सीनियर सिटीजनस वेल्फेयर एसोसिएशन दसूहा की तरफ से शिकायत निवारण कमेटी में प्रतिनिधता और बुढ़ापा पेंशन 2500 रुपए करने की मांग : चौ कुमार सैनी

सीनियर सिटीजनस वेल्फेयर एसोसिएशन दसूहा की तरफ से शिकायत निवारण कमेटी में प्रतिनिधता और बुढ़ापा पेंशन 2500 रुपए करने की मांग : चौ कुमार सैनी

दसूहा 17 जुलाई (चौधरी) : सीनियर सिटीजनस वेल्फेयर एसोसिएशन दसूहा की कार्यकरणी कमेटी की विशेष मीटिंग डडिआल गांव में हुई। मीटिंग में सदस्यों ने कुछ सुझाव दिए, जैसे कि पंजाब सरकार की तरफ से दी जा रही बुढ़ापा पेंशन की राशी बढ़ा कर 2500 रुपए प्रति माह करने संबंधी, कुछ सदस्यों ने सीनियर सिटीजनस को सरकार की तरफ से बसों में मुफ्त सफर करने का लाभ देने संबंधी और डिप्टी कमिशनर होशियारपुर की तरफ से सीनियर सिटीजनस को जिला शिकायत निवारण कमेटी में प्रतिनिधता देने संबंधी सुझावों का स्वागत किया।

एस.डी.एम. दसूहा को इसी नियमों के अधीन सब-डिविजन शिकायत निवारण कमेटी में सीनियर सिटीजनस को प्रतिनिधता देने संबंधी। यह सभी सुझाव कमेटी की तरफ से पास करते हुए पंजाब सरकार और एस.डी.एम. दसूहा को भेजने का फैसला किया गया। इस अवसर पर कुमार सैनी (जनरल सचिव ),इकबाल सिंह धामी (सचिव )कार्यकरणी सदस्य रिटा. प्रिंसीपल सतीश कलीया,कामरेड महिंद्र सिंह, मास्टर रमेश शर्मा,जगजीत सिंह बलगन और मदन मोहन आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply