिकारों प्रति जागरूक होना चाहिए ताकि उनकी लूट ना हो सके। अगर ऐसा होता है तो आप सभी अपने ज़िले के डिप्टी कमिश्नर को इसके लिए ज्ञापन सौंपें।
5 लाख की लागत से बने रास्ते का किया सांसद बाजवा ने शुभारंभ
जुगियाल पठानकोट 18 अक्टूबर (केके हैप्पी) : रविवार को हलका सुजानपुर के गांव उच्चा थड़ा फंगोह मे एक कार्यक्रम सरपंच सुशमा पटियाल की अध्यक्षता मे करवाया गया जिस मे काग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व लोक सभा सदस्य और मौजूदा राच्य सभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा बतौर मुख्य मेहमान और कांग्रेस के प्रदेश सचिव और हलका सुजानपुर के हलका इंर्चाज अमित सिंह मंटू,वरिष्ठ नेता रणजीत पटियाल,विधायक जोगिंद्र पाल,पूर्व विधायक अशोक शर्मा, जंग बहादूर वेदी विशेष अतिथि के रूप मे उपस्थित हुये।
Read Moreश्री राम लीला कमेटी गढ़दीवाला द्वारा दशहरा पर्व पर अदा की झंडा रस्म
गढ़दीवाला 18 अक्टूबर : (चौधरी ) : श्री राम लीला कमेटी गढ़दीवाला द्वार दशहरा पर्व पर होने वाली पहले नवरात्रे पर अदा की जाने वाली झंडा रस्म आज अदा की गई। यह झंडा रस्म श्री देवी मंदिर से आरंभ होती हुई में बाजार,मेन रोड से होती हुई श्री रामलीला ग्राउंड पर जाकर समाप्त हुई । इस मौके जानकारी देते हुए पार्षद अनिल गुप्ता ने बताया कि इस बार कोरोना महामारी के चलते दशहरे पर्व की रस्में सादे ढंग से ही अदा की जाएगी।इस मौके पर कमेटी मुख्य पार्षद अनिल गुप्ता राजू,राहुल,विवेक गुप्ता,दिनेश कुमरा,ध्रुव सेठ,कृष सेठ, शुभम सहोता,अमन चग्गर,योगेश गुप्ता,शैंकी कल्याण आदि उपस्थित थे ।
स्मार्ट विलेज स्कीम के तहत दूसरे चरण के कार्य की शुरुआत के लिए कार्यक्रम आयोजित
सुजानपुर 17 अक्टूबर (राजिंदर सिंह राजन /अविनाश ) : स्मार्ट विलेज स्कीम के तहत सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में करवाए जाने वाले विकास कार्यों के उद्घाटन के लिए आज ऑनलाइन कार्यक्रम करवाएंगे पंजाब कांग्रेस के पूर्व सचिव तथा हल्का इंचार्ज ठाकुर अमित सिंह मंटू ने आज गांव बढ़ोइ निचली,करोली,बधानी में आयोजित कार्यक्रमों मेंशिरकत की इस मौके पर हलका इंचार्ज ठाकुर अमित सिंह मंटू ने कहा किआज मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से ऑनलाइन इन करवाए जाने वाले विकास कार्यों का शुभारंभ किया गया है उन्होंने कहा कि सुजानपुर में धार ब्लाक के लिए 19 करोड़ 88 लाख रुपए की राशि से विभिन्न गांव में विकास कार्य करवाए जाएंगे।
Read Moreकैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल दसूहा की होनहार छात्रा अंजलि पनगोत्रा ने एनईईटी 2020 की परीक्षा में 635 अंक ले कर किया दसूहा का नाम रोशन
दसूहा,17 अक्टूबर(चौधरी ): राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान दर्ज करवाने वाले कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल दसूहा के विद्यार्थियों ने हमेशा की तरह एक बार फिर उच्च स्तरीय परीक्षा में बढिय़ा अंकों से सफलता प्राप्त करके क्षेत्र और स्कूल को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया है। उनकी ऐसी उपलब्धियों से सभी विद्यार्थियों को परिश्रम करने और सफ़लता प्राप्त करने की प्रेरणा मिलती है। प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में विद्यार्थी एनईईटी की परीक्षा देते हैं। इस वर्ष भी 15.97 लाख विद्यार्थियों ने ये परीक्षा दी थी।
Read Moreकृषि सुधार कानून के विरोध में रिलायंस पंप सुजानपुर में किसानों ने फूंका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला
सुजानपुर 17 अक्टूबर(राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : कृषि सुधार कानून के विरोध में किसानों की ओर से दिया जाने वाला धरना लगातार जारी है आज किसान संयुक्त फ्रंट की ओर से आज सुजानपुर में रिलायंस के पेट्रोल पंप के बाहर कृषि सुधार कानून के विरोध में किसान संयुक्त फ्रंट के बलवंत सिंह घो, किसान सभा के मीत सिंह, रंजीत सिंह की अध्यक्षता में रोष धरना दिया गया तथा केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की तथा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया इस मौके पर बलदेव राज बलवंत सिंह, रणजीत सिंह ने कहा की देश की नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार की ओर से जो किसान विरोधी कानून पास किए गए हैं।
Read Moreउच्च योग्यता प्राप्त लाइब्रेरी स्टाफ और एस एल ए के प्रतिनिधि मंडल ने अपनी पदोन्नति को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को दिया मांग पत्र
बटाला/ गुरदासपुर (संंजीव नैयर /अविनाश ) : सरकारी स्कूलों में कार्य कर रहे नॉन टीचिंग कर्मचारियों जिसमें लाइब्रेरियन,लाइब्रेरी रीस्टोरर और एस एल ए आते हैं के प्रतिनिधिमंडल ने जिला गुरदासपुर के कन्वीनर संदीप सलहोत्रा की अध्यक्षता में अपनी पदोन्नति को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी गुरदासपुर सरदार हरदीप सिंह जी को ज्ञापन दिया ।
Read MoreBREAKING..दसूहा में दिन-दहाड़े बडी वारदात,लुटेरे बुजुर्ग दम्पति से दो तोले सोने की चेन व उनकी स्कूटरी छीनकर फरार
दसूहा 16 अक्तूबर (चौधरी ) : आज दसूहा में दिन-दहाड़े दो नौजवान लुटेरों ने बैंक से लौट रहे बुजुर्ग दम्पति को दातर दिखाकर एक बडी वारदात को अंजाम दिया है। शहर के हाजीपुर चौक में पुलिस के कर्मचारी हमेशा चालान काटने में मशरूफ रहते हैं।उधर लुटेरे दिन दहाड़े बडी वारदातों को अंजाम दिए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार युवराज मोहन धीर(70) पुत्र गंगाधर धीर तथा अनीता धीर(60) पत्नी युवराज मोहन धीर निवासी धीर मुहल्ला डेढ़ बजे के करीब बैंक से अपनी टी वी एस स्कूटरी नंबर जे एच 10 टी 5264 पर घर लौट रहे थे।उन्होंने बतया कि जब हम मुहल्ला शेखां पहुचें तो दो मोटरसाइकिल सवार नौजवान सामने खडे थे।
Read Moreभर्ती के नाम पर लाखों की ठगी करने के आरोप, चार व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला
सुजानपुर 16 अक्टूबर(राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : सुजानपुर पुलिस की ओर से भर्ती के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में चार व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है इससे संबंधी जानकारी देते हुए सुजानपुर के थाना प्रभारी अवतार सिंह तथा जांच अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता जोगिंदर सिंह निवासी फिरोजपुर कला ने शिकायत दी थी कि उसे उक्त लोगों ने मेरे बेटे को संजीव कुमार को रेलवे में भर्ती करवाने के नाम पर लगभग ₹700000 की राशि दी थी लेकिन उसे भर्ती नहीं कराया जब उसने पैसे मांगने शुरू किए तो इन्होंने आनाकानी करनी शुरू कर दी।
Read Moreजज साहब ने की ग्रामीणों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग वार्ता
सुजानपुर 16 अक्टूबर(राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी पठानकोट के चेयरमैन डिस्टिक एंड सेशन जज कंवलजीत सिंह बाजवा की अध्यक्षता में जिले के सरपंचों पंचों तथा गणमान्य लोगों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए अथॉरिटी के सचिव सिविल जज जितेंद्र पाल सिंह ने बताया कि पंजाब लीगल सर्विस अथॉरिटी के निर्देशानुसार इस लॉकडाउन के मद्देनजर सभी जरूरतमंदों को इंसाफ मिल सके ।उसके तहत गांव के सरपंचों,पंचों तथा गणमान्य व्यक्तियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस द्वारा बैठकें की जा रही है ताकि ग्रामीणों में जो लोग कानूनी सहायता चाहते हैं। उन्हें मुफ्त कानूनी सहायता मिल सके।
Read Moreविश्व हैंडवाशिंग डे के उपलक्ष में जागरूकता सेमिनार का आयोजन
सुजानपुर 16 अक्टूबर (राजिंद सिंह राजन/अविनाश) : रवाटर सप्लाई एंड सैनिटेशन विभाग की ओर से ग्लोबल हैंडवाशिंग डे के उपलक्ष में गांव ताजपुर में कार्यक्रम का आयोजन सरपंच बोधराज की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें वॉटर सप्लाई एंड सेनिटेशन विभाग के जिला कोऑर्डिनेटर मनिंदर कौर ,ब्लॉक कोऑर्डिनेटर भूपिंदर सिंह तथा मास्टर मोटीवेटर प्रेमलता उपस्थित हुए इस मौके पर गांव के लोगों तथा खासकर बच्चों को सही ढंग से हाथ धोने की तकनीक तथा हाथों के धोने के महत्व के बारे में बताया गया।
Read More