ब्रेकिंग : माड़र्न हस्पताल में दाखिल रही चरणजीत कौर की मौत पर भड़की शिव सेना, घटना की जांच किसी उच्चस्तरीय ऐजेंसी से करवाने की मांग

सेहत मंत्रीं से अपील कि चरणजीत कौर के ईलाज के बहाने पैसा ऐठने व ईलाज में लापरवाही की घटना की जांच किसी उच्चस्तरीय ऐजेंसी से करवाएं : रणजीत राणा

होशिआरपुर : आज शिवसेना बालठाकरे के प्रदेश उप्पाध्यक्ष रणजीत राणा ने कमेटी बजार जिला कार्यालय से जारी प्रैस विज्ञप्ति में कहा कि माड़र्न हस्पताल में ड़ायलसिज़ करवाने गई चरणजीत कौर की बिगड़ी हालत के बावजूद भी माड़र्न हस्पताल के एम ड़ी ने लड़की के परिवार को मजबूर करके शिफ्ट करने को मजबूर किया परन्तू उस हस्पताल ने गम्भीर हालत को देखते हुए उसे वहां से पी जी आई को रवाना कर दिया। इस भाग दौड़ से चरणजीत कौर का रास्ते में ही निधन हो गया


इस अवसर पर रणजीत राणा , शशी ड़ोगरा जावेद खान ने कहा कि माड़र्न हस्पताल के एम ड़ी ड़ा अनूप द्वारा ईलाज में लापरवाही बरतने से मरीज के परिवार से ठीक करने के बहाने सारा पैसा भी निकलवा लिया। मरीज की हालत और ईलाज में कोताही की सूचना प्रशासन को भी समय रहते दे दी गई थी फिर भी मरीज का  निधन हो गया जिसकी शिवसेना कड़े शब्दो में निंदा करती है.

Advertisements

शिवसेना की पंजाब सेहत मंत्रीं से प्राईवेट हस्पतालों की ईलाज के नाम पर लूट खसूट बंद करने के ऊपाय शीघ्र करें

शिवसेना की पंजाब सेहत मंत्रीं से मांग करती है कि शहर में बढते हुए प्राईवेट हस्पतालों की ईलाज के नाम पर लूट खसूट बंद करने के ऊपाय शीघ्र करें इन हस्पतालों के पास ईलाज की स्पैशलिस्टी के मरीज को ही दाखिल करने के बन्दोबस्त करने के आदेश जारी किए जाएं .

Advertisements

इस घटना का संज्ञान लेते हुए फौरन मरीजा का लापरवाही से ईलाज करने से लेकर मौत तक की घटना की जांच उच्चस्तरीय ऐजेंसी से करवा कर इन हस्पतालों की लूट के गोरखधंधों का पर्दाफाश किया जा सके ताकि लोग लूटने से और लोगों की कीमती जान बचाई जा सके । इस अवसर संगठन के दीपक सेठी,ओमप्रकाश, समस्त पदाधिकारी उपस्थित हुए.

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply